Rapido App क्या है ? Ride कैसे बुक करें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्टरनेट का जमाने में हर चीज डिजिटल होती जा रही है आज लोग मोबाइल के माध्यम से कहीं पर जाने के लिए अपनी राइड बुक कर सकते हैं.

इंडिया में Ola और Uber दो कंपनियां राइडशेयरिंग की सर्विस देती है जिसमे हम अपनी राइड को बुक कर लेते हैं और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हो.

राइडशेयरिंग सर्विसेज में Ola और Uber काफी टाइम से इंडिया में सर्विसेज दे रही है लेकिन कुछ समय से एक नई कंपनी “Rapido” बाइक रीडिंग सर्विसिंग के लिए काफी तेज़ी से पोपुलर हो रही है.

इस पोस्ट में हम Rapido के बारे में ही बात करने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं की Rapido क्या है ? Ride कैसे बुक करें ?

Rapido क्या है ?

Rapido इंडिया की पहली बाइक – टैक्सी सर्विस कंपनी है. यह कंपनी बाइक पर राइडिंग की सुविधा देती है. Rapido की bike Ride को बुक करके अपने गंतव्य स्थान पहुँच सकते हैं.

यह कंपनी बाइक के साथ ऑटो राइड की भी सुविधा देती है. कंपनी अपनी सर्विसेज 150 से ज्यादा शहरों में दे रही है. गूगल प्ले स्टोर पर इस एप के 10 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हो चुके हैं और रेटिंग 4.6 है.

रेपिडो की बाइक राइड से सबसे बड़ा फायदा यह है की यह जाम में नही फंसती है और अगर कहीं जाम लगा हो तो उससे जल्दी से निकल जाती है.

रेपिडो से बाइक राइड बुक करने पर यह आपको उसी जगह से पिक करते हैं और उस जगह छोड़ते हैं जहाँ तक आपने अपनी राइड बुक की है.

रेपिडो की खास बात यह है की इसमें Cash Payment करने का भी दिया है तो आप कैश पेमेंट भी कर सकते हो.

Rapido App Download कैसे करें ?

Rapido App Download करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा.

2. इसके बाद Rapido App के नीचे Install Button पर क्लिक करें

इंस्टाल बटन पर क्लिक करने के बाद Rapido App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा. इस तरह से Rapido App को डाउनलोड कर सकते हो.

Rapido App से राइड कैसे बुक करें ?

Rapido से राइड बुक करना काफी आसान है. जब आप Rapido App डाउनलोड करके उसमे अपना अकाउंट बना लेते हो तो आसानी से अपनी राइड बुक कर सकते हो

1. Rapido App ओपन करें

2. अपनी लोकेशन चालू करें

3. पिकअप लोकेशन मे अपनी लोकेशन चुने

4. Enter Destination में उस जगह को चुने जहाँ आपको जाना है

5. Choose payment Method पर क्लिक करके Payment कर दें

6. Book Bike पर क्लिक करते ही आपकी Bike Book हो जाएगी.

Rapido Riding Charges कितना है ?

Rapido Riding Charges अलग अलग सिटी में अलग हो सकता है. जहाँ मै रहता हूँ यानि कानपुर में यहाँ पर बाइक के लिए 5 किलोमटर के अन्दर राइड बुक करने पर 6.3 Rs/Km के हिसाब से चार्ज लिया जायेगा

5 KM से ज्यादा दूरी के लिए 8.4 Rs/KM चार्ज लिया जायेगा इसके साथ ही .525/ Min टाइम चार्ज भी लिया जायेगा.

ऑटो के लिए 1.5 KM दूरी के लिए 25 रूपए चार्ज रहेगा और 1.5 KM से ज्यादा दूरी के लिए 13 रूपए /KM के हिसाब से चार्ज किया जायेगा. नाईट चार्जेज 1.5गुना बढ़ जायेंगे. वेटिंग charges 3 मिनट के बाद 1.5रूपए /मिनट के हिसाब से चार्ज किये जायेंगे.

Rapido App Payment Option

Rapido में Payment करने के लिए Paytm, Amazon Pay, UPI जैसे विकल्प दिए हैं. इसके साथ ही इसमें Lazy Pay, Simpl Pay at Drop जैसे Pay Later के भी विकल्प दिए हैं.

इसके अलावा Rapido में Cash Payment का भी विकल्प दिया है तो आप कैश भी पेमेंट कर सकते हो.

Ola Vs Raido कौन है बेस्ट ?

इंडिया में Ola और Uber कंपनियां कार और टैक्सी राइड की सुविधा देती आ रही है लेकिन इनमे दिक्कत यह थी की अगर रोड में जाम लगा हो तो आप उसी जाम में फंस जाते हो.

Rapido बाइक टैक्सी की मदद से किसी जाम से निकलना काफी आसान हो जाता है इसके साथ ही रपिड़ो बाइक क्विक सर्विसेज देती है जिससे आप अपने गंतव्य स्थान तक जल्दी पहुँच जाते हो.

निष्कर्ष – Rapido बाइक टैक्सी की मदद से अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुँच सकते हो. इसको इश्तेमाल करना भी काफी आसान है.

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Rapido kya hai ? Rapido में राइड कैसे बुक करें ? Rapido के बारे में किसी भी सवाल के लिए कमेंट करके पूछ सकते हो.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.