PUBG Mobile Lite OP, TPP, GG, FPP, AFk, AFM, Prone का क्या मतलब है?

PUBG Mobile या फिर PUBG Mobile Lite गेम में आपने लोगों को कुछ वर्ड बोलते सुना होगा जो की इस तरह है – OP, TPP, GG, FPP, AFk, AFM, Prone इत्यादि

इस पोस्ट में मै यही बताऊंगा की PUBG Mobile या फिर PUBG Mobile Lite में OP, TPP, GG, FPP, AFk, AFM, Prone का क्या मतलब है?और इनका कहाँ यूज़ करते हैं.

OP Full Form in PUBG in Hindi

OP का फुल फॉर्म Overpowered होता है यह तब यूज़ किया जाता है जब PUBG गेम मे कोई खिलाडी दुश्मन खिलाडी को आसानी से मार देता है.

हालाँकि अब इसका प्रयोग वीडियो में कई और तरीके से भी होने लगा है जैसे अगर PUBG वीडियो अच्चा है या फिर PUBG की कोई ट्रिक अच्छी है तो लोग OP भाई बोल देते हैं.

TPP Full Form क्या है और TPP कैसे लें ?

TPP का Full Form Third-person perspective होता है. गेम में TPP और FPP दो मोड होते हैं TPP मोड में खिलाडी का पूरा बॉडी दिखाई देता है गेम में जबकि FPP मोड में खिलाडी के हाथ ही दिखाई देते हैं.

TPP कैसे लें? गेम में कई प्लेयर के मुह से सुनने को मिलता होगा TPP लो जब कोई खिलाडी यह बोलता है तो इसका मतलब होता है की किसी कवर के पीछे से मारो

मतलब अपने दुश्मन को देख लिया है और आप किसी चीज के पीछे पोजीशन ले लेते हो तो जब कोई TPP लो बोले तो आपको किसी कवर के पीछे जाकर पोजीशन लेनी है और सही मौका देखते ही दुश्मन पर अटैक कर देना है.

What does GG Mean in pubg ?

गेम को जीतने के बाद कई खिलाडी gg बोलते हैं इसका Full Good Game होता है. यह Word गेम जीतने के बाद अपने साथिओं का आभार व्यक्त करने के लिए कह सकते हैं.

What does FPP mean in pubg

FPP का full form ‘first-person perspective’ होता है. गेम में यह एक मोड होता है जिसमे खिलाडी के सिर्फ दो हाथ ही दिखते हैं पूरा शरीर नही.

AFK का क्या मतलब है?

AFK का फुल फॉर्म Away From Keyboard है इसका यूज़ तब किया जाता है जब ख़िलाड़ी अपने डिवाइस से दूर चला जाता है. PUBG के सन्दर्भ में गेम डिवाइस से दूर है बोल सकते हैं.

HP का क्या मतलब है?

गेम में आपने कई स्ट्रीमर के मुह से यह सुना होगा की मै 1 HP हो गया था या फिर 1 HP हूँ. यहाँ HP का मतलब Health Point है. जब दुशमन से आपकी लड़ाई हो रही और आपकी हेल्थ सिर्फ 1 पॉइंट बचे तो उसको 1 HP बल सकते हैं

BRB का क्या मतलब है?

PUBG में BRB का फुल फॉर्म Be Right Back है यह तब यूज़ किया जाता है जब गेम के दौरान किसी वजह से Offline हो जाये लेकिन वो जल्द ही वापिस आने वाला हो तो यहाँ पर BRB का यूज़ कर सकते हैं.

Prone का क्या मतलब है?

Prone का मतलब होता है लेट जाना या पेट के बल लेट जाना. गेम में इसका बटन दिया होता है जिसको दबाने पर आप Prone हो जाते हैं या फिर पेट के बल लेट जाते हो.

YT का क्या मतलब है? (yt meaning in pubg)

YT का फुल फॉर्म ‘You There’ होता है इसका यूज़ तब किया किया जाता है जब आपके लगे की खिलाडी गेम में है भी या नही

AFM क्या क्या मतलब है? (AFM meaning in pubg)

AFM का फुल फॉर्म Away From Mobile है इसका यूज़ तब किया जाता है जब खिलाडी मोबाइल से दूर हो तब AFM बोल सकते हैं.

Pubg में Noob का क्या मतलब है?

Noob का मतलब होता है अनाड़ी. इसका प्रयोग Pubg में उन प्लेयर पर किया जाता है जो की नये होते हैं या फिर अच्छा नही खेल पाते हैं.

निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ PUBG Mobile Lite में OP, TPP, GG, FPP, AFk, AFM, Prone का क्या मतलब है?और इनका कहाँ यूज़ करते हैं? सारी चीजें समझ में आ गयी होगी

ये भी पढ़ें –

Leave a Comment