pubg mobile lite tricks in hindi : पब्जी मोबाइल लाइट इंडिया में बैन हो चूका है लेकिन अभी भी लोगों में इस गेम की दीवानगी कम नही हुई है। लोगों की यही खवाइश होती है की वो PUBG Lite ज्यादा से ज्यादा किल कर सके।
अगर आप भी पब्जी लाइट में प्रो प्लेयर बनना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा दुश्मन को मारना चाहते हैं तो इसके लिए मैंने पहले ही पोस्ट लिखी हुई है आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।
वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी पब्जी लाइट की टिप्स एंड Tricks मौजूद है लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको पब्जी लाइट की funny ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जो की आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगी।
Table of Contents
PUBG Mobile Lite Link List
- PUBG Mobile Lite Season 12 Frame Download PNG Hindi
- PUBG Mobile LIte में BS Silver Coin से Premium Outfit कैसे लें ?
- पब्जी लाइट में अपनी फोटो कैसे लगाएं ?
- 10 Best Popular Indian Youtuber PUBG Lite Name & ID 2021
- PUBG Mobile Lite Season 11 Frame Download Hindi
- Free Fire ka malik kaun hai aur pehle Free Fire aaya ya pubg
- How to Check Conqueror list in PUBG Mobile Lite 2023
- Midasbuy से BC कैसे purchase करें ? 2023
- PUBG Mobile Lite में Free में नाम कैसे बदलें ?
- Pubg lite pc download | Pubg Lite Download For PC Free 2023
- Best Genuine Youtube Channel to Purchase PUBG Lite BC
- Which Country is PUBG Lite Available [Hindi]
- 5 Best Gun Combination In PUBG Mobile Lite 2023
- Top 10 Best Outfit in PUBG Mobile Lite 2023
- 6 Best Premium Outfit to buy Only Silver Coin In PUBG Mobile lite
1. पैरासूट को गोल गोल घुमाये
आप गेम खेलते हैं और गेम में कई बार ऐसा होता है की जब हमारा पैरासूट खुलता है तो वो गोल गोल घूमने लगता है वो बहुत तेज़ी से. अगर आप यह बात जान जाये की ऐसा कैसा होता है तो हर बार आप अपने पैरासूट को घूमा सकते हो ।
इसके अलावा अगर आप टीम के साथ उतर रहे हो तो पूरी टीम को गोल गोल घुमा सकते हो सब देखकर हैरान हो जायेंगे की ऐसा कैसे हो रहा है।
पैरासूट को गोल गोल घुमाने के लिए क्या करना है जानते हैं। जब आप उपर से कूद रहे हो तो आपको अपना Joystick आगे की तरफ बढ़ा कर नही रखना है बल्कि थोडा साइड में बढ़ा कर रखना है।

जब आप ऐसा करते हो और कुछ समय तक अपना जोस्टिक थोड़ा तिरछा दबाये रखते हो तो जब पैरासूट अपने आप खुलता है तो आप गोल गोल घूमने लगते हो हैं न कमाल का
2. Taxi को कैसे लुढ़काये
कई बार आपने गेम के शुरुवात में Taxi को पीछे की तरफ लुढकाते हए देखा होगा तो आप भी सोच में पड़ गये होंगे की आखिर वो करते कैसे करते हैं तो चलिए मै आपको बता देता हूँ ।
गेम में टैक्सी को लुढकाने के लिए पहले टैक्सी में बैठ जाएँ फिर उसको तेज़ी किसी पहाड़ी के उपर चढाने की कोशिश करें जैसे ही वो पहाड़ी पर चढ़ने लगती है आपको up बटन दबा देना है।

इसके बाद आपकी टैक्सी पीछे की तरफ लुढकना चालू कर देगी जब तक आप up बटन को दबाये रखोगे तब तक टैक्सी पीछे की तरफ लुढकती रहेगी चाहे पीछे कोई भी चीज क्यों न आ जाये
3. Frozen egg का कमाल
पब्जी लाइट के Winter सीजन वाले वर्शन में frozen Egg मिलता है जिसको फेकने पर एक मूर्ति बन जाती है। इस frozen Egg का इश्तेमाल आप बड़े ही मजे से कर सकते हो ।

जैसे की मान लीजिये किसी घर में दुश्मन है और आप उन्हें पीछे से जाकर सरप्राइज करके मरना चाहते हो लेकिन पीछे से घर पर चढ़ने के कोई रास्ता नही है तो आप frozen Egg को फेक सकते हो और आप इस पर चढ़के घर पर जा सकते हो।
इसके अलावा frozen Egg का इश्तेमाल बहुत से काम में कर सकते हो जैसे की घर में गेट के पास एग फेककर enemy के आने का रास्ता बंद का सकते हो या फिर इसको तोड़ने का मजा ले सकते हो।
4. स्केट बोर्ड ट्रिक
कई लोग यह सोचते हैं की स्केट बोर्ड हम सिर्फ बर्फ पर ही चला सकते हैं क्योंकि उसी समय यह आप्शन आता है लेकिन आप ऐसे भी स्केट बोर्ड चला सकते हो।
स्केट बोर्ड चलाने के लिए आपको बैग पर क्लिक करना है वहीं पर स्केट बोर्ड का आप्शन दिखाई देगा जहाँ आप यूज़ पर क्लिक करके स्केट बोर्ड चला सकते हो।

यह देखकर आपके बाकी लोग भी हैरान हो जायेंगे की आपने यह कैसे किया क्योंकि घास पर तो स्केट बोर्ड का आप्शन आता ही नही है
5. लिफ्ट के उपर चढ़ें
लाइफ के उपर चढ़ने पर आप दुश्मन को आसानी से मार सकते हो और कोई जान भी नही पायेगा की आप उसे कैसे मार रहे हो और उपर कैसे चढ़ें ।
लिफ्ट के उपर चढ़ना काफी आसान है लेकिन उपर चढ़ने उपर चढ़ने से पहले आपको हमेशा अपने साथ खूब सारा ammo ले जाये ताकि बाद में ammo खत्म न हो।
लिफ्ट के उपर चढ़ने के लिए लिए पहले आपको रेल्लिंग पर चढ़ना होगा आप जम्प वाला बटन दबाकर और जोस्टिक को पीछे लाकर रेलिंग पर चढ़ सकते हो ।

रेलिंग पर चढ़ने के बाद आपको अपने जोस्टिक को झूले की तरफ ले जाना है और जम्प वाला बटन दबाना है इसके बाद आप झूले पर चढ़ जाओगे।
अंतिम शब्द – तो दोस्तों यह थी वो पब्जी मोबाइल लाइट की 5 funny ट्रिक्स उम्मीद करता हूँ pubg mobile lite tricks in hindi पर लिखी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी
आपको इनमे से कौन सी ट्रिक सी ट्रिक सबसे ज्यादा पसंद आयो कमेंट करके जरूर बताना। इस ब्लॉग पर एप्प और पब्जी से समन्धित जानकरी दी जाती है तो नई नई जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें।