पब्जी मोबाइल लाइट की 5 Funny New Tricks 2021 Hindi

pubg mobile lite tricks in hindi : पब्जी मोबाइल लाइट इंडिया में बैन हो चूका है लेकिन अभी भी लोगों में इस गेम की दीवानगी कम नही हुई है। लोगों की यही खवाइश होती है की वो PUBG Lite ज्यादा से ज्यादा किल कर सके।

अगर आप भी पब्जी लाइट में प्रो प्लेयर बनना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा दुश्मन को मारना चाहते हैं तो इसके लिए मैंने पहले ही पोस्ट लिखी हुई है आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी पब्जी लाइट की टिप्स एंड Tricks मौजूद है लेकिन इस आर्टिकल में मै आपको पब्जी लाइट की funny ट्रिक्स के बारे में बताऊंगा जो की आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगी।

PUBG Mobile Lite Link List

1. पैरासूट को गोल गोल घुमाये

आप गेम खेलते हैं और गेम में कई बार ऐसा होता है की जब हमारा पैरासूट खुलता है तो वो गोल गोल घूमने लगता है वो बहुत तेज़ी से. अगर आप यह बात जान जाये की ऐसा कैसा होता है तो हर बार आप अपने पैरासूट को घूमा सकते हो ।

इसके अलावा अगर आप टीम के साथ उतर रहे हो तो पूरी टीम को गोल गोल घुमा सकते हो सब देखकर हैरान हो जायेंगे की ऐसा कैसे हो रहा है।

पैरासूट को गोल गोल घुमाने के लिए क्या करना है जानते हैं। जब आप उपर से कूद रहे हो तो आपको अपना Joystick आगे की तरफ बढ़ा कर नही रखना है बल्कि थोडा साइड में बढ़ा कर रखना है।

pubg mobile lite tricks in hindi

जब आप ऐसा करते हो और कुछ समय तक अपना जोस्टिक थोड़ा तिरछा दबाये रखते हो तो जब पैरासूट अपने आप खुलता है तो आप गोल गोल घूमने लगते हो हैं न कमाल का

2. Taxi को कैसे लुढ़काये

कई बार आपने गेम के शुरुवात में Taxi को पीछे की तरफ लुढकाते हए देखा होगा तो आप भी सोच में पड़ गये होंगे की आखिर वो करते कैसे करते हैं तो चलिए मै आपको बता देता हूँ ।

गेम में टैक्सी को लुढकाने के लिए पहले टैक्सी में बैठ जाएँ फिर उसको तेज़ी किसी पहाड़ी के उपर चढाने की कोशिश करें जैसे ही वो पहाड़ी पर चढ़ने लगती है आपको up बटन दबा देना है।

pubg mobile lite tips and tricks in hindi

इसके बाद आपकी टैक्सी पीछे की तरफ लुढकना चालू कर देगी जब तक आप up बटन को दबाये रखोगे तब तक टैक्सी पीछे की तरफ लुढकती रहेगी चाहे पीछे कोई भी चीज क्यों न आ जाये

3. Frozen egg का कमाल

पब्जी लाइट के Winter सीजन वाले वर्शन में frozen Egg मिलता है जिसको फेकने पर एक मूर्ति बन जाती है। इस frozen Egg का इश्तेमाल आप बड़े ही मजे से कर सकते हो ।

pubg mobile lite tricks in hindi

जैसे की मान लीजिये किसी घर में दुश्मन है और आप उन्हें पीछे से जाकर सरप्राइज करके मरना चाहते हो लेकिन पीछे से घर पर चढ़ने के कोई रास्ता नही है तो आप frozen Egg को फेक सकते हो और आप इस पर चढ़के घर पर जा सकते हो।

इसके अलावा frozen Egg का इश्तेमाल बहुत से काम में कर सकते हो जैसे की घर में गेट के पास एग फेककर enemy के आने का रास्ता बंद का सकते हो या फिर इसको तोड़ने का मजा ले सकते हो।

4. स्केट बोर्ड ट्रिक

कई लोग यह सोचते हैं की स्केट बोर्ड हम सिर्फ बर्फ पर ही चला सकते हैं क्योंकि उसी समय यह आप्शन आता है लेकिन आप ऐसे भी स्केट बोर्ड चला सकते हो।

स्केट बोर्ड चलाने के लिए आपको बैग पर क्लिक करना है वहीं पर स्केट बोर्ड का आप्शन दिखाई देगा जहाँ आप यूज़ पर क्लिक करके स्केट बोर्ड चला सकते हो।

pubg mobile lite tricks in hindi

यह देखकर आपके बाकी लोग भी हैरान हो जायेंगे की आपने यह कैसे किया क्योंकि घास पर तो स्केट बोर्ड का आप्शन आता ही नही है

5. लिफ्ट के उपर चढ़ें

लाइफ के उपर चढ़ने पर आप दुश्मन को आसानी से मार सकते हो और कोई जान भी नही पायेगा की आप उसे कैसे मार रहे हो और उपर कैसे चढ़ें ।

लिफ्ट के उपर चढ़ना काफी आसान है लेकिन उपर चढ़ने उपर चढ़ने से पहले आपको हमेशा अपने साथ खूब सारा ammo ले जाये ताकि बाद में ammo खत्म न हो।

लिफ्ट के उपर चढ़ने के लिए लिए पहले आपको रेल्लिंग पर चढ़ना होगा आप जम्प वाला बटन दबाकर और जोस्टिक को पीछे लाकर रेलिंग पर चढ़ सकते हो ।

pubg mobile lite tricks in hindi

रेलिंग पर चढ़ने के बाद आपको अपने जोस्टिक को झूले की तरफ ले जाना है और जम्प वाला बटन दबाना है इसके बाद आप झूले पर चढ़ जाओगे।

अंतिम शब्द – तो दोस्तों यह थी वो पब्जी मोबाइल लाइट की 5 funny ट्रिक्स उम्मीद करता हूँ pubg mobile lite tricks in hindi पर लिखी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी

आपको इनमे से कौन सी ट्रिक सी ट्रिक सबसे ज्यादा पसंद आयो कमेंट करके जरूर बताना। इस ब्लॉग पर एप्प और पब्जी से समन्धित जानकरी दी जाती है तो नई नई जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment