5 Useful pubg mobile lite tips and tricks new Hindi 2021

क्या आप pubg mobile lite new tips and tricks के बारे में जानना चाहते हैं? इस आर्टिकल में मै इसी के बारे में बात करने जा रहा हूँ.

पब्जी मोबाइल लाइट हो या पब्जी मोबाइल हो दोनों ही गेम में लोग प्रो प्लेयर बनना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा किल करना चाहते हैं.

बहुत से लोगों को पब्जी में प्रो बनने के लिए जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स पता नही होती जिस वजह से वो बहुत ही जल्दी गेम में मारे जाते हैं.

अगर आप भी पब्जी गेम में आसानी से किल हो जाते हो तो इस पोस्ट में मै 5 Most Important PUBG Mobile Tips and Tricks 2021 के बारे में बताने जा रहा हूँ

यह टिप्स एंड ट्रिक्स गेम खेलने के दौरान आपको जरूर से जरूर फॉलो करनी है यह बहुत ही इम्पोर्टेन्ट टिप्स है जिसको फॉलो करे बिना कोई भी प्लेयर प्रो तो बन ही नही सकता है.

pubg mobile lite tips and tricks in hindi

1. परशूट से उतरने से पहले दुश्मन को देखें – यह बहुत ही जायदा इम्पोर्टेन्ट ट्रिक है जब भी आप पैराशूट से नीचे उतर रहे हो तो पहले ही दुश्मन को देख लें की वो कहाँ कहाँ पर उतर रहे है

अगर आप जिस एरिया में उतर रहे हैं वहां आस पास ज्यादा लोग हैं उतर रहे हैं तो आपको सीधे किसी ऐसे घर पर उतरना है जहाँ पर दुश्मन न उतरा हो

2. बिना देखे दुश्मन को मारने मत जाएँ – कई लोग मैप में दुश्मन की लोकेशन देखके तुरंत उसको मारने के लिए चले जाते हैं जबकि सामने से उनको दुश्मन न भी दिख रहा हो

आप किसी घर पर हो या हरी घास वाले मैदान में जब तक आपको सारे दुश्मन दिखाई न दे तब तक रस करने नही जाना है हो सकता है की आपको एक दुश्मन दिखाई दे और आप उसे मार भी दें लेकिन वहां पर और भी दुश्मन होते हैं जो की आपको मार देंगे

सारे दुश्मन दिखाई देने के बाद आप उनको मारने की रणनीति बना सकते हो. पहली बात आपको यही सोच के हमेशा रस करने जाना है की आप एक नही 4 से 5 दुश्मन को मारने जा रहे हो जो की आस पास हो होंगे

अगर दुश्मन दूर है और गोली चलाते वक़्त वो आपकी गोलियों से बच जाता है तो फिर उसे मारने के लिए सीधे न जाए बल्कि अपना रास्ता बदलें और पहले देखें की वो कहाँ पर है फिर रस करने जाए

3. ShotGun – आज के समय में पब्जी लाइट में सभी लोग शॉटगन का यूज़ कर रहे हैं शॉटगन से दुश्मन को एक या दो गोली में ही खत्म किया जा सकता है

जितनी देर में AR या दूसरी Gun दुश्मन पर गोलियां बरसाती है उतनी देर में शॉटगन दुश्मन का काम तमाम कर देती है बड़े बड़े प्रो प्ले इस गन से बच नही पाते है

अगर आपने ठीक से एक या दो गोली शॉटगन की किसी भी प्रो प्लेयर के रख दी तो वो तुरंत खत्म हो जाता है. शॉटगन में S12K गन बहुत ही पोपुलर है क्योंकि इसमें 5 गोली एक साथ फायर कर सकते हैं

अगर दुश्मन S12K गन की एक या दो गोली से बच भी जाता है तो लगातार 5 गोली से बच पाना बहुत मुश्किल है. शॉटगन में S1897 और S686 शॉटगन भी काफी कमाल की गन है

इन दोनों गन का डैमेज S12K से ज्यादा है और बन्दा एक या दो गोली से ही डाउन हो जाता है चाहे वो लेवल 3 का ही सामान क्यों न पहले हो.

4. बैंडेज जरूर लगाये – गेम के दौरान अगर कभी भी आप 1HP या 2 HP हो जाओ तो पहले हेल्थ जरूर पूरी करें. बहुत से लोग लड़ाई करते वक़्त अगर वो थोडा अच्छा खेल लेते हैं तो वो इतने ज्यादा ओवरकॉंफिडेंट हो जाते हैं की हेल्थकिट ही नही लगाते हैं और फिर बाद में नॉक डाउन हो जाते हैं.

1 HP या 2 HP होने पर अगर आप एक बोट से भी फाइट लेने जाओगे न तो नॉक डाउन हो जाओगे. अगर दुश्मन से फाइट करते वक़्त भी आपकी हेल्थ बहुत कम हो जाए तो पहले उसे रिकवर जरूर करें फिर फाइट लें

कम हेल्थ में बड़े से बड़ा प्रो प्लेयर भी फाइट लेने नही जाता है. हेल्थ रिकवर करते समय हमेशा चलते रहें और ताकि अगर दुश्मन आपके पीछे आ भी रहा हो तो आपको अपनी हेल्थ रिकवर करने में थोडा समय मिल जायेगा

5. 3 या 4 फिंगर क्लॉ में खेलें – अगर आप अभी भी 2 फिंगर क्लॉ में खेलते हो तो आप कभी भी प्रो प्लेयर नही बन सकते हो. 2 फिंगर क्लॉ में गोलियां चलाना और मूवमेंट एक साथ नही कर सकते हैं

जबकि 3 या 4 फिंगर क्लॉ में आप आसानी से मूवमेंट और गोली चला सकते हो. आप बिना ट्रिगर के भी अपने हाथो से 3 या 4 फिंगर क्लॉ में खेलना सीख सकते हो.

बस इसके लिए आपको थोडा प्रैक्टिस करना होगा हो सकता है शुरू में आपको कुछ दिन या कुछ हफ्ते प्रॉब्लम होगी लेकिन बाद को आप अपने हाथ से 3 या 4 फिंगर क्लॉ में खेलना सीख जाओगे

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको pubg mobile lite tips and tricks new में लिखी पोस्ट पसंद आई होगी. इसी तरह की पोस्ट पढने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट करते रहें.

समन्धित पोस्ट –

1 thought on “5 Useful pubg mobile lite tips and tricks new Hindi 2021”

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page