PUBG Mobile Lite, PUBG Mobile का ही Lite वर्शन है इस गेम के लाखो यूजर भारत में मौजूद है। कई लोग जो गेम में नये होते हैं उनको PUBG Mobile Lite Tips And Tricks पता नही होता जिससे गेम खेलने के दौरान बहुत ही जल्दी मारे जाते हैं।
नये लोगों को पता नही होता की pubg mobile lite kaise khele और न ही उनको pubg lite pro tips के बारे में ज्यादा पता होता है जिससे वो छोटी छोटी गलतियां कर देते हैं और बहुत ही जल्दी मारे जाते हैं।
इसके अलावा भी बहुत से लोग जो PUBG कई महीनों से खेल रहे होते हैं वो भी कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे दुशमन आसानी से उनको मार देता है।
अगर आप भी PUBG Mobile Lite में बहुत ही जल्दी Kill हो जाते हैं और आप अपने PUBG gameplay ko Improve karna चाहते हैं तो मै आपको PUBG Mobile Lite की बेहतरीन Tips And Tricks देने वाला हूँ ।
वैसे मै आपको बता दूँ PUBG में प्रो कोई नही होता है सभी प्रो प्लेयर गेम में जरूर मारे जाते हैं यहाँ आपको सिर्फ दिमाग का यूज़ करना है क्योंकि सिर्फ हमारी छोटी छोटी गलतियां ही हमसे हमारा चिकन डिनर ही छीन लेती है
आपको बता दूँ यह पोस्ट एक तरह से pubg mobile lite guide ही है जिससे आप गेम में एक मीडियम खिलाडी बन जाओगे और आराम से 7 से 8 kill भी कर पाओगे बड़ी आसानी से तो आइये जानते हैं।
PUBG Mobile Lite Tips And Tricks in Hindi 2021
1. 3 या 4 Finger Claw में खेलें – अगर आप अभी तक 2 फिंगर से PUBG Mobile Lite खेलते हो तो बहुत ज्यादा मौकें हैं जब दुश्मन आपको आसानी से मार के चला जायेगा।
2 फिंगर में खलेने से आप movement और गोली चलाना जैसे काम एक साथ नही कर सकते हैं और अगर दुशमन movement करता है तो आपकी गोलियों से वो बच जायेगा और बाद में वो आपको मार देगा।
3 या 4 finger claw में आप गोलियां चलाने के दौरान आसानी से Movement कर सकते हो और दुश्मन को खत्म कर सकते हो. 3 finger Claw Setting को यहाँ फोटो में देख सकते हैं.

2. S12K Gun हमेशा साथ रखें – आप 2 finger वाले हो या 3 या 4 फिंगर वाले हो अगर क्लोज फाइट (बिलकुल करीब) में मारे जाते हो तो अपने साथ S12K बन्दूक रखना सीख लें.
यह बहुत ही काम की बन्दूक है अगर दुश्मन आपको मारने आ रहा है या आप दुश्मन को मारने जा रहे हो तो आप इस बन्दूक की सिर्फ दो गोली से ही उसको डाउन कर सकते हो ।
3. M416 गन का यूज़ करें – ये बन्दूक बहुत से प्लेयर की फेवरेट बन्दूक होती है इसकी खास बात ये है की स्कोप के साथ यह न के बराबर हिलती है और सिर्फ 7 से 8 गोली ही दुश्मन को मारने के लिए काफी होती है।
इससे आप लागातार 30 – 35 गोली फायर कर सकते हो यानि 15 – 15 गोलियों से दो दुश्मन को खत्म कर सकते हो। 9 MM की गोली के साथ यह और घातक हो जाती है।
4. सारे दुश्मन को देखे बिना गोली न चलाये – कई बार गेम में दुश्मन की गोलियों की आवाज सुनाई देती है और ज्यादातर खिलाडी नक़्शे में देखकर उसी ओर दुश्मन को मारने के लिए चल देते हैं फिर खुद मारे जाते हैं।
आपको बता दूँ ऐसे समय में आपको दुश्मन के पास बहुत ही छिप छिपाकर जाना है। जब तक आपको सारे दुश्मन न दिख जाए गोली नही चलाना है।
अगर आपको लगता है किसी दुश्मन ने आपको देख लिया है तो ऐसे समय में आप उसे खत्म करने की कोशिश करें साथ ही बाकी दुश्मन को देखने की कोशिश करें नही तो वो और उसके साथी आपको खत्म कर देंगे।
दुश्मन के सभी साथियों के बारे में पता लग जाने पर आप ये फैसला लेने में कामयाब हो जाते हो की उनको किस तरह से मारना है या फिर भागना है।
5. एक नज़र मैप पर – कई लोग मैप को अनदेखा कर देते हैं अगर आप भी मैप को अनदेखा कर देते हो तो आप बहुत बड़ी गलती कर देते हो।
मैप में आपको दुशमन की लोकेशन और फुटप्रिंट दिखाई देते है जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हो की कितने दुश्मन है और वो आपसे कितनी दूरी पर हैं इसीलिए गेम के दौरन अपनी एक नज़र मैप पर जरूर रखें ।
दुश्मन जितना ज्यादा करीब होगा मैप में उनके फूट स्टेप उतने ही साफ होते जाएंगे और लाल कलर में होते जाएंगे । इसके अलावा गेम में लाल कलर से निशान बन के आता है मतलब उस दिशा में दुश्मन है और गोली चला रहा है।
6. Smoke – गेम में अपने साथ Smoke जरूर रखें। अगर आपको स्मोक मिल जाता है तो इसे जरूर उठा लें। कई बार में गेम में चारों तरफ से अलग अलग स्क्वाड के दुश्मन गोली चलाने लगते हैं।
ऐसे समय में आप स्मोक फेककर आपने आप को सेफ रख सकते हो और मौका पाकर एक एक करके दुश्मन को मार सकते हो। यह PUBG Mobile Lite की बहुत काम Tips And Tricks है
7. Grenade (हथगोला )- अगर आप ग्रेनेड हाथ में लेकर दुश्मन पर तुरंत फेक देते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती करते हैं जिससे दुश्मन को न के बराबर नुकसान होता हैं।
अगर आपने ग्रेनेड उठा लिया है तो दुश्मन पर फेकते समय कम से कम 5 सेकंड का समय लें और फिर फेंके. 5- 10 सेकंड रूककर ग्रेनेड फेकने से बहुत ज्यादा मौके हैं की दुश्मन घायल हो जायेगा या फिर उसकी एनर्जी काफी मात्र में डाउन हो जाएगी।
8. स्कोप न खोलें – कई लोग स्कोप खोलने में बहुत गलती करते हैं और जब स्कोप खोलने की जरूरत नही होती है तो भी स्कोप खोलके दुश्मन को मारने लगते हैं जिससे वो मारे जाते हैं।
अगर दुश्मन आपके बहुत करीब या फिर थोड़ी दूरी पर भी है तो स्कोप खोलकर मारने के बजाय ऐसे ही मारने की आदत डाले. कभी कभी करीब की लड़ाई में स्कोप खोलने और दुश्मन पर निशाना लगाने में ही काफी समय लग जाता है।
जिससे दुश्मन आपको देख लेता हैं और मर देता है इसलिए अगर दुश्मन आपसे थोड़ी सी ही दूरी पर है और आपने उसको देख लिया है तो स्कोप खोलने पर समय बर्बाद न करें ।
9. सामने से मारने की कोशिश न करें – गेम में कई बार दुश्मन हमारे सामने होते है जिनको मारने में काफी मुश्किल होती है ऐसे समय में आप वहां से चले जाएँ और घूमकर दुश्मन को मारने की कोशिश करें।
10. लोकेशन बदलें – यह बहुत ही बेहतरीन PUBG Mobile Lite Tips And Tricks है। कई लोग एक ही जगह पर खड़े होकर दुश्मन को मारने की कोशिश करते रहते हैं और बाद वो मार दिए जाते हैं।
अगर आपके और दुश्मन के बीच लड़ाई हो रही है और आपकी गोलियां उस पर कम लग रही है तो आप अपनी लोकेशन बदल लें एक ही जगह पर खड़े होकर मारने से बहुत ज्यादा मौके हैं जब दुश्मन आपको मर सकता है।
लोकेशन बदलने से उसका ध्यान भटक जायेगा और हो सकता है की वो आपको पुरानी लोकेशन पर ही ढूंढ रहा हो. उस समय आप इसी बात का फायदा उठकर उसे मार सकते हैं।
11. तीसरी आँख – PUBG में तीसरी आंख में दी गयी है इसका आप यूज़ जरूर करें. इस आँख की मदद से आप चलते हुए आगे पीछे दाए बाए देख सकते हो. दुश्मन के दिखने पर तुरंत उसी दिशा में मुड़कर उसे मार सकते हो।
12. ब्लड हमेशा फुल रखें – दुश्मन से भिड़ने से पहले ब्लड हमेशा फुल रखें। कई लोग ब्लड कम होने पर भी दुश्मन से लड़ाई करने निकल जाते हैं जिससे वो मारे जाते हैं इसे उनका ओवरकॉन्फिडेंस भी कह सकते हैं।
अगर हमेशा ब्लड फुल रखने की कोशिश करें लड़ाई के दौरान अगर ब्लड कम भी हो जाये तो बीच बीच में ब्लड फुल करके ही लड़ाई करने जाए
13. नेड फेंकें – अगर आपको लगता है की किसी घर में दुश्मन है तो नेड जरूर फेंके इससे जरूरी नही है की वो दुश्मन घायल ही लेकिन नेड फेकने से एनर्जी हो जाती है

अगर घर में दुश्मन ज्यादा है तो घुसने से पहले अंदाजा लगाकर ज्यादा नेड फेंके इससे कुछ दुश्मन डाउन हो सकते हैं या फिर उनकी हेल्थ कम हो सकती है
वो अपनी हेल्थ ठीक करने में लगे हो सकते हैं उसी वक़्त आप तुरंत उन पर अटैक कर सकते हो और उनको बड़ी आसानी से मार सकते हो.
14. High sensitivity पर खेलें – High sensitivity पर खेलने से आप दूसरों के मुकाबले जल्दी एक्शन ले सकते हो और दुश्मन को मार सकते हो.
High Sensitivity के बिना आप कभी भी प्रो प्लेयर नही बन सकते हैं. PUBG Lite में Sensitivity कैसी रखनी है इसके लिए मैंने इस पोस्ट में अच्छे से समझाया है
15. सीढियों पर पूरा न चढ़ें – कभी कभी जब हम दुश्मन मारने जा रहे होते हैं तो दुशमन माप में हमारे फूटप्रिंट से पहचना लेता है की कोई हमे मारने आ रहा है और वो रेडी हो जाता है.
ऐसे में अगर आपको लगता है की घर में बन्दा दुसरे माले पर है तो आप सीढ़ियों को पूरा न चढ़ें. अगर आप सीढ़ियों पर चढ़ते चले जाते हो और उसके सामने अ जाते हो तो वो आपको मार देगा
आपको सीढ़ियों को बस आधा ही चढना है और वही से ही आपको दुश्मन दिखा जायेगा अगर वो बैठा होगा और वहीं से आपको मार देना है उसको पता भी नही चलेगा गोलियां कहाँ से मार दी आपने.
16. ड्राप लूटने गाड़ी से जाए – कुछ लोग PUBG में Ardrop लूटते समय बहुत गलती करते हैं और फिर मारे जाते हैं. PUBG airdrop लूटने जब भी जाए हमेशा गाड़ी से जाए
जब तक airdrop जमीन पर गिर नही जाता गाड़ी उसके आस पास या उधर ही घुमाते रहे इससे आपको airdrop के पास आने वाले दुश्मनों के बारे में भी पता चल जायेगा.
जब airdrop जमीन पर गिर जाये तो वहां स्मोक करें और airdrop को लूट कर गाडी से निकल जाये अगर कोई दुश्मन आपको देख भी लेता है तो भी वो आपको मारने में कामयाब नही हो पायेगा.
17. बन्दूक हमेशा रीलोड करते रहें – कई लोग गोलियां मरते समय गन को रीलोड नही करते हैं और जब दुश्मन सामने आ जात है तो उनकी गोलिया खत्म हो जाती है और बन्दूक रीलोड होने है ऐसे में दुश्मन आपको बड़ी आसानी से मार के चला जाता है.
18. Squad आने पर जल्दीबाजी न करें दिमाग से काम लें – कई बार एक दम से 3- 4 दुश्मन को आते देख लोग घबरा जाते हैं ऐसे में सबसे पहले आपको बिलकुल भी घबराना नही है.
दिमाग लगाना है इस समय आपके सामने दो परिस्थिति होगी 1. अगर उन्होंने आपको देख लिया है. 2. अगर उन्होंने आपको नही देखा है.
1. अगर उन्होंने आपको देख लिया है – अगर उन्होंने आपको देख लिया है तो वो आप पर गोली चलाएंगे ऐसे में सबसे पहले आपको किसी चीज का कवर लेना है और कवर लेके एकदम से अटैक करना है हालाँकि उसको पूरा खत्म नही करना है
वही पर कहीं चुप जाना है जब दूसरा साथी उसको बचाने आयेगा तो दुसरे साथी को मरना है फिर दोनों घायल हो जायेंगे. अब उनका तीसरा साथी आयेगा अब उसको भी कवर लेते हुए मार देना है.
2. अगर उन्होंने नही देखा है – अगर उन्होंने नही देखा है तो आप अपनी समझ से वहां से थोड़ी दूर जाने की कोशिश करें अगर ऐसा संभव नही है तो आप उनके एक साथ को कवर लेते हुए मार दे और बाकि प्रोसेस उपर दी गयी है वैसा करें.
19. दुश्मन को मारने में ज्यादा सोचे नही – अगर आपको दुश्मन दिख गया है तो ज्यादा सोचे नही जल्दी से जल्दी उसे मारने का प्रयास करें इससे पहले वो आपको खत्म कर दें
20. साथी को स्मोक डालकर बचाए – गेम के दौरान अपने घायल साथी हो हमेशा स्मोक डालकर ही बचाए जिससे आपको कोई भी देख न सके और न ही अटैक कर पाए.
21. जोन के छोटा होने पर गाडी से कम घूमे – गेम में जोन छोटा ही होता जा रहा है तो आपको गाड़ी का प्रयोग कम ही करना है छोटे जोन में गाड़ी से घूमने पर दुश्मन आपको बहुत ही जल्दी स्पॉट कर लेंगे और गाडी के साथ आपको भी खत्म कर देंगे।
22. लैंडिंग से पहले ही दुश्मन को देखें – जब आप पैराशूट से लैंड करें तो उतरते समय ही कैमरे से अगल बगल देख लें की आपकी जगह पर और कौन कौन सी टीम उतरी है
इससे आपको दुश्मन को मारने के लिए रणनीति बना लेते हो क्योंकि आप पहले ही जन चुके हो की दुश्मन पास में कहाँ कहाँ उतरा है
23. उतरते ही दुश्मन को मारें – जिस जगह पर आप उतरते हो उस जगह पर जल्दी से बन्दूक ढूंढ लेना है और फिर सावधानी से दुसरे दुश्मन को मारने का प्रयास करना है
शुरू शुरू में दुश्मन के पास बन्दूक नही होती है जिससे आप बड़े से बड़े प्रो प्लेयर को आसानी से मार सकते हो और Lobby पहुंचा सकते हो.
24. Gun का Combination जरूर रखें – गेम में दूर और पास के लिए Gun का कॉम्बिनेशन जरूर रखें. एक gun Close Fight के लिए दूसरी Gun दूर के लोगों को मारने के लिए
Gun combination आप कुछ इस तरह से रख सकते हैं जिससे आपको दुश्मन को मारने में ज्यादा परेशानी नही होगी. ये रहे वो combination
- SCR-L + AWM OR KAR98K
- M416 + S12K
- UPM45 (दूर और पास)+ AKM (पास)
- DP- 28 – S12K
- AKM (दूर) + UZI
- PP – BIZON + THOMPSON SMG
26. हिलते रहे – गेम में मूवमेंट करते रहे इससे अगर कोई दुश्मन AWM या KAR98K से से आपको निशाना बना रहे होगा तो अप बचे रहोगे.
27 दूर के दुश्मन को लेट कर मारे – अगर दुश्मन दूर से आपको गोली मार रहा है तो आप उसको लेट कर मारने की कोशिश करें तुरन्त लेट जाने से दुश्मन को आप पर निशान लगाने में परेशानी होती है
इसके अलावा उसको भ्रम भी हो सकता है और वो ये सोचने लगता है की आप knock हो चुके हो और गोलिया पर ध्यान कम देता है लेकिन उस समय आप अलर्ट रहते हो और उसे मार देते हो
28. PUBG लाइट सेटिंग्स में छेड़खानी – PUBG में प्रो बनने के लिए आपको इसकी सेटिंग्स के बारे में छेड़खानी करनी ही पडती है वरना आप कभी भी प्रो प्लेयर नही बन सकते हैं.
PUBG LITE की सेटिंग्स को मैंने विस्तार से बताया हुआ है और सभी सेटिंग्स को अच्छे से एक्सप्लेन भी किया है जिससे आपको सारी चीजें अछ्छे से समझ में जाये पोस्ट को आप यहाँ से पढ़ सकते हो.
29. RUSH करके खेलें – गेम खेलते समय आपको कभी भी एनिमी से दर के कभी नही भागना है अगर आप भागोगे तो दर के भागोगे तो पक्का मारे जाओगे तो ऐसे में दुश्मन पर RUSH जरूर करें
अगर दुश्मन ने आपको देख लिया है और आपने भी दुश्मन को देख लिया है तो वहां से भागो मत लेकिन सही पोजीशन और मौके का इन्तेजार करके उसको मार सकते हो
30. रीलोड करने का वेट न करें – कभी कभी गेम में जब किसी दुश्मन से फाइट हो रही होती है तो हमारी गन रिलोडिंग पर आ जाती है और दुश्मन हमे मारके चला जाता है.
अगर कभी गेम में आपके साथ ऐसा हो तो आपको गन को रीलोड पर ध्यान नही देना है बल्कि दूसरी गन हाथ में लेनी है और दुश्मन को मार देना है.
31. TPP लें – अगर आप नये हैं तो TPP जरूर लें इससे अगर सामने वाला प्रो प्लेयर भी होगा तो आपके सरप्राइज अटैक से मारा जायेगा. TPP कैसे लेते हैं आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं –
32. Aim लगाकर मारे – कभी कभी दुशमन जब हमारे करीब होता है या फिर हम घर में होता है तो दुश्मन हमे मारने आ जाता है ऐसे में जब हम उस पर अटैक करते हैं तो हमारा निशाना चूक जाता है .
कभी हमारे पीछे एनेमी आ जाता है तो कभी साइड में एनिमी आ जाता है संजना थोरा मुश्किल हो जाता है की किस तरफ एनिमी है तब तक वो हमे मार देता है
ऐसे में जब भी एनिमी अप पर rush करता है तो आपको हमेशा पीछे की तरफ हटना है यानि सामने देखना है और गोलियां चलानी है और पीछे की तरफ हटते जाना है
ऐसा करने से आपका aim भी नही बिगड़ेगा और एनिमी के दाए या बाए जाने पर भी आप उसे मार दोगे बस आपको अपने जोस्टिक को पीछे की तरह ले जाना है और दाए बाए करना है इससे उसकी गोलियां आप पर कम लगेंगी.
33. दूर से मारने की कोशिश करें – गेम में जब दुश्मन दूर होता है तो कई लोग दौड़ कर उसको मारने के लिए जाते हैं ऐसे में वो ठीक तरह से पोजीशन लेकर आपको मार देता है.
अगर दुश्मन दूर है तो आप भी उसको दूर से मारने की कोशिश करें जब तक वो आपको देखेगा तब तक आप उसे मार चुके होंगे.
34. सही मौके का इन्तेजार न करें – कुछ लोग दुश्मन सामने होते हुए भी सही मौके का इन्तेजार करते रहे हैं की जब वो पूरा दिखेगा तब ही उसको मरेंगे.
कई बार यह गलती आपको भरी पड़ जाती है. अगर आपको लगता है की दुश्मन ने आपको देख लिया है तो सही मौके का इन्तेजार न करें बल्कि TPP लेकर उसे ज्यादा से ज्यादा डैमेज देने की कोशिश करें.
जितनी जायदा उसकी हेल्थ डाउन होगी उतना ही ज्यादा उसको मरना आसान होगा अगर वो आप rush भी कर देता है तो उसकी हेल्थ कम होने से आपकी सिर्फ एक या दो गोली से ही मर जायेगा चाहे वो प्रो प्लेयर ही क्यों न हो.
35. Planning करें – गेम जीतने के लिए कई बार आपको planning से खेलना होता है और दुश्मन को मरना होता है कई बार दुश्मन बहुत ही खतरनाक होते हैं जिन्हें मरना आसान नही होता है
ऐसे में आपको टीम के साथ सोच समझ के प्लानिंग करके दुश्मन को मरना होता है. आप अपना mic खोलकर दुश्मन को बता सकते हैं की आपके दिमाग में क्या है.
36 Enemies ahead जरूर करें – गेम में यह बहुत ही काम का मैसेज दिया है. गेम अगर आपको कहीं पर दुश्मन दिख गया है तो आपको उस तरफ देखकर Enemies ahead जरूर करना है
इससे आपके बाकि साथियों को दुश्मन की लोकेशन पता चल जाएगी और वो सब अलर्ट हो जायेंगे. इसके अलावा दुश्मन पर rush करने से पहले Let’s go जरूर करें.
PUBG Mobile Lite गेम के दौरन आने वाली कॉमन परिस्थितियां
गेम के दौरान कई ऐसी परिस्थितियां सामने आ जाती है जब समझ नही आता क्या करना चाहिए और आप मारे जाते हो. मै यहाँ उन्ही परस्थियों को बताऊंगा।
ये भी बताऊंगा की उस समय आपको क्या करना है जिससे आप दुश्मन को मार पाओ और अपने आपको बचा पाओ तो आइये जानते हैं।
1. जब आप घर में अकेले हो और 3 या 4 दुश्मन उसी ही घर में आ जाये –
कई लोगो को ऐसी परिस्थति से जरूर गुजरना पड़ता है ऐसे समय में बिलकुल भी घबराए नही और दिमाग से काम लेना है। सबसे पहले तो दरवाजे के पास स्मोक को फेक देना है और दरवाजे के सामने से हटकर बगल में अ जाना है.
हो सकता है सभी दुश्मन एक साथ उपर आने की कोशिश करें या एक एक करके भी आ सकते हैं जाहिर सी बात है गेट के पास स्मोक फेकने से पहले दुश्मन को गेट से निकलते समय थोडा डर आ जायेगा।
चूँकि आप बगल में हो तो आप उसे निकलते हुए आसानी से देख सकते हो और तुरंत अटैक (बम भी फेक सकते हो )कर सकते हो लेकिन उसे आपको पूरी तरह से नही मारना है सिर्फ घायल करके छत से कूद जाना है और तुरंत उसी घर में घुस जाना है।
उसके कुछ साथी उसे जिन्दा करने की कोशिश करेंगे और दुसरे आपको मारने के लिए या तो उसी छत से कूद जायेंगे और फिर जीने से आने लगेंगे।
आपको ये दोनों बातें पता है इसलिए आप जीने पर बड़ी सावधानी से देखते हुए जल्दी जाना है और उस पर अटैक कर देना है चूँकि पहले दुश्मन की हेल्थ अभी कम ही होगी क्योंकि वो अभी ही सही हुआ है तो दोनों को आप खत्म कर सकते हो।
लेकिन यहाँ भी आपको खत्म करने में समय बर्बाद नही करना है और दोनों को घायल करके छोड़ना ही है जब दो लोग घायल हो जायेगे तो तीसरा दुश्मन चिंतित हो जायेगा और वो अपने खिलाडी को जीवित करने की कोशिश करेगा ।
आपको छिपे रहना है और जैसे ही तीसरा दुश्मन उनको सही करने के लिए पोजीशन लेता है आपको तुरन्त अटैक करके उसे भी खत्म कर देना है।
अंतिम शब्द – जहाँ तक मेरा मानना है PUBG में कोई भी प्रो प्लेयर नही होता है अगर आप गेम में 7-12 दुश्मन को मारने के बाद भी मर जाते हो तो आप प्रो प्लेयर नही हो
गेम में प्रो प्लेयर वही है जो पूरी प्लानिंग और टीम के साथ खेलता है और अंत तक अपनी टीम को जीवित रखकर दुश्मन को भी मार देता है
प्रो प्लेयर का ये मतलब नही की आप अकेले 4 से 5 बंदो को सामने से मार दो ऐसा तो कोई कर ही नही सकता है क्योंकि अगर चारों की एक एक गोली भी head पर लगी तो आप मर जाओगे
इसके अलावा बिना टीम के साथ अकेले खेलने वाला बन्दा कभी चिकन डिनर कर ही नही सकता है ऐसा इसलिए अगर 4 Noob लोग टीम में साथ खेल रहे हैं तो आपका बचना बहुत ही मुश्किल है.
निष्कर्ष – उम्मीद है आपको PUBG Mobile Lite Tips And Tricks in hindi पर लिखी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी इस तरह की ट्रिक को अपनाकर आप बड़ी आसानी से दुश्मन को मार सकते हो।
इस वेबसाइट पर Apps और PUBG से समन्धित जरूरी जानकारी पोस्ट की जाती है इसी तरह की जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
दुसरे लोग पढ़ रहे हैं
- PUBG MOBILE LITE Download for Jio Phone
- PUBG Mobile Gun Png image download
- PUBG Mobile all Gun Information
- PUBG Mobile Lite New Update 2021