Pubg Mobile lite, PUBG Mobile का लाइट वर्शन हैं और इस गेम के चाहने वालों की कमी नही है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Pubg Mobile Lite Obb file download के बारे में जानकारी देंगे.
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Pubg Mobile lite में obb file क्या है ? और इसका use कैसे करते हैं. जैसा की हम जानते हैं पब्जी लाइट इंडिया में बैन हो चूका है
बैन होने की वजह से लोग पब्जी लाइट को इन्टरनेट पर Unknown सोर्स से डाउनलोड कर रहे हैं जहाँ पर APK File + obb file download करने के लिए कहा जाता है जिस वजह से काफी लोग कंफ्यूज हो रहे हैं.
इसके अलावा पब्जी को अपडेट करने या फिर किसी अन्य कारण से पब्जी को ओपन करते समय Obb file download करने के लिए कहा जाता है. आखिर यह OBB फाइल है क्या ? कहाँ से डाउनलोड करना है और कैसे इश्तेमाल करना है? जानते हैं.
Pubg Mobile Lite Obb File क्या है?

Obb File एक ऐसी फाइल होती है जिसमे पब्जी गेम का जरूरी डाटा मजूद रहता है यह फाइल आपके एंड्राइड फील्डर के अंदर होती है.
जब हम पब्जी गेम गूगल प्ले स्टोर से या फिर किसी दुसरे सोर्स से डाउनलोड करके इनस्टॉल करते हैं तो यह Obb File अपने आप एंड्राइड फोल्डर में उपस्थित हो जाती है
इस फाइल का साइज़ तकरीबन 550 MB – 600 MB के बीच रहता है और इस फाइल में ही गेम का जरूरी डाटा मौजूद रहता है.
इतनी बड़ी साइज़ की वजह से Zunk Cleaner App इसे Zunk दिखा देती है जिस वजह से कुछ लोग अनजाने में डिलीट कर देते हैं.
Obb File डिलीट करने के बाद जब हम पब्जी ओपन करते हैं तो Obb File न होने का सन्देश स्क्रीन पर दिखाई देता है और OBB फाइल डाउनलोड करने का सन्देश भी वहीं पर लिखा होता है
Pubg Mobile Lite OBB file Download 2021
अब मै आपको बताता हूँ की आप पब्जी लाइट में OBB File कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं और OBB File को किस फोल्डर में मूव करना है.
Pubg Mobile Lite की OBB file को आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हो.
- File Name – PUBG Mobile LITE
- Version – v0.21.0 apk
- APK File Size – 51.4 MB
- OBB File Size – 558.2 MB
- APK Package – com.tencent.iglite
- Main Package – main.14914.com.tencent.iglite
- Android OS – 5.1 up
- Last Updated – April 2021
Pubg Mobile Lite OBB file Download
Other version
उपर OBB File का जो लिंक दिया गया है वो लेटेस्ट वर्शन का हैं यानि 0.21.0 का लेकिन अगर आपका पब्जी लाइट कोई दूसरा वर्शन का है तो आपको उस वर्शन की ही OBB File को डाउनलोड करना है नीचे लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी वर्शन का OBB File डाउनलोड कर सकते हो
Pubg Lite OBB file को इनस्टॉल कैसे करें ?
OBB फाइल को download करने के बाद उसे अपने फ़ोन इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है OBB file को इंस्टाल करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.
- Open File Manager
- Open Download Folder
- Cute Download OBB File
- Open Android Folder
- Open OBB Folder
- Open com.tencent.iglite Folder
- अगर com.tencent.iglite का फोल्डर नही है तो बना लें
- अब डाउनलोड की हुई OBB file को इसमें पेस्ट कर दें
इस तरह से आप OBB file को अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हो. OBB file को फोल्डर के अन्दर पेस्ट करने के बाद जब आप पब्जी लाइट ओपन करेंगे तो वो कुछ देर लोडिंग होने बाद ओपन हो जायेगा
आपका पब्जी किसी भी वर्शन का हो आप दिए गये लिंक पर क्लिक करके उस वर्शन का OBB file डाउनलोड करके अपने फ़ोन में पब्जी चालू कर सकते हो
अंतिम शब्द – यहाँ पर मैंने PUBG Mobile Lite OBB file Download का आसान तरीका बताया है लेकिन मेरी एक सलाह है की अगर किसी कारन से आपके फोन से OBB file का Error आता है या फिर OBB file डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है
तो आप OBB file डाउनलोड न करें. OBB file डाउनलोड करने से अच्छा है आप PUBG Lite की पूरी APK फाइल (APK + OBB File) डाउनलोड करें
पब्जी लाइट की न्यू APK फाइल को आसानी से कैसे डाउनलोड करना है और उसे अपने फ़ोन में कैसे इनस्टॉल करना है इस बारे में मैंने पहले ही बेहतरीन पोस्ट लिखी है आप उसे नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.