PUBG lite free legendary Outfit और Gun Skin कैसे लें ?

अगर आपको पब्जी मोबाइल लाइट खेलना पसंद हैं तो आपको pubg lite free legendary outfits को भी पहनना जरूर पसंद होगा.

pubg lite free Outfit, Gun Skin और पैरासूट की स्किन मिल जाये तो मज़ा आ जाये. यहाँ मै आपको PUBG Mobile lite free Outfit कैसे ले सकते हैं इस बारे में बताने जा रहा हूँ।

पब्जी गेम इंडिया में बहुत पोपुलर है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकत हैं की बैन होने के बाद भी लोग जुगाड़ करके पब्जी खलेते हैं। न्य नये इवेंट पर और हर सीजन पर पब्जी लाइट नई नई ऑउटफिट लाता रहता है।

इन नये नये ऑउटफिट को वो लोग तो बड़ी आसानी से ले लेते हैं जो अपना विनर पास अपग्रेड कर लेते हैं. नये सीजन पर नई ऑउटफिट लेने के लिए विनर पास अपग्रेड करना ही पड़ता है।

विनर पास अपग्रेड करने के लिए 280 BC खर्च करने पड़ते हैं जिनकी कीमत 220 रूपए होती है. इन ऑउटफिट को लेने के लिए BC खर्च करने ही पड़ते हैं ।

लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप फ्री में outfit और Gun Skin प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ मै जो तरीका बताने जा रहा हूँ उससे आप फ्री outfit और Gun Skin और पैरासूट की स्किन प्राप्त कर सकते हैं।

PUBG Mobile Lite में Free legendary outfits और Gun Skin कैसे लें ?

फ्री में Outfit और Gun Skin लेने के कई तरीके हैं यहाँ मै सभी तरीको को एक एक करके बताऊंगा जिससे आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाएँ।

1. Free Winnerpass से

फ्री विनर पास से आप फ्री में ऑउटफिट ले सकते हैं. पब्जी लाइट में जब नया सीजन आता है तो फ्री विनर पास में भी फ्री में ऑउटफिट और Gun Skin मिलती है।

जैसे जैसे आप मिशन कम्पलीट करते हो और अपनी रैंकिंग बढाते हो तो रैंकिंग के हिसाब से आपको फ्री में ऑउटफिट और Gun Skin मिल जाता है।

विनर पास सीजन 22 की बात करूं तो रैंकिंग 15 होने पर मुझे पेंट मिलेगी इसके अलावा रैंकिंग 5 होने पर जूते मिलेंगे जो की मै ले भी चूका हूँ।

रैंकिंग को बढाने के लिए आपको मिशन कम्पलीट करने होते हैं। विनर पास में रैंकिंग को कैसे बढ़ाना है? और winner paas se स्मान्धित बाकी चीजों की जानकारी के लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

2. Event में –

पब्जी लाइट इवेंट आते ही ही रहते हैं. इन इवेंट में कई अच्छी अच्छी ऑउटफिट और Gun Skin मिलती है. आप बड़ी आसानी से Outfit Coupons से इन ऑउटफिट और Gun Skin को रेडीम कर सकते हो।

Outfit Coupons क्या होता है? क्या इसको लेने के लिए पैसे देने पड़ते हैं? आपको बता दूँ Outfit Coupons आपको फ्री में मिलते हैं आपको कोई भी पैसे नही देने होते हैं।

1. Outfit Coupons से इन चीजों को रेडीम करने के लिए आपको पब्जी लाइट में Create पर क्लिक करना होता है यह आप्शन Shop के उपर होता है।

2. इसके बाद OUtfit Create पर क्लिक करना होगा है अगर आपके पास Outfit Coupons हैं तो आप इवेंट में आई नई ऑउटफिट और Gun Skin को रेडीम कर सकते हो।

3. नई चीजों को लेने के लिए Open Once पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको इवेंट में आया हुआ ऑउटफिट फ्री में मिल जायेगा. जितने ज्यादा आपके पास कूपन होंगे उतनी बार आप ओपन कर सकोगे।

आपको बता दूँ इन इवेंट में Outfit Coupons से मिलने वाली चीजें कुछ समय तक ही रहती है (24 घंटे से 2 दिन तक बस) इसके बाद हट जाती है। अगर Luck बहुत अच्छा रहा तो Outfit permanent भी मिल सकता है.

3. Luck Draw Event में –

Luck Draw Event में भी आप फ्री में ऑउटफिट और गन स्किन ले सकते हो. इस तरह के इवेंट में आपको BC खर्च करने ही पड़ते हैं और कोई भी कूपन का यूज़ नही हो सकता है.

आप बड़ी आसानी से फ्री में BC प्राप्त करके इन इवेंट में आने वाली Outfit और गन स्किन प्राप्त कर सकते हो। मै अपनी बात करूँ तो पब्जी में चल रहे Luck Draw Spin वाले इवेंट में मैंने 10 BC में Premium Outfit प्राप्त कर लिया था।

शायद यह मेरा luck ही था जो Luck Draw Spin Event में पहली बार में ही Premium Outfit निकल आया और मुझे सिर्फ 10 फ्री BC ही खर्च करने पड़े ।

फ्री BC कैसे लेते हैं इसके बारे में मैंने एक पोस्ट लिखी हुई है आप उस पोस्ट को नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और BC प्राप्त कर सकते हैं.

4. Season Rewards –

पब्जी लाइट में Conqueror सीजन में नई नई ऑउटफिट और गन स्किन आती है प्रत्येक सीजन 3 महीने का होता है या यूँ कहूँ की नया सीजन 3 महीन बाद आता है. नये सीजन में नई नई ऑउटफिट, पैरासूट, गन स्किन और Conqueror फ्रेम भी मिलता है.

अभी जब मै यह पोस्ट लिख रहा हूँ उस समय सीजन 10 लिखा है तो अगर मै गेम खेलते खेलते Conqueror तक पहंच जाता है तो मुझे सीजन 10 का Conqueror Frame रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा. सीजन 10 के रिवॉर्ड आप फोटो में देख सकते है.

pubg lite free legendary outfits

इसी तरह गोल्ड टियर और Ace टियर के लिए भी अलग अलग रिवॉर्ड मौजूद है आप इन सभी Tier को कम्पलीट करके फ्री में pubg lite free legendary outfits, पैरासूट, गन स्किन और Conqueror फ्रेम पा सकते हो.

जीते हुए रिवॉर्ड को कलेक्ट करने करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

  1. सबसे पहले आपको पब्जी लाइट ओपन करना है
  2. इसके बाद दायीं तरफ लास्ट में Season लिखा होगा उस पर क्लिक करें
  3. यहाँ पर Collect पर क्लिक करें और अपना रिवॉर्ड कलेक्ट कर लें

अंतिम शब्द – पब्जी लाइट में BS Silver Coin से भी free Outfit, Gun Skin, पैरासूट skin और Emote ले सकते हो. अगर आपके पास काफी सारे BS Silver Coin हैं तो आप काफ़ी सारे चीजें ले सकते हो.

BS Silver Coin से फ्री ऑउटफिट कैसे लेना है इसके लिए नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ें. लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ आ गया होगा की pubg lite में free legendary outfits कैसे ले सकते हैं. pubg lite free Outfit पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना नई पोस्ट का अपडेट पाने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

4 thoughts on “PUBG lite free legendary Outfit और Gun Skin कैसे लें ?”

  1. Hi I will play pubg mobile lite in that I have become propleyer but I don’t have any gan skin and need 1000 BC only I will recvest to you to do help me please 🥺🥺🥺

    Reply

Leave a Comment