PUBG Mobile Lite Free BC कैसे लें ? (3 बेस्ट तरीकें ) 2023

पब्जी लाइट में BC एक वर्चुअल मनी है। इसे फुल फॉर्म Battle Coin है। BC से ही हम पब्जी लाइट में Winner Paas को अपग्रेड कर सकते हैं और ऑउटफिट, गन स्किन आदि ले सकते हैं।

आपको बता दूँ BC सिर्फ पब्जी लाइट में ही काम करता है जबकि पब्जी मोबाइल में UC काम करता है। इस पोस्ट में मै आपको बताने जा रहा हूँ की pubg mobile lite me bc kaise le free me यानि pubg mobile lite free bc

यहाँ मै आपको 5 तरीकों से फ्री में BC लेने के बारे में बताऊंगा जो की बहुत आसान तरीके हैं तो आइये जानते हैं फिर

BC क्या होता है? What is Bc in PUBG Mobile Lite ?

पब्जी लाइट में BC एक वर्चुअल मनी है जिससे हम गेम के अन्दर ऑउटफिट, गन स्किन, विनर पास इत्यादि चीजें खरीद सकते हैं. पब्जी में कोई भी चीज खरीदने के लिए BC होना चाहिए.

हम BC को पैसे देकर भी खरीद सकते हैं. इंडियन रूपए के हिसाब से कितने रूपए में कितने BC मिल रहे हैं इसकी जानकारी आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।

  • 75 रूपए – 60+30 BC
  • 216 रूपए – 190+95 BC
  • 357.38 रूपए – 320 + 160 BC
  • 733 रूपए – 650 + 325
  • 1862 रूपए – 1700+ 850
  • 3735.77रूपए – 3500 + 1750

PUBG Mobile Lite Free bc kaise le ?

फ़्री में BC लेने के बहुत ही तरीके हैं. यहाँ मै उन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.

1. Ads देखकर

पब्जी लाइट में फ्री में BC लेने का यह सबसे अच्छा तरीका है. आपको बता दूँ पब्जी lite के अन्दर ही आप Ad देखकर रोजाना 5 BC आप फ्री में ले सकते हैं. यह सुविधा गेम के अंदर ही दी होती है.

फ्री BC लेने के लिए आपको AD पर क्लिक करना है और वीडियो Ad चालू हो जायेगा 3 वीडियो Ad देखने के बाद आपको 5 BC मिल जायेंगे.

Ads देखने के लिए आपको PUBG लाइट में Missions पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने 5 BC को कलेक्ट करने के आप्शन दिखाई देगा आपको GO पर क्लिक करना है.

जैसे ही आप Go पर क्लिक करेंगे आपके सामने 25- 30 Second की AD आ जाएगी इसी तरह आपको 3 AD देखनी है जिसके बाद आपको 5 BC मिल जायेंगे

आपको बता दूँ पहले ये तरीका काफी अच्छे से काम कर रहा था और लेकिन पब्जी बैन होने के बाद थोड़ी परेशानी शुरू हो गयी अगर आपको इस तरह से BC लेने में कोई परेशानी आये तो आप अपना VPN बदलकर दोबारा से कोशिश करें आपकी प्रॉब्लम सोल्व हो जाएगी

Note – PUBG Lite में अब Ad देखकर BC कमाने का विकल्प नही है लेकिन अगर भविष्य में यह विकल्प आता है तो पोस्ट के माध्यम से जानकारी दे दी जाएगी

2. APP के माध्यम से

मार्किट में नई नई App लांच होती रहती है आप उन Apps का इश्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं और कमाइए हुए पैसे से BC खरीद सकते हैं.

यहाँ मै आपको 3 Best Earn Money App के बारे में भी बता देता हूँ जिसमे आप आसानी से अकाउंट बनाकर और दूसरों को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो.

1. Winzo

यह App पैसे कमाने के लिए काफी अच्छी है. आप इस एप से गेम खेलकर और कांटेस्ट में हिस्सा लेकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. Winzo World War में फ्री कांटेस्ट भी होते हैं जिसमे आप Real Money जीत सकते हैं.

इसमें पैसे कमाने के काफी सारे विकल्प है. आप इसमें Ludo contest, Free Fire Tournament, Winzo World War, Daily Puzzles, Fantasy Game खेलकर पैसे कमा सकते हो.

अगर आप मेरी लिंक से Winzo App Download करके अकाउंट बनायेंगे तो आपको 50 रूपए का sign Up बोनस मिलेगा जिसका इश्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते हो.

Winzo से कमाए हुए पैसे को निकालना भी बहुत ही आसान है. आप कम से कम 3 रूपए UPI या फिर सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो. पैसा भी इंस्टेंट ट्रान्सफर हो जाता है.

आपको बता दूँ Winzo App बेस्ट रेफ़र एंड एअर्न एप है. यह एप पर रेफ़र 40 से 50 रूपए देती है और 280 BC की कीमत 216 रूपए होती है.

इस तरह अगर आप 10 लोगो रेफ़र करते हो तो आपके पास 400 से 500 रूपए हो जाते हैं जिनको आप आसानी से UPI के माध्इयम से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.

इस एप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालकर उसको वेरीफाई करना है और अपना नाम डालना है इतना करते ही आपका अकाउंट बन जायेगा.

अकाउंट बनने के बाद आप किसी को भी अपनी Winzo App रेफ़र कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो. Winzo App डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया हुआ आप डाउनलोड कर सकते हो.

2. Groww App

Groww App एक स्टॉक ब्रोकर App है. इसमें आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो. इसके अलावा रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो. यह App पर रेफ़र 300 रूपए देती है.

Groww App को रेफ़र करने पर 300 रूपए मिलते है. इसमें अकाउंट ओपनिंग पर 100 रूपए मिलते हैं बाकि 200 रूपए तब मिलते हैं जब आपका दोस्त 1000 रूपए 30 दिन के भीतर Groww में इन्वेस्ट करता है.

इसमें अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस थोडा लम्बा होता है साथ ही Addhar Card, PAN Card, Bank Detail और नॉमिनी डिटेल भी भरनी होती है और अकाउंट ओपनिंग के लिए 24 घंटे का इन्तेजार भी करना होता है.

आप चाहो तो इस एप को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो और शेयर मार्किट में इन्वेस्ट भी कर सकते हो. Groww App Refer and Earn Program के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हो.

3. Rush App

Rush App एक गेमिंग एप्लीकेशन हैं जहाँ पर Carrom, Call Break, Ludo जैसे कई गेम मौजूद है. इन गेम को आप ऑनलाइन खेल सकते हो और पैसे भी कमा सकते हैं .

Rush App पर अलग अलग गेम के कांटेस्ट होते रहते हैं आप उन कांटेस्ट में हिस्सा लेकर इनाम जीत सकते हो और जीते हुए पैसे को बैंक ट्रान्सफर कर सकते हो.

Rush App पर किसी कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए Entry Fees देनी होती है. इसके बाद गेम खेलना होता है गेम जीतने पर बताई गयी इनामी राशी आपको दे दी जाती है.

Rush App के Contest में एक से अधिक विजेता होते हैं अगर आप पहली रैंक पर नही आते हैं बल्कि दूसरी या तीसरी रैंक पर आते हैं तो भी आप कुछ पैसे जीत जाते है.

Rush App को नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं. नीचे दी हुई लिंक से Rush App डाउनलोड करने पर 50 रूपए Sign UP बोनस प्राप्त कर सकते हो.

Download Rush App & Get 50 Rs

3. सबसे बेस्ट तरीका

यह तरीका सबसे बेस्ट है जो की मै आपको बताने जा रहा हूँ जैसा की हम लोग जानते हैं पब्जी लाइट में प्रत्येक सीजन नया Winner Paas आता है और ज्यादातर लोग नया Winner paas खरीदने के लिए ही BC खरीदते हैं.

यहाँ मै जो तरीका आपको बताने जा रहा हूँ उससे आप प्रत्येक सीजन बड़ी आसानी से 280 BC हाशिल करके अपना विनर पास अपग्रेड कर सकते हो

यहाँ मै आपको बता दूँ 280 BC की कीमत 220 रूपए होती है जो की ज्यादा बड़ी रकम नही है जब आप 280 BC खर्च करके Winner Paas अपग्रेड कर लेते हो तो आपको वापिस 280 BC मिल जाते हैं.

जी हाँ आपको वापिस 280 BC मिल जाते हैं यह बात तो पता ही होगी. यह 280 BC वापिस से एक साथ नही मिलते हैं जैसे जैसे आप गेम खेलोगे और Winner Paas Point बढ़ेंगे वैसे वैसे सारे BC अनलॉक होते जायेंगे.

जब पूरे 30 winner Paas हो जाते हैं तो सारे BC अनलॉक हो जाते है. आप फिर से इन 280 BC का इश्तेमाल करके नये सीजन में Winner paas अपग्रेड कर सकते हो और फिर इसी तरह हर बार 280 BC फ्री में प्राप्त कर सकते हो.

तो यहाँ पर आपको सिर्फ एक बार 220 रूपए खर्च करने हैं और हर बार नये सीजन में विनर पास को अपग्रेड करके इमोट, प्रीमियम ऑउटफिट और गन स्किन, Vehicle Skin प्राप्त कर सकते हो.

लेकिन अब बात यह आती है की बैन के बाद पब्जी मोबाइल लाइट में BC खरीदना काफी मुश्किल हो गया है यहाँ मै यह प्रॉब्लम भी आपकी Solve कर देता हूँ नीचे मैंने Best Genuine Youtuber के बारे में पोस्ट लिखी है.

आप इनको कांटेक्ट करके BC खरीद सकते हो.

यह भी पढ़ें

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको आपको समझे में आ गया होगा की pubg mobile lite me bc kaise le free mepubg mobile lite free bc उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी

यह पोस्ट नई जानकारी के साथ समयानुसार अपडेट होती रहेगी तो इस नई नई जानकारी के लिए इस पोस्ट पर विजिट करते रहें. पब्जी लाइट से समन्धित अपडेट के लिए आप हमारी ब्लॉग को फॉलो कर सकते हो.

59 thoughts on “PUBG Mobile Lite Free BC कैसे लें ? (3 बेस्ट तरीकें ) 2023”

Leave a Comment