PUBG Mobile Lite गेम की परफोर्मेंस और गेमप्ले को बेहतरीन करने के लिए नये नये अपडेट लाता रहता है यहाँ मै PUBG Mobile Lite Download New Update 0.24.0 2021 के बारे में बताने जा रहा हूँ।
अगर आपने PUBG Mobile Lite का नया वर्शन 0.24.0 डाउनलोड नही किया है या आपको नही पता है की pubg lite new update 2023 apk download कैसे करना है तो इस पोस्ट को पढने के बाद पता चल जायेगा।
PUBG Mobile की तरह PUBG Mobile Lite भी लोगों का पसंदीदा गेम है, ज्यादातर लोग PUBG Mobile Lite ही खेलते हैं क्योंकि यह गेम PUBG Mobile की तुलना में कम साइज़ का है।
साइज़ छोटा और गेम लाइट होने की वजह से ज्यादातर लोगों के फ़ोन में यह गेम आसानी से सपोर्ट कर जाता है शायद यही वजह है की ज्यादातर लोगो के Low एंड Device में PUBG Mobile Lite देखने को मिलता है और वो इस गेम को खेलना पसंद करते हैं।
Table of Contents
PUBG Mobile Lite game क्या है?
यह गेम PUBG Mobile की तरह ही बैटल फील्ड गेम है। यह गेम pubg mobile का lite वर्शन है.। इसमें 60 प्लेयर एक आई लैंड पर जाते हैं। जहाँ पर 4-4 लोगों की एक टीम होती है। सभी टीमें एक दूसरे की दुश्मन होती है ।
गेम में एक टीम के सभी प्लेयर को बाकि टीमों के प्लेयर को मारना होता है और अंत में जिस भी टीम के प्लेयर बचते है वो टीम विनर हो जाती है।
गेम में आई लैंड काफी बड़ा है और दुशमन कहीं भी छुपे हो सकते हैं और आप पर अटैक कर सकते हैं ऐसे में आप भी उनके दुश्मन ही हो इस वजह से आपको भी दूसरों पर अटैक करना होता है।
अटैक करने के लिए बम, बैग, हेल्थ किट, बैंडेज और कई तरह की बंदूके आई लैंड पर मजूद घरों में ही मिल जाती है जैसे ही आप आई लैंड पर कूदते हो घरों में जाकर बंदूके ढूंढ कर उन्हें उठा सकते हो।
आई लैंड बड़ा होने से दुश्मन को करीब लाने के लिए गेम में गैस का भी इन्तेजाम किया गया है जो की आई लैंड के चारों और फैली हुई है और धीरे धीरे कुछ समय के अंतराल पर गैस आई लैंड पर बढती रहती है।
जो भी प्लेयर इस गैस के अन्दर आ जाता है उसका दम घुटने लगता है और ज्यादा समय तक गैस के अन्दर रहने से वो मर सकता है।
चूँकि गैस आई लैंड पर चारों से तरफ से बढ़ रही है तो प्लेयर भी उससे बचने के लिए सेण्टर की तरफ आगे बढ़ते रहते हैं और इस समय एक टीम दुश्मन टीम को मारने की कोशिश भी करती है।
गेम में किसी खिलाडी की पूरी हेल्थ खत्म हो जाने के बाद वो असहाय हो जाता है और उस समय वो सिर्फ रेंग सकता है साथ ही धीरे धीरे उसकी एनर्जी भी कम होने लगती है एनर्जी खत्म होने के बाद वो पूरी तरह मर जाता है।
ऐसे समय में टीम का कोई भी खिलाडी उसे वक्त रहते फिर से सही भी कर सकता है यह काम करने के लिए गेम में प्लस का बटन दिया होता है जिसको दबाकर आप अपने घायल टीममेट के पास जाकर बटन को दबाकर उसे सही कर सकते हो।
PUBG mobile lite new update 0.24.0 Download 2023
PUBG Mobile lite में साल 2023 का पहला अपडेट आ चूका है इसकी जानकारी खुद PUBG Mobile lite के ट्विटर अकाउंट से साझा की गयी है।
जो लोग PUBG Mobile Lite का पुराना वर्शन 0.23.0 खेल रहे थे अब वो PUBG Mobile Lite का नया वर्शन 0.24.0 डाउनलोड कर सकते हैं आइये जानते हैं नये वर्शन में क्या ख़ास है और इसको डाउनलोड कैसे करना है।
Disclaimer: आपको बता दूँ PUBG Mobile और PUBG Mobile lite दोनों ही गेम इंडिया में बैन है इसलिए देश के लोगों को इस गेम को डाउनलोड न करने की सख्त सलाह दी जाती है.”
Downloading PUBG Mobile Lite 0.24.0 global version update (2023) via the APK file
PUBG Mobile Lite 0.24.0 version डाउनलोड करने के लिए आपको बताये गये निम्न स्टेप को फॉलो करना है औ आप बड़ी आसानी से ये गेम डाउनलोड कर पाओगे।
PUBG Mobile Lite का 0.24.0 Version वाला apk निम्न स्टेप द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1 – सबस पहले https://www.pubgmlite.com/en-US इस वेबसाइट को गूगल पर सर्च करें या लिंक पर क्लिक करें और पहली वेबसाइट पर क्लिक करें ( बैन की वजह से साईट को खोलने के लिए VPN Connect कर लें )
स्टेप 2 – इसके बाद आप PUBG की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे. गेम को डाउनलोड करने के लिए APK Download पर क्लिक करें और कुछ समय बाद APK फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी।

स्टेप 3 – गेम का साइज़ तकरीबन 600 mb का है जिसमे बाद को गेम इंस्टाल करने के बाद पब्जी मोबाइल लाइट गेम चालू हो जायेगा
गेम को इनस्टॉल करने से पहले स्टोरेज को जरूर चेक कर लें अगर स्टोरेज कम है तो पहले उसे खाली कर लें. इसके अलावा गेम को इनस्टॉल के लिए “Install from Unknown Source” का आप्शन इनेबल है या नही, ये भी confirm कर लें।
Pubg Lite के नये वर्शन में का खास है?
पब्जी के नये वर्शन में आपको TDM warehouse mode देखने को मिलेगा जो की पहले भी था. गेम में कुछ खास बदलाव नही नही किये गये हैं सब पहले जैसा की देखने को मिलेगा

इसके अलावा नये वर्शन में arcade mode, प्लेलोड मोड और बाकी मोड पहले की तरह ही मौजूद है. हालाँकि नये वर्शन में अभी भी zombie मोड नही आया है जिसका हम सभी को बहुत बेसब्री से इन्तेजार है.
आप zombie मोड का इन्तेजार कर रहे थे तो ये बात आपको निराश कर सकती है लेकिन मुझे उम्मीद है की शायद zombie मोड कभी न कभी आ सकता है.
निष्कर्ष – तो इस तरह से आप PUBG Mobile Lite का नया वर्शन .24.0 आसानी से Download कर सकते हो और आराम से खलने का मजा ले सकते हो.
PUBG Mobile Lite Download New Update 2023 पर लिखी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके उत्साह जरूर बढ़ाये.ऐसी ही pubg से समन्धित जानकारी के लिए follow जरूर करें और हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ये भी पढ़ें –
- Pubg Mobile Lite में Golden Fragment Free में कैसे लें ?
- पब्जी लाइट में फ्री में BC कैसे लें ? (3 बेस्ट तरीकें )
- PUBG Mobile LIte में BS Silver Coin से Premium Outfit कैसे लें ?