PUBG Mobile LIte में BS Silver Coin से Premium Outfit कैसे लें ?

अगर आप पब्जी मोबाइल लाइट खेलते हैं तो आपको नई नई ऑउटफिट और गन स्किन लेना काफी पसंद होगा. प्रीमियम ऑउटफिट और गन स्किन लेने के लिए हमे काफी ज्यादा BC खर्च करने पड़ते हैं.

अगर आपके पास BS Silver Coin है तो भी आप फ्री में प्रीमियम ऑउटफिट और गन स्किन ले सकते हो. यहाँ मै आपको बता दूँ BS कॉइन से आप उन्ही प्रीमियम ऑउटफिट को ले सकते हैं जो की BS Coin के लिए उपलध होंगे

आपको बता दूँ कई ऐसे प्रीमियम ऑउटफिट है जिनको आप PUBG Mobile Lite में BS Silver Coin से फ्री में ले सकते हैं. आइये जानते हैं वो कौन से प्रीमियम ऑउटफिट हैं जो BS Coin से ले सकते हैं ?

PUBG Lite में BS Coin क्या है ?

BS Coin, BP कॉइन की तरह ही है जो की आपको गेम में फ्री में Outfit रेडीम करने में मदद करता हैं. पब्जी लाइट में BS कॉइन का ज्यादा यूज़ नही है.

BS Coin प्राप्त करने के कई तरीके हैं आप गेम में Daily Login करके, Events कम्पलीट करके और BP कॉइन से BS कॉइन ले सकते हो

PUBG Lite में BS Coin से Premium Outfit कैसे लें?

PUBG Lite में BS Coin से Premium Outfit लेना काफी आसान है. पब्जी मोबाइल लाइट में आपने Shop का आप्शन तो जरूर देखा होगा.

जब आप Shop Option पर क्लिक करेंगे तो वहीं पर Redeem का आप्शन भी दिखाई देगा. Redeem Option पर क्लिक करते ही आपको Gun skin, Pan Skin और Premium outfit दिखाई देंगे.

इन Gun skin और Premium outfit को लेने के लिए Golden Fragment Coin की जरूरत पड़ती है लेकिन जब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको कुछ ऐसे Premium outfit दिखेंगे जिनको आप BS Coin से भी ले सकते हो

जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं ये सारे ऑउटफिट आप BS Coin से ले सकते हो. अगर आपके पब्जी लाइट अकाउंट में काफी ज्यादा BS कॉइन है तो आपका काफी ज्यादा फायदा होगा

Redeem पर आप Outfit के अलावा सर हिलाने वाला emote, पैराशूट स्किन ले सकते हो. BS Silver Coin से कोई भी चीज लेने के लिए बस आपको उस पर क्लिक करना है और नीचे बटन पर क्लिक करना है इसके बाद Purchase बटन पर क्लिक करना है

Purchase बटन पर क्लिक करते ही वो चीज आपको मिल जाएगी और आपकी Inventory में Show होगी.

BS Coin कैसे प्राप्त करें ?

वैसे तो आप गेम में Daily Login करके, Events कम्पलीट करके BS Coin ले सकते हो. लेकिन अगर आपके पास काफी ज्यादा BP कॉइन है तो आप उससे BS Coin ले सकते हो. BP कॉइन से BS Coin लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.

  • सबसे पहले आपको Creates पर क्लिक करना है. यह आप्शन आपको पब्जी लाइट के होम पेज पर Shop के उपर मिलेगा.
  • इसके बाद सबसे नीचे Soldier’s Create पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको BP Coin से Create Opening करनी है
  • BP Coin से किसी भी Outfit को लेने पर अगर वो Outfit पहले से आपके पास है तो उसकी जगह पर आपको 1 BS Silver कॉइन मिल जायेगा
  • इस तरह आप बार बार 1400 BP Coin खर्च करके Unlimited BS Silver Coin ले सकते हो

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की PUBG Mobile LIte में BS Silver Coin से Premium Outfit कैसे लेते हैं. PUBG Mobile Lite BS Silver Coin पर लिखी पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताना.

Leave a Comment