PUBG Mobile Lite Beta version Download (Latest Trick)

पब्जी मोबाइल की तरह पब्जी मोबाइल लाइट को खेलने वाले लोगो लोगो के कमी है। कम फ़ीचर फ़ोन में पब्जी लाइट बहुत असानी से सपोर्ट कर जाता है

यहां हम बात कर रहे है पब्जी लाइट के बीटा वर्शन के बारे में। आखिर पब्जी लाइट बीटा वर्शन क्या है? pubg lite beta version download कैसे करें ? तो चलिए जानते हैं

पब्जी लाइट गेम क्या है?

पब्जी का पूरा नाम है “Player Unknown’s Battle Ground”, PUBG Mobile Lite एक Battle Field Game है। यह गेम PUBG Mobile का Lowest वर्शन है जो की जो की कम पावरफुल एंड्राइड फ़ोन के लिए बनाया गया है

हालाँकि दोनों का कांसेप्ट बिलकुल सामान है और यह भी Action Survival game है जिसमे आपको अंत तक जीवित रहना पड़ता है जो अंत तक जीवित रहता है वह यह गेम जीत जाता है।

इसका Size 550 MB के आस पास रहता है कम साइज़ और कम RAM में सपोर्टेड होने की वजह से यह बहुत ही अच्छे से काम करता है और मोबाइल हैंग जैसी समस्या भी नही आती है।

PUBG Mobile की तरह इसमें भी हम युद्द के मैदान में अनजान लोगों से फाइट करते हैं. लेकिन इस गेम के अन्दर 60 लोग ही एक आई लैंड पर कूदते हैं।

PUBG Mobile Lite चलाने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएँ

PUBG Mobile Lite को अपने use करने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम 1GB RAM और 8 GB स्टोरेज होनी चाहिए इसके अलावा आपका एंड्राइड वर्शन 4.0.3 से उपर का होना चाहिए ।

अगर आपका फोन एंड्राइड नही है तो आप Pubg Mobile Lite नही खेल पाओगे.यह गेम IOS डिवाइस वाले भी नही डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यह उनके लिए भी नही बनाया गया है.

  • 1GB RAM
  • 4.0.3 से उपर एंड्राइड वर्शन

PUBG Mobile Lite Beta Version

पब्जी लाइट दूसरे गेम की तुलना में काफी जल्दी जल्दी अपडेट आते हैं। यह अपडेट आने से पहले इनको चेक करने और लोगों से फीडबैक लेने के लिए पब्जी लाइट सबसे पहले गेम का बीटा वर्शन लाता है।

पब्जी गेम का बीटा वर्शन डाउनलोड करने के बाद आप आने वाले नए अपडेट को पहले ही इश्तेमाल कर सकते हो और नए अपडेट के बारे में अपना फीडबैक दे सकते हो। अब आप समझ गए होंगे कि पब्जी का बेटा वर्शन क्या होता है अब जानेंगे कि इसका बीटा वर्शन कैसे डाउनलोड करें।

  • File Size – 618.7
  • website – uptodown

PUBG Lite Beta Version Download कैसे करें?

बीटा वर्शन डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है

स्टेप 1 – गूगल पर सर्च करें PUBG MOBILE LITE BETA VERSION

स्टेप 2 – सर्च करने के बाद पहली लिंक पर क्लिक करें जो uptodown की वेबसाइट है।

स्टेप 3 – डाउनलोड बटन पर क्लिक करके beta pubg lite की apk फ़ाइल डाउनलोड कर लें

स्टेप 4 – फ़ाइल डाउनलोड होने के बाद उसको अपने फ़ोन में इंस्टाल कर लें

इस तरह से आप pubg lite का beta version डाउनलोड कर सकते हो

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर pubg lite में बीटा वर्शन का कोई नया अपडेट आता है तो वह एप्प में ही आपको मिल जाता है जिसे आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।

पब्जी लाइट बीटा वर्शन में नया क्या है?

पब्जी लाइट का नया बीटा वर्शन डाउनलोड करने के बाद आपको वो गेम भी खेलने को मिलेंगे जो कि नार्मल पब्जी लाइट गेम में आपको देखने को नही मिलते है।

बीटा वर्शन में आप TDM डेथ मैच, zombie मोड भी खेल सकते हो। यह मोड नार्मल गेम में देखने को नही मिलते हैं हालांकि पहले ये मोड मौजूद थे लेकिन बाद में इनको हटा दिया गया था

PUBG Mobile Lite इंस्टाल करते समय फ़ोन में कितनी जगह खाली होनी चाहिए ?

PUBG Mobile Lite का साइज़ 500 MB के आस पास होता है. जब आप इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेते हो तो इनस्टॉल करने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम 1.5 GB स्टोरेज खाली होनी चाहिए।

अगर स्टोरेज कम है तो गेम आपके फ़ोन में इनस्टॉल नही होगा और App Not Install लिखकर आयेगा तो इंस्टाल करते समय फ़ोन की स्टोरेज जरूर खाली कर लें।

निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ की आपको समझ आ गया होगा कि आपको PUBG Lite beta version download कैसे करना है। इस ब्लॉग पर PUBG LIte से समन्धित कई सारे आर्टिकल हैं तो उन आर्टिकल को पढना बिलकुल भी न भूले

ये भी पढ़ें –

Leave a Comment