Pubg Mobile lite app not installed Problem Solution

Pubg Mobile lite इंडिया में बैन होने के बाद लोगों को पब्जी लाइट अपने फ़ोन में इंस्टाल करते समय काफी प्रॉब्लम आ रही है. कई लोग जब Pubg Mobile lite की APK फाइल अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते हैं तो उन्हें app not installed का मैसेज लिखा आता है.

अगर आपके फ़ोन में भी यही समय समस्या आ रही है तो मै इस आर्टिकल के माध्यम से इसी का बेहतरीन समाधान देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.

Pubg Mobile lite app not installed Problem Solution

Pubg Mobile lite App install न होने का कई रीज़न हो सकते हैं लेकिन मै यहाँ पर सिर्फ एक मुख्य कारण की बात कर रहा हूँ और उस समस्या का समाधान भी दूंगा

Pubg Mobile lite App install न होने का सबसे बड़ा कारण “स्टोरेज फुल” होना है जी हाँ आप सही पढ़ा. पहले जब पब्जी बैन नही हुआ था तो सभी लोग गूगल प्ले स्टोर से पब्जी डाउनलोड करते थे

गूगल प्ले स्टोर की खासियत यह है की एप्प डाउनलोड होने के बाद वो इनस्टॉल भी हो जाती है हमे अलग से इंस्टाल करने की जरूरत नही पडती है.

लेकिन बैन होने के बाद जब हम लोग खुद से पब्जी गेम इनस्टॉल करते हैं तो app not installed लिखा कर आ जाता है और पब्जी इनस्टॉल नही होता है

जैसा की आपको पहले भी बतया Pubg Mobile lite App install न होने का सबसे बड़ा कारण “स्टोरेज फुल” होना है गूगल प्ले स्टोर कम स्टोरेज में भी एप्प को इंस्टाल कर देता था

लेकिन अगर आप खुद से एप्प को इनस्टॉल करेंगे तो स्टोरेज की ज्यादा जरूरत पडती है जहाँ तक एंड्राइड फ़ोन की बात है चाहे जितना महंगा फ़ोन ले लो उसकी स्टोरेज 90% फुल हो ही जाती है

अगर पब्जी लाइट इनस्टॉल करते समय आपके फ़ोन में 2.5 से 3GB स्पेस नही है तो पब्जी इनस्टॉल करते समय app not installed का मैसेज लिख कर आयेगा ही आयेगा

इसलिए कम से कम 3 GB से ज्यादा का स्टोरेज खाली कर लें इसके बाद ही पब्जी लाइट इनस्टॉल करें नही तो पब्जी लाइट की apk फाइल आपके फ़ोन में इनस्टॉल नही होगी

मोबाइल की स्टोरेज कैसे खाली करें ?

बात जब स्टोरेज को खाली करने की आती है तो हमे अपने फ़ोन में फालतू की कोई चीज दिखती ही नही है जिसे हम जल्दी से डिलीट करके स्टोरेज खाली कर सके.

लेकिन आप अपने Whatsapp Images, Videos, Cache और एप्प के डाटा को डिलीट करके अच्छा खासा स्टोरेज खाली कर सकते हैं.

अंतिम शब्द – जैसा की आपको पहले भी पोस्ट में बता चूका हूँ Pubg Mobile lite app का install न होने का सबसे बड़ा कारण मोबाइल में कम स्टोरेज का होना है इसलिए अंतिम बार भी मै आपसे यही कहूँगा की ज्यादा से ज्यादा स्पेस करके ही पब्जी गेम की APK फाइल को इनस्टॉल करें

उम्मीद करता हूँ Pubg Mobile lite app not installed पर लिखी यह पोस्ट आपको पूरी तरह से समझ में आ गयी होगी. किसी प्रकार की समस्या के लिए कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Comment