PUBG Mobile/BGMI को PC में Download कैसे करें ? (After Ban)

Pubg mobile bgmi download for pc free
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पब्जी मोबाइल/BGMI एक बेहतरीन सर्वाइवल गेम है. Game को PC मे डाउनलोड करके खेलने में काफी मजा आता है. PC की स्क्रीन मोबाइल की तुलना में काफी बड़ी होती है इसलिए हमे गेम में दुश्मन भी बड़े दिखाई देते हैं.

PUBG Mobile/BGMI को PC में सीधे तौर पर डाउनलोड करके नही खेल सकते हैं. इसके लिए पहले Emulator Download करना होता है इसके बाद ही खेल सकते हैं.

अगर आप PUBG Mobile/BGMI को PC में Download करके करके खेलना चाहते हैं तो यहाँ मैंने बहुत ही आसान तरीका बताया है तो आइये जानते हैं PUBG Mobile/BGMI को PC में Download करके कैसे खेलें ?

PUBG Mobile/BGMI क्या है ?

पब्जी का पूरा नाम है “Player Unknown’s Battle Ground” और BGMI का फुल फॉर्म Battle Ground Mobile India है. यहाँ हम युद्द के मैदान में Online अनजान लोगों से फाइट करते हैं.

गेम के अन्दर 100 लोग एक आई लैंड पर कूदते हैं और किसी एक टीम के खिलाडी को अंत तक जीवित रहना होता है.

यह गेम पहले कंप्यूटर के लिए तैयार किया गया था लेकिन बाद में इसको मोबाइल प्लेयर के लिए भी तैयार किया है जिसे PUBG Mobile कहते हैं और इसके भारतीय वर्शन को BGMI कहते हैं.

इसके अलावा यह गेम बाद में कम फीचर वाले फ़ोन के लिए भी बनाया है जिसको PUBG Mobile Lite कहते हैं तो जिसके मोबाइल में कम RAM या स्टोरेज हैं वह इस गेम को आसानी से खेल सकते हैं।

हालाँकि PUBG Mobile Lite अभी भी india में बैन है और बहुत से लोग BGMI Lite का India में लांच होने का इन्तेजार कर रहे हैं. यह गेम Action Survival game है

PUBG Mobile/BGMI PC में Download कैसे करें ?

PUBG Mobile/BGMI को PC में सीधे डाउनलोड नही कर सकते है. इसको डाउनलोड करने के लिए पहले Emulator को डाउनलोड करना होता है.

इन्टरनेट पर बहुत से फेमस Emulator मौजूद है लेकिन सबस पोपुलर Emulator “Bluestacks” है आपने जरूर इस एमुलेटर का नाम जरूर सुना होगा.

Emulator एक तरह Android App Player होता है इसमें आप आसानी से कोई एंड्राइड App या Game को डाउनलोड करके चला सकते हो.

Bluestacks Emulator को अपने PC में इनस्टॉल करने के बाद BGMI को डाउनलोड करके खेल सकते हो. इसके अलावा आप किसी और Android गेम को डाउनलोड करके भी खेल सकते हो.

PUBG को PC में खेलने के लिए शॉर्टकट keys भी पता होना चाहिए. Shortcut Keys के बारे में जानकरी के लिए नीचे दी हुई website पर क्लिक करके जानकर ले सकते हो.

यह भी पढ़े –

Bluestacks Emulator को डाउनलोड कैसे करें ?

Software NameBluestacks
Size500 MB
Download BlueStacks XClick Here
Download Bluestacks 5Click Here
  1. उपर मैंने Windows के हिसाब से Bluestacks डाउनलोड क लिंक दिए हुए हैं.
  2. दिए Link पर क्लिक करें . जिसके बाद Bluestacks Installer Download होना शुरू हो जायेगा
  3. Bluestacks Installer को अपने PC में इनस्टॉल करें और Bluestacks के फुल वर्शन को डाउनलोड करें

Bluestacks Emulator में PUBG Mobile/BGMI Download कैसे करें ?

Bluestacks को Download करने के बाद ओपन करें और Open Google Play पर क्लिक करें फिर अपनी Gmail Id से लॉग इन कर लें

चूँकि PUBG Mobile/BGMI भारत में बैन है इसलिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं. BGMI पूरी तरह से India में बैन नही हुआ यह सिर्फ प्ले स्टोर से Remove हुआ है

PC में BGMI खेलने के लिए BGMI APK File को Download करना होगा जिसके लिए आप इसकी ऑफिसियल Website पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो.

  • लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल Website पर जाए. – Click Here
  • APK Download पर क्लिक करें.
  • फिर Apk फाइल को PC क Desktop पर सेव कर दें.

इसके बाद Apk File पर क्लिक करें और उसे अपने PC में इनस्टॉल कर लें. BGMI APK File, Bluestacks Software में ओपन होगी. अब पहले की तरह ही BGMI को अपनी Gmail ID से लॉग इन कर लें

इसके बाद BGMI का अकाउंट Open हो जायेगा. अगर आप पहली बार BGMI खेल रहे हैं तो Create Account पर क्लिक करके अपनी Gmail ID से BGMI में Account बना सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की PUBG Mobile/BGMI को Ban के बाद PC में Download कैसे करें ? BGMI के बारे लेटेस्ट जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.