PUBG Mobile हो या PUBG Mobile Lite इस Game के लाखों फैन्स इंडिया में हैं और वो इन गेम्स के इंडिया में बैन होने के बाद भी मजे से खेलते हैं।
गेम में दुश्मन को मारने के लिए कई Guns दिए गये हैं और सभी प्लेयर्स की कोई न कोई फेवरेट Gun जरूर होती है जैस मेरी है “Thompson”. इसी gun से मैंने कई बार दुशमन को मारके चिकन डिनर किया है।
PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite दोनों गेम में एक जैसी ही Gun इश्तेमाल होती है लेकिन कई लोगों को pubg me gun ke name नही पता होते हैं.
यहाँ मै PUBG Mobile gun list के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आपको PUBG और PUBG LITE की गन के बारे में सारी जानकारी हो जाएगी
इसके साथ ही मै ये भी बताऊंगा की Pubg lite me sabse achi gun konsi hai ? वैसे तो Pubg में 3 या 4 gun ही सबसे पोपुलर है लेकिन कई और भी Guns है जिनकी Power के बारे में शायद ही आपको पता होगा।
Table of Contents
A.Flare Gun
यह gun कुछ ख़ास प्लेसेस पर ही मिलती है लेकिन Flare Gun से आप किसी को मार नही सकते हैं. इस gun में एक गोली मिलती है जी उपर उपर की तरफ असमान में चलाने पर Airdrop या फिर Tanker गिरता है.
Airdrop में आपको रेयर बन्दूक मिलती है जैसे AWM, Groza, Aug A3 इत्यादि अगर आप Flare Gun को उपर की तरफ न चलाकर आगे पीछे या नीचे चला देते हो तो आपको इससे कोई भी फायदा नही मिलने वाला है.
B.Assault Rifle

इस तरह Guns दुश्मन को मध्यम दूरी तक मारने के लिए बेस्ट होती है. वैसे अगर दुश्मन बिल्कुल पास है तो तुरंत खत्म करने के यह Guns कुछ समय लेती है वैसे प्रो प्लेयर इन्ही Guns से दुश्मन को आसानी से मार देते हैं ।
1. Akm
- Bullet – 30
- Ammo – 7.62
ज्यादातर PUBG प्लेयर की यह फेवरेट Gun होती है वहीं कुछ इससे बहुत नफरत करते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इस gun को कण्ट्रोल करना आसान नही होता है और दुश्मन को मारते समय बहुत हिलती है।
इस बन्दूक का डैमेज बहुत अच्छा है लेकिन जब Scope लगा कर दुश्मन को मारने के लिए निशाना लगाते हो तो यह बहुत हिलती है जिससे दुश्मन पर गोली न के बराबर लगती है. यह gun AK47 का ही वर्शन है।
2. M16A4
- Bullet – 30
- Ammo – 5.56
गेम में यह बन्दूक आसानी से मिल जाती है यह Auto Gun नही है इसमें गोली मारने का एकल या ब्रुस्त मोड दिया गया है. जिससे दुश्मन को मारने के लिए बार बार फायर बटन दबाना पड़ता है।
3. SCAR-L
- Bullet -30
- Ammo – 5.56
यह भी कई PUBG प्लेयर की फेवरेट बन्दूक होती है और भी जो मध्यम खिलाडी हैं वो इसी बन्दूक का यूज़ करते हैं इससे आप एक बार में 30 राउंड फायर कर सकते हो।
4. M416
- Bullet – 30
- Ammo – 5.56
यह बन्दूक लोगों की पहली पसंद बन चुकी है ज्यादातर PUBG प्लेयर इसी Gun का यूज़ करते हैं और कुछ तो इसके पीछे गेम में ही लड़ाई करने लगते हैं।
इसकी खास बात यह है की यह आसानी से हैंडल हो जाती है और स्कोप से दुश्मन को मरते समय न के बराबर हिलती है. 9 mm की गोली के साथ यह और भी ज्यादा घातक हो जाती है।
5 GROZA
- Bullet – 30
- Ammo – 7.62
यह बन्दूक PUBG में ड्राप में ही मिलती है इसका भी डैमेज काफी अच्छा है लेकिन स्कोप के साथ इसको कण्ट्रोल करना और दुश्मन पर निशाना लगाना आसान नही होता है उस टाइम काफी हिलती है।
C.Designated Marksman Rifle

यह एक तरह की टैप टैप Gun और ऑटो गन दोनों होती हैं यानि किसी किसी बन्दूक में बार बार आपको फायर बटन दबाना होता है लेकिन इनका डैमेज भी काफी अच्छा होता है और दुश्मन किल हो जाता है।
ज्यादातर प्लेयर Designated Marksman Rifle का यूज़ Sniper Rifles की तरह ही करते हैं और दुश्मन भी किल कर देते हैं लेकिन Sniper Rifles से इनकी तुलना नही की जा सकती है।
1. SKS
- Bullet – 10
- Ammo – 7.62
इस gun में एक बार में 10 गोली आती है फिर रीलोड करने की जरूरत पड़ जाती है. दुशमन को मारने के लिए बार बार फायर बटन दबाना होता है.
इसका फायदा यह है की दुश्मन अगर अपनी M416 लेकर आपके सामने आ जाये तो आप उसे सिर्फ 5 गोली में ही काफी जल्दी डाउन कर सकते हो।
2. MINI-14
- Bullet – 20
- Ammo – 5.56
गेम में यह बन्दूक में काफी आसानी से मिल जाती है इसका डैमेज भी काफी ज्यादा है. मध्यम दूरी के लिए यह एक बेस्ट बन्दूक हो सकती है लेकिन पास की लड़ाई में यह बन्दूक बिलकुल भी काम की नही है ।
इसकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है की यह काफी तेज़ी से फायर करती है जिससे इसकी गोली खत्म हो जाती है इसको बार बार रीलोड करना पड़ता है।
इसका एक फायदा यह भी है की इसमें स्कोप लगाने की जरूरत नही पड़ती है इसमें पहले से स्कोप लगा होता है अगर ठीक से निशाना लगा लिया तो दुश्मन को मारने के लिए बेस्ट बन्दूक है ।
3. VSS
- Bullet – 10
- Ammo – 9mm
इस बन्दूक का इश्तेमाल लोग 6X स्कोप लागाकर स्निप्पिंग में करते है इसका भी डैमेज Assault Rifle से काफी अच्छा है और लम्बी दूरी के लिए यह एक बेस्ट गन साबित हो सकती है ।
D. Sniper Rifles

PUBG में दूर से दुश्मन को मारने के लिए इस तरह की बन्दूक का यूज़ किया जाता है चूँकि दुश्मन बहुत दूर है तो आप उस पर निशाना लगाकर सिर्फ एक गोली से डाउन कर सकते हो।
हालाँकि इस तरह की बन्दूक स्कोप के बिना बिलकुल बेकार है क्योंकि इसमें एक बार में सिर्फ एक ही गोली लगती है जो की दुश्मन कोपास से मारने के लिए काफी नही होती है
1. KAR98K
- Bullet – 5
- Ammo – 76.2mm
यह PUBG Players की बहुत ही पसंदीदा बन्दूक है बड़े बड़े प्रो प्लेयर Snipping करने के लिए इसी का यूज़ करते हैं और यह गेम में आसानी से मिल भी जाती है।
2. M24
- Bullet –
- Ammo –
Snipping करने के लिए यह Gun, KAR98K से बेहतर है और दुश्मन को ज्यादा नुक्सान पहुंचाती है हालाँकि इस gun का मिलना KAR98K के मुकाबले थोडा मुश्किल होता है।
3. AWM
- Bullet – 5
- Ammo – .300 magnum
इस Gun का डैमेज बाकि दोनों से काफी ज्यादा है और एक बार में ही काफी हद तक दुश्मन को डाउन कर देती है. यह Gun, PUBG गेम के अन्दर सिर्फ Drop में मिलती है लेकिन हर ड्राप में नही।
E. SMG

इस टाइप की गन गेम में आसानी से देखने को मिल जाती है और इनका डैमेज भी Assault Rifle की तुलना में भले ही कम हो लेकिन बुलेट की रफ़्तार काफी तेज़ रहती है. यह gun भी PUBG में आसानी से मिल जाती है।
1. UZI
- Bullet – 25
- Ammo – 9mm
यह एक हाथ की बंदूक है यानि की इसको एक हाथ में पकड़कर आराम से दौड़ सकते हो. इसका डैमेज काफी अच्छा है लेकिन इसको इसकी गोलियां काफी जल्दी खत्म हो जाती अहि और रीलोड करने की जरूरत पड़ जाती है।
2. UMP45
- Bullet – 25- 32
- Ammo -.45 ACP
ज्यादातर लोग जो लोग PUBG में नये होते हैं यह उनकी फेवरेट GUN होती है क्योंकि यह gunआसानी से हैंडल हो जाती है. इस गन का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें 4X या 6X का स्कोप लगाकर दुश्मन को मारने पर ज्यादा रेकोइल (हिलती) नही करती है।
3. Thompson SMG
- Bullet – 30 – 50
- Ammo – .45 ACP
यह मेरी पसंदीदा बन्दूक है और ज्यादातर मै इसी बन्दूक का यूज़ करता है. इसमें आप एक बार 50 गोलियां फायर कर सकते हो और इसका डैमेज M416, SCAR-L जैसी बंदूकों से ज्यादा है।
F. Shortguns

इस तरह की गन करीब की लड़ाई में काफी मदद करती है और दुशमन को एक ही बार में घायल करने के लिए किसी भी Assault Rifle से काफी अच्छी है।
लेकिन इसमें भी काफी कमियाँ है क्योंकि कुछ ही गोलियां फायर करने के बाद आपको रीलोड करने की जरूरत पड़ जाती है जिससे अगर दुशमन आपकी गोली से बच जाता है तो वो रीलोड करते समय ही आपको खत्म कर देगा बड़ी आसानी से ।
1. S686
- Bullet – 2
- Ammo – 12 Gauge
2. S1897
- Bullet – 5
- Ammo – 12 Gauge
इस तह की बन्दूक की एक या 2 गोली ही दुशमन को मारने के लिए काफी है अगर दुश्मन बिल्कुल करीब है तो आप इन बन्दूक से बड़ी आसानी से दुश्मन को डाउन कर सकते हो।
2. S12k
- Bullet – 5 – 8
- Ammo – 12 Gauge
PUBG में यह Gun कई लोगों की पसंदीदा gun होती है इस बन्दूक की सिर्फ 2 गोली ही दुश्मन को डाउन करने के लिए काफी है. इसकी एक गोली लगते ही दुश्मन की हेल्थ आधी हो जाती है।
G. LMG (DP-28)

- Bullet – 47
- Ammo – 7.62
यह एक ऑटो गन है. इस गन का डैमेज भी Thompson की तरह काफी ज्यादा है हालाँकि इसकी एक सबसे बुरी बात यह है की यह रीलोड होने में काफी समय लगाती है ।
Pistol
गेम में कभी कभार Pistol भी हाथ में आ जाती है जो की Bot को मारने के लिए काफी अच्छी है इनका भी डैमेज ठीक ठाक होता है लेकिन ज्यादा अच्छा नही।
Crossbow
यह एक लकड़ी का धनुष बान जैसा कुछ होता है और इसके पास ही 3 या 4 तीर पड़े होते हैं. कोई नया या माध्यम खिलाडी इसके इश्तेमाल से शायद ही दुश्मन को मर पाए लेकिन bot को जरूर मारा जा सकता है।
Pubg lite me sabse achi gun konsi hai ?
Pubg में कौन सी Gun सबसे बेस्ट है? यह आप पर निर्भर करता है की किस बन्दूक को आप कैसे इश्तेमाल कर पाते हो. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर प्रो PUBG प्लेयर AKM, M416, SCAR-L, DP-28, MINI -14 जैसी बंदूके ही इश्तेमाल करते हैं और वो इन्ही बन्दूक से चिकन डिनर भी करते हैं।
तो एक तरह से आप इन बन्दूक को सबसे अच्छी बन्दूक कह सकते हो यह बन्दूक आपको आसानी से मिल भी जाती है और स्कोप के साथ काफी अच्छे से काम करती है.
वैसे ज्यादा अच्छी बन्दूक इन बंदूकों से Drop में मिलती है और उनका डैमेज भी काफी होता है लेकिन जो बन्दा जिस बन्दूक को चलाने में माहिर है वो गेम के आखिरी तक वही बन्दूक लिए रहता है बदलता नही है।
मेरी फेवरेट Gun कौन सी है और क्यों ?
मै अपनी फेवरेट Gun Thompson SMG है. मुझे पता है कई लोगों को यह सबसे बेकार बन्दूक लगती होगी लेकिन मेरी फेवरेट क्यों है बताता हूँ आपको
1. इस बन्दूक का डैमेज M416, SCAR-L जैसी बंदूकों से ज्यादा है जिससे M416 या SCAR-L लिए हुए बंदे को भी खत्म कर देती है (अगर दोनों की हेल्थ बराबर है)
2. Thompson में 50 गोलियां आती है जिससे बंदा चाहे जितना उछल ले या जिगल कर कर ले यह उसको खत्म करके ही मानती है. जिगल करते वक़्त भी सारी गोलियां तो नही लेकिन कुछ गोलियां दुश्मन को लगती ही हैं।
3. इस बन्दूक में Scope नही लगता है जो की इसकी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन मेरी आदत पड़ने की वजह से मध्यम दूरी तक के दुश्मन को मै बिना स्कोप के ही मार देता हूँ।
PUBG Full HD image Download
निष्कर्ष – PUBG में दी गयी बंदूके रियल लाइफ में मौजूद है कोई भी बन्दूक इमेजिनेशन से नही डिजाईन की गयी है तो एक तरह से आप यहाँ पर असली बंदूकों के बारे में जान पाए हो ।
उमीद्द करता हूँ PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite All Guns पर लिखी इस पोस्ट से आपको काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी वैसे आपकी पसंदीदा बन्दूक कौन सी है और क्यों ? कमेंट करके जरूर बताना ।
दूसरे लोग पढ़ रहे हैं