Top 6 Very Important PUBG Mobile Lite Settings To Improve Gameplay

PUBG Mobile Lite, PUBG Mobile का ही Lite वर्शन है बहुत लोग इस गेम को खेलते हैं और ज्यादा से ज्यादा किल करके हर बार चिकन डिनर करना चाहते हैं।

यहाँ मै आपको PUBG Mobile Lite Important Settings के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने gameplay को और भी ज्यादा Improve कर सकोगे और Enemy को भी आसानी से मार सकोगे।

PUBG Mobile Lite Settings के उपर मैंने पहले ही डिटेल पोस्ट लिखी हुई है जिसमे मैंने सारी जानकारी दी है और सभी फीचर को अच्छे से समझाया भी है आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

PUBG Mobile Lite Settings

1. Peek & Fire, Peek & Open, Peek Options

pubg lite settings

गेम में यह by Default ये आप्शन Disable रहता है आपको basic Settings में जाकर Peek & Fire और Peek & Open Scope को enable कर लेना है।

इससे आपने गेम के दौरन अपने सर को कवर के एक तरफ करके दुश्मन को देख सकते हो जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं. Peek & Fire से मतलब बटन दबाने पर आप फायर कर सकते हो।

Peek & Open Scope का मतलब जब आप पीक बटन पर क्लिक करोगे तो बन्दूक स्कोप के साथ खुल जाएगी और आपको सिर्फ फायर करना है।

Peek Options में दो चीजें दी होती है Tap to Lean का मतलब जब आप पीक बटन टैप करेंगे तब ही आप पीक कर पाओगे वाहें hold to Lean का मतलब character को पीक करने के लिए पीक वाले बटन पर long press करना है ।

जब तक आप बटन पर प्रेस करेंगे तब तक आपका character पीक करेगा हाथ हटाने पर वो पुरानी स्थिति में आ जायेगा तो यहाँ पर आपको hold to Lean पर क्लिक कर देना है।

2. Control Settings (Joystick)

Control Settings में आकार अपने joystick को 70 -75 % के बीच में कर लेना है. छोटा joystick होने से आप जल्दी से मूव कर पाओगे और आपकी स्पीड भी इम्प्रूव हो जाएगी।

3. PUBG Lite Sensitivity Settings

अगर आप अभी तक Medium sensitivity पर खेल रहे हो तो बहुत ही मुश्किल है की आप प्रो प्लेयर बन पाओगे । अपने गेम प्ले को इम्प्रूव करने के लिए High sensitivity पर खेले ।

अगर आपको sensitivity Settings के बारे में जानकारी नही है की किस Settings से क्या होता है तो आप मेरी PUBG Mobile Settings वाली पोस्ट को पढ़ सकते हैं लिंक मैंने उपर दिया हुआ है.

इसके अलावा आप Sensitivity Customize पर क्लिक करके अपने मन मुताबिक भी sensitivity रख सकते हो लेकिन ध्यान रहे यह बहुत ही Complicated Settings है।

गलत Settings करने पर यह आपके Gameplay को ख़राब कर सकती है। अगर आप अभी नये हो तो Gameplay इम्प्रूव करने के लिए खुद से sensitivity Customize करने से अच्छा है आप High पर क्लिक करके Sensitivity High रखे।

अगर आप अच्छा खेल लेते हो और pubg lite pro sensitivity settings चाहते हो जिससे Gun की Recoil कण्ट्रोल हो सके तो मैंने यहाँ पर इसके बारे में भी बताया है।

PUBG Lite sensitivity Settings No recoil

यहाँ पर PUBG Lite की जो sensitivity Settings बताई गयी वो सिर्फ मोबाइल प्लेयर के लिए है अगर आपके फ़ोन की स्क्रीन 5.5 से बड़ी-छोटी है या फिर आप टेबलेट में खेलते हो तो आपको परेशानी हो सकती है।

Camera

  • No Scope – 112
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist – 155
  • 2X – 55
  • 3X – 24
  • 4X – 16
  • 6X – 15
  • 8X – 10

ADS Sensitivity

  • No Scope – 55
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist – 60
  • 2X – 36
  • 3X – 19
  • 4X ACOG, VSS – 17
  • 6X – 17
  • 8X – 10

Gyroscope

  • No Scope – 150
  • Red Dot, Holographic, Aim Assist – 145
  • 2X – 170
  • 3X – 97
  • 4X ACOG, VSS – 100
  • 6X – 42
  • 8X – 35

4. Pickup

यह बहुत ही कम की सेटिंग है जो की बहुत लोग ध्यान नही देते हैं. अक्सर गेम दौरन हमे Grenade और Smoke मिलते हैं लेकिन बाकी चीजों की तरह हमारा character इनको आटोमेटिक नही उठाता है इन्हें खुद मैन्युअली उठाना पड़ता है

कभी कभी हमे मरे हुए दुश्मन के बॉक्स में Grenade और Smoke ढूँढने में काफी समय लगता है और इनको फिर इनको मैन्युअली क्लिक करके लेना पड़ता है तब तक हमारा Teammate आकार Grenade ले लेता है।

Grenade और Smoke Auto Pickup के लिए आपको Pickup सेटिंग में जाकर Grenade Pick UP Limit पर क्लिक कर देना है यहाँ पर आपको सभी Grenade की लिमिट सेट कर देनी है आप फोटो के अनुसार भी सेटिंग कर सकते हैं।

pubg lite settings

5. Gyroscope

कई प्रो प्लेयर का मानना है की PUBG Lite को Gyroscope पर खेलने से gameplay को बहुत ज्यादा इम्प्रूव कर सकते हैं और इसको बहुत ही Settings मानते हैं.

अगर आपका फ़ोन Gyroscope सपोर्ट करता है तो आप सेटिंग्स में जाकर Gyroscope आप्शन को Enable कर सकते हो. Gyroscope Enable करने का आप्शन Basic सेटिंग्स में Peek & Fire के नीचे सेक्शन में दिया हुआ है.

pubg lite settings

6. Chat Settings

PUBG Lite में गेम के दारण Chat करने का भी आप्शन है और इसम important Message पहले से होते हैं जिससे हम बिना बात किये उनको अपनी बात रख सकते हैं।

यहाँ पर By Default जो Message दिए होते हैं वो इतने काम के नही होते और जब हमारा माईक ऑफ हो तब हम अपनी Team सही Message नही दे पाते हैं।

PUBG Lite की Chat Settings में कई और Message होते हैं जो बहुत काम के होते हैं आप चैट सेटिंग्स में जाकर अपने मन मुताबिक उन Message को जोड़ सकते हो।

यहाँ मै आपको PUBG Lite Important Message के बारे में बता देता हूँ जिससे आपको अपनी टीम से बात करने मे काफी आसानी होगी. Important Message को आप फोटो में देख सकते हैं।

pubg lite settings

निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ PUBG Mobile Lite Very Important Settings की जानकारी अच्छे से समझ गयी होगी. पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताना और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सपोर्ट जरूर करें

ये भी पढ़ें –

1 thought on “Top 6 Very Important PUBG Mobile Lite Settings To Improve Gameplay”

Leave a Comment