PUBG Mobile Lite में Free में नाम कैसे बदलें ?

पब्जी लाइट भारत में काफी पसंद किया जाता है और लोग इसे मजे से खेलते हैं. इस आर्टिकल में मै आपको बताने जा रहा हूँ की pubg lite me name kaise change kare ?

कई लोग जब पब्जी लाइट पहली बार अपने मोबाइल में इंस्टाल करते हैं तो अकाउंट बनाते समय उन्हें अपना नाम रखना पड़ता है शुरू में यह समझ नही आता की pubg lite me name kya rakhe और कई लोग कुछ भी नाम रख लेते हैं.

कुछ समय बाद जब वह अपने नाम को बदलने की सोचते हैं तो उन्हें पता नही होता है की पब्जी लाइट में नाम कैसे चेंज करें ? अगर आप यह बात जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी

PUBG Lite में नाम बदलने के कारण

PUBG Lite में नाम बदलने के कई कारण हो सकते हैं अगर मुख्य कारण की बात करें तो खिलाड़ी अपना नाम स्टाइलिश बनाने के लिए नाम बदलना चाहेगा या फिर उसने शुरू में गलत नाम रख दिया होगा.

कई लोग नई Clan से जुड़ जाते हैं या फिर आपस में मिलकर अपनी खुद की Clan बना लेते हैं और फिर Clan के नाम के हिसाब से अपना नाम बदलने के बारे में सोचते हैं.

PUBG Mobile Lite में नाम कैसे बदलें ?

पब्जी लाइट में नाम बदलन के लिए आपको Rename Card की जरूरत होती है इस कार्ड के बिना आप नाम नही बदल पाएंगे. Rename Card को आप Free या फिर पैसे देकर ले सकते हैं.

पब्जी लाइट में एक Rename Card की कीमत 100 BC होती है. अगर आप फ्री में Rename Card लेना चाहते हैं तो उसके कई तरीके हैं उन्ही तरीकों में से एक तरीका Clan Point को जमा करके Rename card लेना है.

जब आप पब्जी लाइट में किसी Clan में शामिल हो जाते हो और गेम खेलते रहते हो तो आपको 30 – 50 Clan Coin मिलते हैं उन Coin को आप जमा कर सकते हो और 300 Clan Coin होने पर आप उससे Rename Card को अनलॉक कर सकते हो.

Clan coin को जमा करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है –

  • पब्जी लाइट में Clan वाले आप्शन पर क्लिक करें जो की Workshop के बगल में हैं
  • इसके बाद Clan training पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद Collected पर क्लिक करके 50 Clan coin प्राप्त कर सकते हो

जब आपके पास 300 Clan Coin हो जाते हैं तो Clan Coin से Rename Card ले सकते हो इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है

  • पब्जी लाइट में Clan वाले आप्शन पर क्लिक करें जो की Workshop के बगल में हैं
  • इसके बाद Shop पर क्लिक करें और Rename Card को Unlock करने के लिए उस पर क्लिक करें

इस तरह से आप फ्री में Rename Card को ले सकते हो अब जानते हैं BC खर्च करके Rename कार्ड कैसे लें सकते हैं. BC खर्च करके Rename Card को लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.

  • सबसे पहले शॉप वाले आप्शन पर क्लिक करना है जो की Creates के नीचे हैं.
  • इसके बाद Treasures पर क्लिक करना है
  • इसके बाद वहां पर आपको Rename Card ढूँढना है और उस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद 100 BC खर्च करने पर Rename card आपको मिल जायेगा

जैसा की आपको बताया Rename कार्ड को लेने के लिए 100 BC की जरूरत पड़ती है जो की सब लोग अफ्फोर्ड नही कर सकते हैं और पब्जी बैन होने से भी कई लोग BC Purchase भी नही कर पाते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं की फ्री में BC कैसे पाए तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं इस पोस्ट में मैंने Free BC पाने के तरीकों के बतया है.

PUBG Mobile Lite में नाम कैसे बदलें ? (Final Step)

नाम बदलना काफी आसान है. नाम बदलने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने हैं

  1. Inventory पर क्लिक करें
  2. इसके बाद खरीदें हुए Rename Card पर क्लिक करें
  3. अपना नाम रखें और Confirm पर क्लिक करें

इस तरह से आप पब्जी लाइट में अपना नाम बदल सकते हैं. यहाँ मैंने पब्जी लाइट में फ्री और BC के द्वारा Rename card से नाम बदलने के बारे में बताया है.

उम्मीद करता हूँ आपको इस आर्टिकल में बताई गयी सारी चीजें अच्छे से समझ आया गयी होगी और आप समझ गये होंगे की pubg lite me name kaise change kare ?

Leave a Comment