PUBG Lite me emote kaise khole

पब्जी लाइट में emote ऐसी चीज है जो की सभी खिलाडियों की पसंद है. प्रत्येक सीजन एक नया Emote आता है लेकिन बहुत से लोगों को नही पता होता की PUBG Lite me emote kaise khole

जब किसी सीजन नया Emote आता है तो खिलाडी अपने विनर पास अपग्रेड करके उस emote को हासिल कर लेते हैं लेकिन सीजन खत्म होने के बाद वो Emote चला जाता है और नया Emote आ जाता है.

अभी की बात करें तो सीजन 25 चल रहा है तो सीजन 1 से लेकर अब तक काफी सारे बेहतरीन emote आ चुके हैं. अगर आप उन emote को लेना चाहते हैं लेकिन लेने का तरीका नही पता तो चाइना की कोई बात नही

इस पोस्ट में मै आपको बताने जा रहा हूँ की PUBG Lite me emote kaise le . यहाँ मै आपको फ्री में emote लेने का भी तरीका भी बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की कौन सा emote लेना आपके लिए सही रहेगा

PUBG Lite में इमोट कैसे लें ?

पब्जी लाइट में old Season के Emote लेना मुश्किल है और सच कहूँ तो जो सीजन चले गये हैं उस सीजन के emote आप कभी नही ले सकते हो. जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने

पब्जी लाइट में प्रत्येक सीजन एक emote जरूर आता है तो अगर आप काफी सारे Emote चाहते तो आपको प्रत्येक सीजन विनर पास अपग्रेड करना ही पड़ेगा इसके सिवा कोई रास्ता नही है

अगर आप फ्री में विनर पास को अपग्रेड करना चाहते हो तो इसके लिए मैंने पहले ही आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमे मैंने फ्री में विनर पास को अपग्रेड करने का तरीका बताया है.

जैसा की आपको पहले भी बताया पब्जी लाइट में प्रत्येक 30 दिन में विनर पास का नया सीजन आता है जिसमे एक emote जरूर होता है

इस emote को आप विनर पास अपग्रेड करने के बाद तुरंत ले सकते हो. विनर पास अपग्रेड करने के लिए 280 बी सी की जरूरत पड़ती है. आप फ्री में भी Bc प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment