pubg lite me bc kaise le – PUBG Lite में नया Winner Pass लेने के लिए BC की जरूरत होती है लेकिन आज के समय में BC लेना बहुत मुश्किल हो गया है. कुछ समय पहले Midasbuy के माध्यम से BC Purchase किया जा सकता था
लेकिन सारे सर्वर बंद होने से अब वहां से भी BC नही खरीदा जा सकता है. BC खरीदने के लिए अभी एक तरीका लोगों के बीच बहुत पोपुलर हो रहा है. इस तरीके से आप खुद से BC purchase कर सकते हैं जी हाँ खुद से BC Purchase कर सकते हैं और कहीं से या फिर किसी और से BC लेने की जरूरत भी नही पड़ेगी.
यहाँ मै उसी तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आप BC खरीदना चाहते हैं तो इस तरीके का इश्तेमाल कर सकते हैं तो आइये जानते हैं pubg lite me bc kaise purchase kare ? नोट – हमने एक पोस्ट में Best Youtuber के बारे में बताया है जो की BC बेचते हैं आप उनसे BC खरीद सकते हैं उन Youtuber की list को नीचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हैं.
Table of Contents
PUBG Lite में BC कैसे Purchase करें ?
PUBG Lite में BC Purchase करना बहुत आसान नही है और बहुत मुश्किल भी नही है. अगर आप बताइए हुए स्टेप को ठीक से फॉलो करते हो तो बड़ी आसानी से BC खरीदना सीख सकते हो.
BC खरीदने के लिए पहले आपके पास एक वेरीफाई मलेसिया जीमेल आई डी और Visa डेबिट कार्ड होना चहिये. इसके साथ ही प्रोसेस पूरा करने के लिए एक VPN की भी जरूरत पड़ती है.
- वेरीफाई मलेसिया जीमेल
- Visa डेबिट कार्ड
- google opinion rewards
- VPN Malaysia
बहुत से लोगों के पास ये सारी चीजें नही होती है. इनमे Malaysia VPN और google opinion rewards को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
लेकिन Malaysia Gmail Account और Visa डेबिट कार्ड को पाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है हालाँकि इनको पान बहुत मुश्किल नही है. Malaysia Gmail Account और Visa डेबिट कार्ड को कैसे पाना है इसकी जानकारी इसी पोस्ट में मैंने नीचे दी हुई है तो आप जानकारी लेकर Malaysia Gmail Account और Visa डेबिट कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हो
जब आपके पास यह सारी चीजें हो जाती है तो BC खरीदने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना है इसके बाद आप बड़ी आसानी से BC खरीद सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको Malaysia VPN को डाउनलोड करने ओपन कर लेना है और मलेसिया सर्वर से कनेक्ट कर लेना है इसके बाद अपने मोबाइल में सभी जीमेल आई डी को रिमूव कर देना है फिर वेरीफाई मलेसिया जीमेल आई डी से लॉग इन कर लेना है.
2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और पेमेंट मेथड में अपना Visa डेबिट कार्ड Add करना है ध्यान रहे की आपको Visa Debit Card Gmail ID बनाने के 4 से 5 दिन बाद ही Add करना है और आपके अकाउंट में 500 रूपए तक होने चाहिए वरना कार्ड Add नही होगा
Visa Debit कार्ड को कैसे Add करना है इसके लिए आप नीचे दिया हुआ वीडियो देख सकते हैं या आप पेमेंट मेथड आप्शन पर क्लिक करके खुद से भी Visa Card Add कर सकते हो.
वीडियो को 06:30 के बाद देखना शुरू करें
5. Card Add करने के बाद आपको PUBG Lite Game ओपन करना है और BC खरीदने के लिए उपर BC के बगल में Plus Icon पर क्लिक करना है.
6. इसके बाद जितने रूपए का BC purchase करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देना है ध्यान रहे उतने रूपए आपके अकाउंट में होने चाहिए.
7. इसके बाद आप प्ले स्टोर से अपने Visa कार्ड के माध्यम से BC Purchase कर सकते हो. पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद BC आपके अकाउंट में ऐड हो जायेंगे. इस तरह से आप बताइए हुए सभी स्टेप को follow करके खुद से बड़ी आसानी से BC purchase कर सकते हो.
Savings Account कैसे ओपन करें और Visa कार्ड कैसे पाए ?
BC खरीदने के लिए ऑनलाइन घर बैठे डिजिटल सेविंग्स बैंक में खाता खोलकर आसानी से Visa Debit Card भी प्राप्त कर सकते हो. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए कई बैंक है उनमे kotak 811 काफी अच्छा बैंक है.
इसके अलावा Jupiter भी काफी अच्छा बैंक है दोनों में से किसी में भी आप खाता खोल के तुरंत Digital Visa Debit प्राप्त कर सकते हो. दोनों में खाता कैसे खोलना है नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं
- Kotak 811 Digital Savings Account क्या है? खाता कैसे खोलें ?
- Jupiter App क्या है ? 0 बैलेंस पर खाता खुलायें
मलेसिया जीमेल कैसे बनाये और वेरीफाई करें ?
मलेसिया जीमेल बनाना बहुत ही आसान है आप जिस तरह नार्मल जीमेल आई डी क्रिएट करते हैं उसी तरह ही आप मलेसिया की जीमेल क्रिएट कर सकते हैं
जीमेल आई डी क्रिएट करना आसान है लेकिन उसको वेरीफाई कैसे करना है यह तरीका सबको पता नही होता है. यहाँ मै आपको एक Youtube Video का लिंक दे रहा हूँ जिससे देख के आप बड़ी आसानी से वेरीफाई मलेसिया जीमेल आई डी बना सकते है.
बेहतर होगा वीडियो को आप 1:30 पर देखें क्योंकि इसके बाद ही जानकारी शुरू हुई है
Visa Debit Not Add in Play Store Problem Solution
Visa Debit के गूगल प्ले स्टोर पर जोड़ने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है. अगर आप जरूरी बातों का ध्यान रखते हो तो बड़ी आसानी से अपने कार्ड को प्ले स्टोर में जोड़ सकते हो
- कार्ड ऐड करने से पहले देख लें की आपका VPN चालू है या नही
- कार्ड को जीमेल आई डी बनाने के 3 से 4 दिन बाद ही ऐड करना है नही तो कार्ड ऐड नही होगा
- आपके बैंक में कम से कम 500 रूपए तो होने ही चाहिए
- बार बार एक ही कार्ड को ऐड करने की कोशिश न करें नही तो कार्ड ऐड नही होगा
- एक बार यह जरूर देख ले की आपके Visa Card में International Transaction Enable है या नही
Pubg lite me bc kaise send kare –
उपर बताये हुए तरीके से आप बड़ी आसानी से आप /BC खरीदना सीख सकते हैं. अगर आप किसी और को BC भेजना चाहते हैं तो कोई भी ऐसा तरीका नही है जिससे आप किसी को उसकी ID से BC भेज सके
किसी को BC भेजने के लिए एक ही तरीका है और वो तरीका है यह है की जिसको भी आप BC भेजना चाहते हैं उसकी फेसबुक ID का लॉग इन आई डी और पासवर्ड लेना होगा
ID और Password लेने के बाद आपको अपने PUBG Lite में लॉग इन कर लेना है इसके बाद BC खरीद लेना है और बाद को उससे पैसे ले लेने है. इस तरह से आप किसी को भी BC दे सकते हो.
अंतिम शब्द – पोस्ट में मैंने सभी जानकारी विस्तार से समझाने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है आप समझ गये होंगे की pubg lite me bc kaise purchase kare.
Aapki post bahut achhi lagi.
Thankyou
Holi maja BC Haeeyk paalas
Parchach bc and pubg mobile lite my game id
Jjk
20022
Mere pubg mobile light mein damage badhana hai
Uske liye best file mere pass h contact me on whatsapp 6396001759
Rashid