पब्जी लाइट में अपनी फोटो कैसे लगाएं ?

अगर आप भी पब्जी लाइट खेलते हैं तो अपने कई लोगों को उनकी प्रोफाइल में अपनी फोटो लगी हुए देखा होगा. बहुत से लोग नही जानते की पब्जी लाइट में अपनी फोटो कैसे लगायें

पब्जी में अपनी फोटो लगाने का सबसे आसान तरीका फेसबुक है क्योंकि जब हम पब्जी लाइट में फेसबुक से अपना अकाउंट बनाते हैं तो फेसबुक में लगी हुई फोटो पब्जी लाइट की प्रोफाइल में शो करने लगती है.

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना अकाउंट फेसबुक से नही बनाया है ऐसे में अपनी फोटो पब्जी लाइट में कैसे चेंज करें यह बहुत ही कम लोगों को पता है

इस पोस्ट में मै आपको यही बताऊंगा की पब्जी लाइट में अपनी फोटो कैसे लगायें ? यानी How to change PUBG Lite profile picture without Facebook

पब्जी लाइट में अपनी फोटो कैसे लगायें ?

Google ID से

यहाँ मै आपको बता दूँ अगर आप अपनी जीमेल आई डी से पब्जी का अकाउंट बनाते हैं तो वही प्रोफाइल फोटो शो होती है जो की Gamil ID में लगी हुई है.

1. सबसे पहले पब्जी लाइट की सेटिंग में जाके उपर प्लस वाले बटन पर क्लिक करना है और फिर Google play store वाले icon पर क्लिक करके Google Play Games अपने फोन में डाउनलोड करना है.

2. Google Play Games app को डाउनलोड करने के बाद आपको पब्जी की सेटिंग में जाकर Google play store वाले icon पर क्लिक करना है .

3. इसके बाद आपके सामने आपकी Gmail ID शो होने लगेंगी आप जिस भी Gmail ID से अकाउंट बनाना चाहते हो तो उस पर क्लिक कर देना है.

4. इसके बाद एक न्य पेज खुलेगा जिसमे वो permission को Allow करने के लिए बोलेगा और आपको Allow बटन पर क्लिक कर देना है.

6. अब आपको अपने गेम में login करने के लिए हमेशा Play Games वाले आप्शन पर क्लिक करना है. Play Games पर क्लिक करके लॉग इन करने पर आपकी फोटो चेंज हो जाएगी.

Facebook से

बहुत से लोगों ने अपना पब्जी मोबाइल लाइट का अकाउंट फेसबुक से बना रखा है. अगर आपका अकाउंट फेसबुक से नही बना है तो भी आप फेसबुक से अपना अकाउंट लिंक कर सकते हो

इसके लिए आपको पब्जी लाइट की सेटिंग में जाके प्लस वाले बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद Facebook वाले बटन पर क्लिक करना है.

Link with Facebook पर क्लिक करके और अपनी Facebook से लॉग इन कर लेना है ऐसा करते ही आपका अकाउंट FB से लिंक हो जायेगा और FB में लगी फोटो दिखाई देने लगेंगी.

VK से

पब्जी मोबाइल लाइट में अकाउंट बनाने के लिए vkontakte का भी आप्शन दिया होता है. vkontakte एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो की फेसबुक की तरह ही है.

आप अपना पब्जी लाइट का अकाउंट, vkontakte से लिंक करके भी फोटो बदल सकते हो. अगर आपने पहले से ही Google ID से अकाउंट बना लिया है तब भी आप VK से अपना अकाउंट लिंक करके प्रोफाइल फोटो बदल सकते हो

vkontakte में अकाउंट कैसे बनाये ?

पब्जी मोबाइल लाइट में VK से अकाउंट बनाने के लिए आपको VK App अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उस एप्प में अपना अकाउंट बनाना होगा.

VK में अकाउंट बनाने के लिए अपने नाम का पहला शब्द, आखिरी शब्द, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, DOB और Gender सेलेक्ट करके Continue Registration पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके फ़ोन पर एक कॉल आयेगी आपको जिस नंबर से कॉल आयेगी उसके आखिरी के 4 No खाली जगह पर भरने के लिए कहा जाये जिसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा

पब्जी लाइट में vkontakte से अकाउंट कैसे लिंक करें ?

अगर आपने facebook या फिर Google id से पब्जी लाइट अकाउंट लिंक कर लिया है तो भी आप vkontakte से अकाउंट लिंक कर सकते हो इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करना होगा

स्टेप 1 – सबसे पहले VK अप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लॉग इन कर लेना है

स्टेप 2 – इसके बाद पब्जी लाइट की सेटिंग में क्लिक करें

स्टेप 3 – यहाँ पर आपको सबसे उपर प्लस वाले बटन पर क्लिक करके VK पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 – इसके बाद Link With VK पर क्लिक करके और Allow पर क्लिक करना है.

स्टेप 5 – अब आपका अकाउंट VK से लिंक हो जायेगा

अंतिम शब्द – दोस्तों इस तरह से आप अपनी फोटो आसानी से बदल सकते हैं या facebook के बिना आप पब्जी लाइट में अपनी फोटो लगा सकते हो (How to change PUBG Lite profile picture without Facebook)

उम्मीद करता हूँ पब्जी लाइट में अपनी फोटो कैसे लगाएं पर लिखी यह पोस्ट आपको अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी किसी प्रकार की प्रॉब्लम के लिए कमेंट जरूर करें

ये भी पढ़ें –

1 thought on “पब्जी लाइट में अपनी फोटो कैसे लगाएं ?”

Leave a Comment