जैसा की हम सभी जानते हैं की पब्जी इंडिया में बैन हो चूका है लेकिन अभी भी लोग इस गेम को डाउनलोड करके खेल रहे हैं अगर आपको नही पता की पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें? या pubg mobile lite kaise download kare? (How to download PUBG Lite) तो मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं।
Table of Contents
पब्जी लाइट गेम क्या है?
पब्जी का पूरा नाम है “Player Unknown’s Battle Ground”, PUBG Mobile Lite एक Battle Field Game है। यह गेम PUBG Mobile का Lowest वर्शन है जो की जो की कम पावरफुल एंड्राइड फ़ोन के लिए बनाया गया है
हालाँकि दोनों का कांसेप्ट बिलकुल सामान है और यह भी Action Survival game है जिसमे आपको अंत तक जीवित रहना पड़ता है जो अंत तक जीवित रहता है वह यह गेम जीत जाता है।
इसका Size 500 MB के आस पास रहता है कम साइज़ और कम RAM में सपोर्टेड होने की वजह से यह बहुत ही अच्छे से काम करता है और मोबाइल हैंग जैसी समस्या भी नही आती है।
PUBG Mobile की तरह इसमें भी हम युद्द के मैदान में अनजान लोगों से फाइट करते हैं. लेकिन इस गेम के अन्दर 60 लोग ही एक आई लैंड पर कूदते हैं।
PUBG Mobile Lite चलाने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएँ
PUBG Mobile Lite को अपने use करने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम 2GB RAM और 8 GB स्टोरेज होनी चाहिए इसके अलावा आपका एंड्राइड वर्शन 4.0.3 से उपर का होना चाहिए ।
अगर आपका फोन एंड्राइड नही है तो आप Pubg Mobile Lite नही खेल पाओगे.यह गेम IOS डिवाइस वाले भी नही डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यह उनके लिए भी नही बनाया गया है.
- 2GB RAM
- 8 GB storage
- 4.0.3or Upper Android Version
PUBG Mobile Lite इंस्टाल करते समय फ़ोन में कितनी जगह खाली होनी चाहिए ?
PUBG Mobile Lite का साइज़ 500 MB के आस पास होता है. जब आप इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेते हो तो इनस्टॉल करने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम 1.5 GB स्टोरेज खाली होनी चाहिए।
अगर स्टोरेज कम है तो गेम आपके फ़ोन में इनस्टॉल नही होगा और App Not Install लिखकर आयेगा तो इंस्टाल करते समय फ़ोन की स्टोरेज जरूर खाली कर लें।
pubg mobile lite kaise download kare ?
पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें? – हाल ही में पब्जी लाइट ने अपना नया वर्शन 0.20.1 लांच का दिया है. पहले इस वर्शन का अपडेट वर्शन 0.20.0 पर ही मिल जा रहा था यानि जिनके पास 0.20.0 वर्शन वाला पब्जी लाइट है उनको अपडेट आ जा रहा था.
लेकिन अब आप पब्जी लाइट वर्शन 0.20.1 की APK फाइल डाउनलोड कर सकते हो इसके अलावा यहाँ मै जो भी तरीका बताऊंगा उससे आप आने वाले नये वर्शन को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे
बैन के बाद पब्जी डाउनलोड करने का तरीका काफी आसान है आपको बता दूँ PUBG बैन हो चूका है इसलिए उनकी सारी वेबसाइट भी बैन हो चुकी है।
बैन के बाद कई लोग यही सोच रहे थे की pubg mobile lite kaise download kare लेकिन यहाँ जो तरीका बताने जा रहा हूँ उससे आप बड़ी आसानी से pubg डाउनलोड कर पाओगे।
अगर आपको पब्जी डाउनलोड करना है तो यहाँ ऐसा करने के बहुत से तरीके हैं यहाँ मै आपको सबसे आसान तरीके बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं।
Note – PUBG Mobile इंडिया में बैन हैं और आपको इस App को डाउनलोड नही करना चाहिए. यह वेबसाइट PUBG बैन का पूर्णता समर्थन करती है।
1. Official Website से
पब्जी लाइट डाउनलोड कारने का यह तरीका सबसे अच्छा है और इसमें आप बड़ी आसानी से पब्जी लाइट की APK फाइल डाउनलोड कर सकते हो. पब्जी लाइट 575 एमबी का है?
स्टेप 1 – सबस पहले https://www.pubgmlite.com/en-US इस वेबसाइट को गूगल पर सर्च करें और पहली वेबसाइट पर क्लिक करें या लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो ( VPN का यूज़ करे)
स्टेप 2 – इसके बाद आप PUBG की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे. गेम को डाउनलोड करने के लिए APK Download पर क्लिक करें और कुछ समय बाद APK फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी।

स्टेप 3 – फाइल डाउनलोड होने के बाद उसको इंस्टाल करने लिए डाउनलोड फोल्डर में जाकर PUBG की APK फाइल पर क्लिक करना और इनस्टॉल करना है
2. Tap App से
- किसी भी वर्शन को डाउनलोड करने के लिए आपको https://www.tap.io/ इस वेबसाइट पर जाना है आप गूगल पर Tap.io सर्च करके इस वेबसाइट पर जा सकते हो।

2. इस वेबसाइट पर जानके के बाद PUBG Lite Global Version सर्च करना है इसके बाद आपके सामने डिटेल का Button दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा
3. डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद करने के बाद यह आपसे Tap की App डाउनलोड करने के लिए कहेगा आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Tap की एप्प को इनस्टॉल कर लेना है.
4. Tap की एप्प को ओपन करना है और PUBG Mobile Lite सर्च करना है और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PUBG Mobile Lite डाउनलोड कर लेना है.
5. इसके बाद आपको अपने फाइल मेनेजर में APk फोल्डर के अन्दर पब्जी लाइट की APK फाइल मिलेगी जिस पर क्लिक करके आपको यह गेम इंस्टाल कर लेना है।
- PUBG Mobile Lite Size – 600 MB
अगर आपके पास जिओ फ़ोन है और आपको नही पता की पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें जियो के फोन में तो इसके लिए मैंने पोस्ट लिखी हुई है जिसका लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है.
3. uptodown से
इस तरीके से आप बड़ी आसानी से PUBG Mobile Lite APK File Download कर सकते हो और उसे अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हो.
पब्जी लाइट डाउनलोड करने के लिए इन्टरनेट पर https://pubg-mobile-lite.en.uptodown.com/android/download सर्च करना है और सबसे उपर वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है आप इस लिंक पर क्लिक करके भी वहां पहुँच सकते हो.
इसके बाद इस वेबसाइट पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और पब्जी लाइट की APK फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी डाउनलोड होने के बाद पब्जी को अपने फ़ोन में इंस्टाल करके खेल सकते हो.
पब्जी लाइट कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें ?
पब्जी लाइट को कंप्यूटर में खेलने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में emulator डाउनलोड करना होगा आप कोई अच्छा सा emulator जैसे Bluestack डाउनलोड कर सकते हो.
emulator डाउनलोड करने के बाद उसमे गूगल अकाउंट से sign in करना है और पब्जी लाइट सर्च करके डाउनलोड कर लेना है अब आप कंप्यूटर में पब्जी लाइट खेल सकते हो.
कंप्यूटर के लिए पब्जी लाइट की आवश्यकताए
- कंप्यूटर में पब्जी लाइट खेलने के लिए
- Window 7,8,10, 64bit का ऑपरेटिंग सिस्टम,
- Core i3 2.4GHz का CPU,
- 4GB की RAM,
- Intel HD Graphics 4000 का GPU होना ही चाहिए
पब्जी लाइट कैसे खेलें ?
अगर आपको नही ता है की पब्जी लाइट कैसे खेलते हैं ? तो ये भी आपको बता देता हूँ पब्जी लाइट में क्लासिक मोड के अलावा कई और भी मोड होते हैं.
पब्जी लाइट के नये वर्शन 0.20.1 में आपको कई गेम Classic, TDM Ruins, Playloade और Arcade मोड दिखाई देंगे यहाँ पर पहले बात करते हैं Classic मोड की की क्लासिक मोड कैसे खेला जाता है?
1. Classic Mode
इसमें आप अकेले, दो लोगो के साथ या फिर 4 लोगो के साथ टीम बनाकर खेल सकते हो. आप random प्लेयर या फिर अपने दोस्तों को इनविटे करके भी खेल सकते हो.
गेम में 60 प्लेयर एक आईलैंड पर कूदते हैं और सभी प्लेयर एक दुसरे के दुश्मन होते हैं और एक दुसरे को मारना होता है अंत में जिस टीम के प्लेयर बचते हैं वो टीम जीत जाती है
आपको बता दूँ यह गेम ऑनलाइन है इसको ऑफलाइन नही खेला जा सकता है क्योंकि तब आप बाकी प्लेयर से कनेक्ट नही कर पाओगे और न ही दुसरे लोग आपसे जुड़ पाएंगे।
जब आप आईलैंड पर कूदते हैं तो वहां काफी घर बने होते हैं उन घरों में बंदूके, बम और हेल्थ किट और भी कई चीजें होती हैं. दुश्मन पुरे आई लैंड में कहीं भी छिपे हो सकते है।
इसके अलावा खिलाडियों को पास में लाने के लिए गैस का भी इन्तेजाम किया गया है यानि पूरे आई लैंड में चारों तरफ से गैस बढती रहती है।
जो भी खिलाडी उस गैस के अन्दर आता है उसका दम घुटने लगता है और ज्यादा देर तक रहने पर उसकी मौत हो जाती है.यह गैस कुछ समय के अंतराल आईलैंड के सेंटर की तरफ बढती रहती है।
खिलाडी भी इस गैस से बचने के लिए सेण्टर की तरफ भागते हैं जिससे बचे हुए खिलाडी आपस में फाइट कर सके और कोई एक विजेता बन सके।
2. TDM Ruins
इसमें दो टीम होती है दोनों टीम में 4 – 4 खिलाडी होते हैं और दोनों टीम को आपस में फाइट करनी होती है. प्रत्येक टीम को 40 खिलाडी मारने होते हैं जो टीम यह काम समय रहते कर लेती है वो जीत जाती है.
गेम के इस मोड में खिलाडी मरने के बाद फिर से जीवित हो जाता है और अपनी पुरानी जगह पर पहुँच जाता है. इसी तरह यह गेम चलता रहता है जब तक कोई एक टीम 40 खिलाडी को नही मार देती है
3. Playloade
यह मोड बिलकुल क्लासिक मोड की तरह ही है लेकिन इसमें आपको अटैक करने के लिए काफी hightech हथियार मिलते हैं जैसे की हेलीकाप्टर (जिसको आप उड़ा भी सकते हो ), तोप, मशीन गन इसी तरह कुछ और हथियार
क्लासिक मोड कीतरह इस गेम में 60 प्लेयर एक आई लैंड पर उतारते हैं और उतारते ही उनको घरों में हथियार ले लेना है और दुशमन पर अटैक करना है.
इस गेम में अगर कोई खिलाडी मर जाता है तो उसको दोबारा जीवित किया जा सकता है. अपनी टीम के खिलाडी को दोबारा जीवित करने के लिए उसके बॉक्स में जाकर कार्ड को उठाना होता है.
कार्ड को टीम का कोई भी खिलाडी उठा सकता है लेकिन कार्ड उठाने पर टीम के बाकी बचे खिलाडी के पास वह कार्ड आटोमेटिक पहुँच जाता है.
इसके बाद टीम का कोई भी खिलाडी टावर के पास जाकर Recall का बटन दबाकर अपने साथी को वापिस जिन्दा कर सकता है. टावर के पास जाकर Recall का बटन दबाने पर साथ जिन्दा होकर आसमान से आ जाता है.
4. Arcade Mode
यह एक तरह से ट्रेनिंग मोड होते हैं और कम ही खिलाडी इस मोड को खेलते हैं अगर आपको गेम में प्रो बनना है तो इस मोड को खेलकर अच्छी ट्रेनिंग कर सकते हो.
इस तरह के दो मोड होते हैं पहला जिसमे सिर्फ बन्दूक से फाइट होती है दूसरा जिसमे सिर्फ RPG (तोप) से फाइट होती है दोनों ही मोड में 20 खिलाडी एक छोटे से आईलैंड पर कूदते हैं
सभी खिलाडी के पास पहले से ही गन होती है. मैप छोटा होने से खिलाडी बहुत पास पास नज़र आते हैं और दुशमन को मरने के लिए ढूँढना भी नही पड़ता है.
गेम जीतने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा दुश्मन को मारना होता है जो टीम यह काम पहले कर लेती है वो यह गेम जीत जाती है.
पब्जी लाइट गेम कैसे चालू करें?
पब्जी गेम चालू करना बहुत ही आसान है. गेम पर क्लिक करके स्टार्ट पर क्लिक करना है इसके कुछ समय बाद मैचिंग चालू हो जाएगी जो की कुछ सेकंड की होती है।
मैचिंग होने के बाद गेम स्टार्ट हो जायेगा और सारे खिलाडी एयरोप्लेन में दिखाई देंगे और कुछ समय बाद आईलैंड पर उतरने का भी आप्शन आ जायेगा।
पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें जियो फोन में
अगर आपके पास जिओ फ़ोन हैं और आप पब्जी लाइट को जिओ फ़ोन में डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं तो इस बारे में मैंने पहले ही अपने आर्टिकल में बहुत ही अच्छे से बताया हुआ है आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो
पब्जी लाइट प्ले स्टोर पर कब आएगा?
यह तो कोई भी नही बता सकता है जब तक भारत सरकार पब्जी गेम से बैन नही हटाती है तब पब्जी गेम प्ले स्टोर पर नही आयेगा।
पब्जी लाइट को अपडेट कैसे करें?
मैंने यहाँ पर पब्जी गेम डाउनलोड करने का जो भी तरीका बताया है उस तरीके से आपको पब्जी लाइट का अपडेटेड वर्शन ही मिलेगा. छोटे मोटे अपडेट अपने आप गेम में ही आ जाते हैं।
जैसे कुछ समय पहले PUBG Mobile Lite का अपडेट 0.20.1 आया था इस अपडेट के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ सकत हैं.
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ पब्जी गेम को लेकर दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप जान गये होंगे की पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें? या pubg mobile lite kaise download kare ? (How to download PUBG Lite)
यह भी पढ़ें –
- PUBG Gun PNG Image Download free HD Quality
- PUBG Mobile Lite Download New Update 2021
- Faug Game Review Hindi : क्या खास है? डाउनलोड करना चाहिए या नही