PUBG Lite Inventory में EXP, Outfit Coupon, WP 100, BP Card इत्यादि क्या है?

इंडिया में बैन होने के बाद भी PUBG Mobile Lite लोगों का पसंदीदा गेम बना हुआ है और लोग कैसे भी करके इस गेम को खेलते हैं।

PUBG Mobile Lite में आपने Inventory के अन्दर काफी सारे कार्ड और Coupon देखे होगे जैसा की फोटो में देख सकते हैं. कई लोगों नही पता की यह क्या है और इनका यूज़ कैसे करें?

PUBG Lite Inventory Card coupon
PUBG Lite Inventory Card and coupon

इस पोस्ट में मै PUBG Mobile Lite Inventory में इन्ही सब कार्ड और कूपन के बारे में बताने जा रहा हूँ (how to use Pubg lite Inventory all card & Coupon) तो आइये जानते हैं की यह क्या है और इनका यूज़ कैसे करें?

1. PUBG Lite में EXP Card क्या है?

जब आप EXP कार्ड पर क्लिक करते हैं तो इसे यूज़ करने का आप्शन आ जाता है. EXP कार्ड यूज़ करने पर आपके लेवल दुगनी तेज़ी से बढ़ते हैं. इसका यूज़ गेम खेलने से पहले किया जाता है।

इसको यूज़ करने के लिए Inventory में जाके EXP कार्ड पर क्लिक कर देना है. अगर आपके पास एक से ज्यादा कार्ड है तो उनको भी यूज़ कर सकते हो. एक कार्ड एक घंटे तक ही काम करता है।

2. PUBG Lite में Rename Card क्या है?

इस कार्ड के जरिये आप अपने नाम को बदल सकते हो. PUBG लाइट में आप नाम बदलने का कोई भी विकल्प नही दिया होता है लेकिन इस कार्ड के जरिये आप नाम बदल सकते हो।

यह कार्ड आपको गेम खेलते खेलते Free में भी मिलता है और इसे आप खरीद भी सकते हो तो अगर आपको यह कार्ड मिल गया है और आपने इसे यूज़ नही किया है तो इसे सोच समझ के यूज़ करें।

3. PUBG Lite BP कार्ड क्या है?

EXP कार्ड की तरह ही BP कार्ड का यूज़ करने पर आपको BP Coin दूगने मिलते हैं एक BP कार्ड का यूज़ आप सिर्फ एक घंटे के लिए कर सकते हैं।

4. PUBG लाइट में Rose क्या है?

PUBG Lite Inventory में आपको Rose भी देखने को मिला होगा इसका यूज़ करके पर आपको Premier Outfit Coupon, WP Card और Gun Skin मिलता है।

जब आपके पास 10 रोज हो जाते हैं तो 1 Premier Outfit Coupon में कन्वर्ट कर सकते हो, 30 होने पर 1 WP कार्ड और 50 होने पर Gun स्किन Redeem कर सकते हो है।

यह Rose आपको मिशन कम्पलीट करने पर मिलते रहते हैं और आप इन्हें बाकी Coupon या WP कार्ड में कन्वर्ट कर सकते हो और इश्तेमाल कर सकते हो।

5. PUBG Lite Hero Create क्या है?

PUBG Lite में इसका कुछ ख़ास यूज़ नही होता है. यह भी गेम खेलते रहने के दौरान आपको मिलता है. इसका यूज़ करके आप Outfit, BS Coin प्राप्त कर सकते हो।

6. PUBG Lite WP 100 क्या है?

10 मिशन कम्पलीट करने पर आपको WP 100 का एक कॉइन मिलता है या कार्ड मिलता है जो भी आप समझ लें. इस कार्ड को यूज़ करने पर आप अपनी 1 रैंक को बढ़ा सकते हो वो भी तुरंत।

मान लीजिये आपकी रैंक 10 है तो WP 100 कार्ड के जरिये आप अपनी रैंक को 11 कर सकते हो. इसे यूज़ करना बहुत ही आसान है आपको Inventory में जाके यूज़ पर क्लिक करना है।

7. Premier Outfit Coupon Scrap क्या है?

PUBG Lite में कई इवेंट चलते रहते हैं जिनमे आप कमाल की Outfit पा सकते हो अगर आपके पास यह कूपन है तो आप इस कूपन का यूज़ करके प्रीमियम Outfit पा सकते हो या फिर BC से खरीद सकते हो.

8. PUBG Lite Outfit Coupon क्या है?

यह भी PUBG Lite में इसी तरह ही कम करता है और जब इसका Event आता है तो Event के दौरन आप इसका यूज़ करके कमाल की Outfit पा सकते हो अगर या फिर BC से खरीद सकते हो।

इस तरह के कूपन से आपको जो भी Outfit या Gun Skin मिलती है वो कुछ समय के लिए यह फिर परमानेंट हो सकती है फ़िलहाल तो कुछ समय के लिए ही मिलती है।

Outfit Coupon लेने के लिए आपको कोई भी पैसे नही देने आप इन कूपन को फ्री में प्राप्त कर सकते हो यह कूपन प्राप्त करने के लिए गेम खेलते रहना होगा और रिवॉर्ड कलेक्ट करते रहना होगा

रिवॉर्ड के तौर पर आपको Outfit कूपन मिल जायेगा इसके अलावा रिवॉर्ड एक तौर पर आपको Firearm Coupon Scrap भी मिलेगा. 10 Firearm Coupon Scrap को Combine करने पर 1 Outfit Coupon बनता है.

Firearm Coupon Scrap और Outfit Coupon को आप Missions, Events और Free Winner pass से रिवॉर्ड के तौर पर प्राप्त कर सकते हो

इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा Outfit Coupon कलेक्ट करके इवेंट के दौरान Premium ऑउटफिट प्राप्त कर सकते हो. फ्री ऑउटफिट कैसे पाना है आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हो.

9. PUBG Lite WP कार्ड क्या है?

इस कार्ड के जरिये आप बिना गेम खेले मिशन को कम्पलीट कर सकते हो और WP पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हो। यह कार्ड आपको प्रत्येक सीजन में गेम खेलने के दौरान फ्री में मिलते हैं आप चाहे तो इसे खरीद सकते हो।

निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ Pubg lite Inventory all card & Coupon के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी और समझ गये होंगे की यह कार्ड कब मिलते हैं इनका यूज़ कैसे करते हैं?

ये भी पढ़ें

Leave a Comment