PUBG Lite में Flare Gun कहाँ मिलती है? पूरी जानकारी

अगर आप PUBG Lite खेलते हैं तो आप जानते ही होंगे की Flare Gun मिलना कितने सौभाग्य की बात है. लोग ये जानना चाहते हैं की pubg lite me flare gun kaha milti hai ?

चूँकि ये रेयर गन है तो लोग इसको पाने के लिए बेताब रहते हैं और जब ये गन मिल जाती है तब तो ख़ुशी का ठिकाना ही नही रहता है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं की PUBG lite me flare gun kaha milti hai तो यहाँ मै सही pubg lite flare gun location के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं।

PUBG lite में Flare Gun क्या है?

PUBG Lite में Flare Gun एक ऐसी Gun होती है जिसको चलाने पर चमकीली रौशनी बाहर निकलती है यह रौशनी एक सन्देश की तरह होती है।

जब आप flare Gun को उपर की तरह चलाते हो तो इस चमकीली रौशनी से सन्देश जाता है और एक AirDrop नीचे आता है जिसमे ऐसी GUN होती है जो की आपको Game के किसी भी जगह पर नही मिलेगी ।

यहाँ पर जरूरी नही है की हर बार flare Gun चलने से Airdrop ही नीचे आये कभी कभी मिलट्री का टैंक भी आता है Tank एक नार्मल गाड़ी से कई ज्यादा पॉवर फुल होता है और इसपर जल्दी गोलियों का असर नही होता है।

PUBG lite में Flare Gun कैसे चलायें ?

Flare Gun चलाना बहुत ही आसान है. Flare Gun चलाने के लिए आपको अपने हाथो को उपर की तरफ करना है और फायर बटन पर प्रेस करना है ।

ध्यान रहे Flare Gun हमेशा उपर की तरफ ही चलाये किसी और दिशा में चलाने पर आपको इसका फायदा नही मिलेगा।

Flare Gun चलाने से ड्राप में क्या चीजें मिलती है?

Flare GUn चलने से आने वाले Airdrop में काफी रेयर Gun मिलती है. ड्राप में आपको सबकी पसंदीदा बन्दूक AWM मिलती है. इसक अलावा Groza, AUG, M249, MK14 Gun मिलती है. यह Gun 8X Scope के साथ या बिना स्कोप के भी मिल सकती है

Best place to find flare gun in pubg lite

Pubg mobile में कुछ ऐसी जगह है जहाँ पर बहुत ज्यादा मौके हैं जब आपको Flare Gun मिलेगी ही मिलेगी. अगर आप टीम के साथ जाते हो तो हो सकता है की आपकी टीम के किसी बंदे को मिल जाये।

1. vista – यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर सबसे ज्यादा मौके होते हैं Flare Gun के मिलने के. उस जगह पर 10 में से 6 बार flare Gun मिलती ही है. हो सकता है इस जगह पर आपको दो flare Gun भी मिल जाये।

PUBG Lite flare gun location

2. Plot Plaza – यह जगह भी ऐसी है जहाँ पर Flare Gun मिलने के बहुत ज्यादा मौके होते हैं लेकिन यहाँ पर समस्या यह है की यहाँ कई सारी बिल्डिंग है और आपको सभी बिल्डिंग में flare Gun ढूंढना होगा।

PUBG Lite flare gun location
pubg lite flare gun location app

Flare Gun को पाने के लिए यहाँ पर बिल्डिंग के अन्दर ज्यादा चेक करें और बिल्डिंग के उपर बाद में चेक करना है. बिल्डिंग के अन्दर Flare gun मिलने के बहुत ज्यादा मौके मिलते है।.

3. East Port – ईस्ट पोर्ट पर भी Flare Gun मिलती हैं इसके लिए आपको दो जगह पर जरूर जाना है. पहला कन्टेनर (डिब्बों) के उपर वहां पर लोहे के बड़े बड़े कन्टेनर (बॉक्स) पर चड़कर लूट करनी है और अन्दर भी देखना है आपको Flare Gun मिल जाएगी ।

PUBG Lite flare gun location

दूसरी जगह यही पर है आप वहां पर भी पहले चेक कर सकते हो डिब्बों के बगल में ही warehouse (झोपडी) होती है वहां पर भी आपको जरूर चेक करना है।

4. Factory – अगर आप PUBG Lite में factory पर उतरे हैं तो वहां पर बड़े से warehouse में Flare Gun मिलने के 50% मौके होते हैं।

PUBG Lite flare gun location
pubg lite flare gun location app

यहाँ पर आने के बाद आपको उपर जाने से पहले नीचे अच्छी तरह से चेक कर लेना है और अगर बगल छोटे छोटे warehouse को भी देख लेना है. warehouse के उपर Flare Gun मिलने के मौके कम होते है।

5. Range – इस जगह पर भी Flare Gun मिलने के बहुत ज्यादा चांसेस होते हैं यहाँ पर मुझे एक मैच में दो Flare gun मिल चुकी है अगर आपको भी यहाँ पर flare gun मिलती है तो दूसरी ढूँढने का जरूर प्रयास करें ।

6. Shelter – यहाँ पर भी flare gun मिलती है लेकिन यहाँ पर आपको कम ही बार Flare Gun देखने को मिलेगी लेकिन मिलती जरूर है. यहाँ उतरने के बाद टनल में जाना है और Flare Gun को ढूंढना है।

तो ये हैं वो 5 जगह जहाँ पर सबसे ज्यादा flare Gun देखने को मिलती है Flare Gun की वजह से इन जगहों पर काफी लोग उतारते हैं खासकर vista पर. तो आप इस बात का जरूर ध्याम रखें ।

PUBG Lite में flare Gun की गोली कहा मिलती है?

flare Gun की गोली flare Gun में ही होती है जब आप flare Gun उठाते हो तो उसमे पहले से ही गोली होती है यह गोली आपको पुरे मैप में सिर्फ flare Gun के अन्दर या उसके आस पास ही मिलेगी।

दो flare Gun की गोली कैसे लें ?

अगर आपको दो flare Gun मिल जाती है तो एक flare Gun उठाने पर दूसरी गिर जाती है लेकिन यहाँ आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि दूसरी flare Gun की गोली आपके पास आ जाती है और आप दो बार फायर कर सकते हो।

Flare Gun कैसे पायें आसानी से ?

अगर आप Flare Gun पाना चाहते हैं तो उपर बताई हुई जगह पर आप सिर्फ अकेले जाए अगर आप अपनी टीम के साथ जाते हैं तो शायद ही आपको Flare Gun मिल पायें।

इसलिए हमेशा इन जगहों पर अकेले जाए वैसे मै मानता हूँ इन जगहों पर अकेले जाने प थोडा खतरा जरूर है लेकिन आपको डायरेक्ट इन जगहों पर नही उतरना है ।

आपको इन जगहों से थोडा दूर उतरना है और गाडी लेना है गाडी लेके इन जगहों पर जाना है और दुश्मन को देखना है अगर वहां पर पहले से दुश्मन है तो आप गाड़ी से निकल सकते हो।

क्या Flare Gun बहुत ही जरूरी हैं ?

सच बताऊ तो इसमें वैसे तो कुछ ख़ास नही है क्योंकि इसको चलाने पर कभी Tanker तो कभी ऐसी Gun milti है जिनका हम यूज़ नही करते हैं।

लेकिन यह गेम में रेयर चीज हैं जिसके मिलने पर बहुत ही ख़ुशी होती है अगर आप अपनी टीम के साथ हैं और आपको Flare Gun मिल जाए तो क्या ही कहने।

गेम में already बहुत से airdrop गिरते हैं जिनसे आप AWM Gun या RPG ले सकते हैं और कई गन Airdrop में मिलती हैं इसलिए सच में सोचा जाए तो Flare Gun इतनी काम की नही है।

Flare Gun कब फायर करनी चाहिए ?

कई लोगों को गेम खेलने के दौरान ये गन मिल भी जाती है लेकिन अपने Team की वजह से वो इसको बाद में फायर कर ने के सोचते हैं और फिर दुश्मन को हाथो मरे जाते हैं तो उन्हें बड़ा अफ़सोस भी होता है।

अगर आप काफी अच्छा खेल लेते हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूर नही है आप कभी भी अपने हिसाब से Flare Gun फायर कर सकते हैं ।

लेकिन आप अगर मेरी माने तो आप Flare Gun मिलते ही तुरंत आपको फायर कर देना है इससे जो भी सामान आयेगा वो आपके और आपकी टीम के ही काम आयेगा.

क्योंकि अगर आप उस समय अपनी टीम के साथ होंगे तो आप आसानी से अपनी Flare Gun से आने वाले airdrop को लूट पाओगे।

निष्कर्ष – अब आप समझ गये होंगे की pubg lite me flare gun kaha milti hai ? और मैंने आपको pubg lite flare gun location के बारे में भी बता दिया है।

इसी तह की पोस्ट पढने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें और मेरा Support जरूर करें ताकि और भी काम की जानकारी मै आपको देता रहूँ ।

ये भी पढ़ें –

Leave a Comment