पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें ? (सिर्फ 2 मिनट में )

जैसा की हम सभी जानते हैं की पब्जी इंडिया में बैन हो चूका है लेकिन इसका इंडियन वर्शन BGMI भी बहुत पहले india में लांच कर दिया गया था.

BGMI India बिलकुल पब्जी की तरह ही है क्योंकि दोनों को बनाने वाली कंपनी एक ही है फिर भी बहुत लोग पब्जी को डाउनलोड करके ही खेलना पसंद करते हैं.

अगर अभी भी पब्जी गेम को डाउनलोड करके खेलना चाहते है लेकिन नही पता की पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें? तो यहाँ मै पब्जी गेम डाउनलोड करने के 5 सबसे आसान तरीके बताने जा रहा हूँ

इसके साथ ही यह भी बताऊंगा की पब्जी इंडिया डाउनलोड करें ? के बारे में भी बताऊंगा तो आइये जानते हैं।

पब्जी गेम क्या है?

पब्जी का पूरा नाम है “Player Unknown’s Battle Ground” और BGMI का फुल फॉर्म Battle Ground Mobile India है. यहाँ हम युद्द के मैदान में अनजान लोगों से फाइट करते हैं. गेम के अन्दर 100 लोग एक आई लैंड पर कूदते हैं।

यह गेम पहले कंप्यूटर के लिए तैयार किया गया था लेकिन बाद में इसको मोबाइल प्लेयर के लिए भी तैयार किया है जिसे PUBG Mobile कहते हैं। और इसके भारतीय वर्शन को BGMI कहते हैं.

इसके अलावा यह गेम बाद में कम फीचर वाले फ़ोन के लिए भी बनाया है जिसको PUBG Mobile Lite कहते हैं तो जिसके मोबाइल में कम RAM या स्टोरेज हैं वह इस गेम को आसानी से खेल सकते हैं।

यह गेम Action Survival game है और इस गेम में आपको अंत तक जीवित रहना पड़ता है जो अंत तक जीवित रहता है वह यह गेम जीत जाता है।

पब्जी बैन होने के बाद कैसे डाउनलोड करें?

पब्जी डाउनलोड करने का तरीका भी काफी आसान है आपको बता दूँ PUBG बैन हो चूका है इसलिए उनकी सारी वेबसाइट भी बैन हो चुकी है।

बैन के बाद कई लोग यही सोच रहे थे की पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें ? लेकिन यहाँ जो तरीका बताने जा रहा हूँ उससे आप बड़ी आसानी से pubg डाउनलोड कर पाओगे।

अगर आपको पब्जी डाउनलोड करना है तो यहाँ ऐसा करने के बहुत से तरीके हैं यहाँ मै आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं।

Note – PUBG Mobile इंडिया में बैन हैं और आपको इस App को डाउनलोड नही करना चाहिए. यह वेबसाइट PUBG बैन का पूर्णता समर्थन करती है।

यहाँ मै आपको बता दूँ PUBG के दो वर्शन बहुत ही पोपुलर है पहले Global Version और दूसरा PUBG mobile Korean Version आप अपनी मर्जी से किसी भी वर्शन को डाउनलोड कर सकते हो

अगर आप बिना किसी दिक्कत के पब्जी गेम खेलना है तो इसका इंडियन वर्शन BGMI को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं.

1. Digitaltrends.com website se

पब्जी मोबाइल डाउनलोड करने के लिए आपको Google पर सर्च करना है “Pubg Download” ऐसा सर्च करते ही काफी सारी वेबसाइट दिखाई देंगी आपको Digitaltrends.com वाली वेबसाइट पर क्लिक कर देना है.

PUBG mobile डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और PUBG Mobile की APK फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी

APK फाइल डाउनलोड होने के बाद फाइल पर क्लिक करके अपने smartphone में इंस्टाल कर लेना है. इसके बाद आप पब्जी ओपन करके खेल सकते हो.

2. TAP वेबसाइट से

यह एक एप्प स्टोर हैं और पब्जी डाउनलोड करने के लिए आपको पहले इसका एप्प डाउनलोड करना होता है एप्प डाउनलोड करने के बाद आप पब्जी सर्च करके इसके लेटेस्ट वर्शन और पुराने वर्शन डाउनलोड कर सकते हो.

किसी भी वर्शन को डाउनलोड करने के लिए आपको https://www.tap.io/ इस वेबसाइट पर जाना है आप गूगल पर Tap.io सर्च करके इस वेबसाइट पर जा सकते हो।

इस वेबसाइट पर जानके के बाद PUBG mobile Global Version सर्च करना है और Download Button पर क्लिक करके इसका एप्प डाउनलोड करना है एप्प डाउनलोड करने के बाद आसानी से पब्जी डाउनलोड कर सकते हो.

पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें

APK डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फाइल मेनेजर में जाकर APk फोल्डर के अन्दर पब्जी गेम की APK फाइल मिलेगी जिस पर क्लिक करके आपको इंस्टाल कर लेना है।

  • PUBG Size – 1.36 GB

3. PUBG Mobile Download Apkpure

इस वेबसाइट से आप डायरेक्ट PUBG Mobile (APK+OBB) डाउनलोड कर सकते हो. इस तरीके से डाउनलोड करने के लिए आपको PUBG Mobile download apkpure सर्च करना है और पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है.

वेबसाइट पर जाने के बाद अपने आप पब्जी मोबाइल की apk फाइल डाउनलोड होने लगेगी जो आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी. आपको अपने फ़ोन के फाइल मेनेजर में जाकर apk फाइल पर क्लिक करके PUBG डाउनलोड कर लेना है.

4. PUBG Mobile Download Aptoide

यह एप्प भी प्ले स्टोर हैं जहाँ पर कई सारी एप्प मौजूद हैं. Aptoide से डाउनलोड करने के लिए PUBG Mobile Download search करना है और नीचे दी गयी वेबसाइट पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड कर लेना है.

एप्प डाउनलोड करने के बाद आप एप्प में PUBG सर्च करके पब्जी मोबाइल डाउनलोड कर सकते हो और पाने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हो

5. पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें जियो फोन में

अगर आपके पास जिओ फ़ोन हैं और आप अपने जिओ फ़ोन में पब्जी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस बारे में मैंने पहले ही एक पोस्ट को लिखा हुआ है आप नीच दी गयी लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

पब्जी गेम कैसे खेलें ?

गेम में सभी एक दुसरे के दुश्मन होते हैं और एक दुसरे को मारना होता है अंत में जिस टीम के प्लेयर बचते हैं वो टीम जीत जाती है . आप इस गेम को अकेले भी खेल सकते हैं।

यह गेम ऑनलाइन है ऑफलाइन नही खेला जा सकता है क्योंकि तब आप बाकी प्लेयर से कनेक्ट नही कर पाओगे और न ही दुसरे लोग आपसे जुड़ पाएंगे।

जब आप आईलैंड पर कूदते हैं तो वहां काफी घर बने होते हैं उन घरों में बंदूके, बम और हेल्थ किट और भी कई चीजें होती हैं. दुश्मन पुरे आई लैंड में कहीं भी छिपे हो सकते है।

इसके अलावा खिलाडियों को पास में लाने के लिए गैस का भी इन्तेजाम किया गया है यानि पुरे आई लैंड में चरों तरफ से गैस बढती रहती है।

जो भी खिलाडी उस गैस के अन्दर आता है उसका दम घुटने लगता है और ज्यादा देर तक रहने पर उसकी मौत हो जाती है.यह गैस कुछ समय के अंतराल आईलैंड के सेंटर की तरफ बढती रहती है।

खिलाडी भी इस गैस से बचने के लिए सेण्टर की तरफ भागते हैं जिससे बचे हुए खिलाडी आपस में फाइट कर सके और कोई एक विजेता बन सके।

पब्जी गेम कैसे चालू करें?

पब्जी गेम चालू करना बहुत ही आसान है. गेम पर क्लिक करके स्टार्ट पर क्लिक करना है इसके कुछ समय बाद मैचिंग चालू हो जाएगी जो की कुछ सेकंड की होती है।

मैचिंग होने के बाद गेम स्टार्ट हो जायेगा और सारे खिलाडी एयरोप्लेन में दिखाई देंगे और कुछ समय बाद आईलैंड पर उतरने का भी आप्शन आ जायेगा।

बिना डाउनलोड करें पब्जी कैसे खेले?

फिलहाल इस तरह की कोई भी तकनीक के बारे में मुझे जानकारी नही है और जहाँ तक मुझे लगता है आप पुब्जी को बिना डाउनलोड किया नही खेल सकते हो।

पब्जी गेम खेलने से क्या होता है?

देखिये कोई भी लत हानिकारक होती है चाहे दारू की लत हो या पब्जी गेम की. ज्यादा पब्जी गेम खेलने से आपकी नज़रे कमजोर हो सकती है और सर में दर्द हो सकता है।

आपका मानसिक संतुलन भी बिगड़ सकता है और आप दिन पर दिन चिद चिडे बनते चले जाओगे और आपको पता भी नही चलेगा।

पब्जी प्ले स्टोर पर कब आएगा?

यह तो कोई भी नही बता सकता है जब तक भारत सरकार पब्जी गेम से बैन नही हटाती है तब पब्जी गेम प्ले स्टोर पर नही आयेगा।

पब्जी का नया अपडेट कैसे करें?

मैंने यहाँ पर पब्जी गेम डाउनलोड करने का जो भी तरीका बताया है उस तरीके से आपको पब्जी गेम का अपडेटेड वर्शन ही मिलेगा. छोटे मोटे अपडेट अपने आप गेम में ही आ जाते हैं।

निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ पब्जी गेम को लेकर दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप जान गये होंगे की पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें ?

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment