यूँ तो पब्जी भारत में बैन है लेकिन इसके चाहने वाले अभी भी इसकी वापसी के इन्तेजार में हैं. अब सवाल यह है की क्या अब पब्जी इंडिया में वापिस अ पायेगा ? खैर पब्जी इंडिया में लांच हो न हो आप इसे आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं और बहुत लोग इसको खेलते भी हैं.

इस पोस्ट में मै आपको सबसे अच्छा PUBG Download karne Wala Apps के बारे में बताऊंगा. यहाँ मै 5 अप्प्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से पब्जी को डाउनलोड कर सकते हो तो चलिए जानते हैं उन Apps के बारे में

PUBG Download karne Wala Apps

PUBG Download करने का सबसे अच्छा तरीका उसकी ऑफिसियल Website से डाउनलोड करने का है. आप पब्जी मोबाइल की ऑफिसियल Website “https://www.pubgmobile.com/” से PUBG Game की APK File डाउनलोड कर सकते हो.

इसी तरह अगर आप BGMI डाउनलोड करना चाहते हो तो BGMI की ऑफिसियल website “https://www.battlegroundsmobileindia.com/” पर जाकर APK फाइल डाउनलोड कर सकते हो.

चूँकि पब्जी मोबाइल इंडिया में बैन है इसलिए इसकी ऑफिसियल Website सीधे तौर पर ओपन नही होगी. इसकी ऑफिसियल website को ओपन करने के लिए आप 1111 VPN या किसी और VPN का इश्तेमाल कर सकते हो.

बात करें BGMI APK फाइल को डाउनलोड करने की तो इसकी ऑफिसियल website बिना किसी VPN के ओपन हो जाती है इस वजह से आप APK फाइल डाउनलोड कर सकते हो.

पब्जी की APK फाइल डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने फोन में आसानी से इनस्टॉल कर सकते हो और गेम खेल सकते हो. पब्जी मोबाइल खेलने के लिए 1111 VPN और Quick VPN सबसे बेस्ट है.

चलिए अब जान लेते हैं की वो कौन सी अप्प्स है जिनसे आप पब्जी गेम को डाउनलोड कर सकते हो.

1. Uptodown

यह एक App नही है बल्कि एक Website है. इस Website पर आसानी से किसी भी App और गेम की APK डाउनलोड कर सकते हो. इस website की खास बात यह है की इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत नही पडती है आप सीधे जाकर app को डाउनलोड कर सकते हो.

इस Website पर किसी भी एप और गेम की APK फाइल को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. अगर आपको पब्जी गेम डाउनलोड करना है तो इस Website पर जाकर PUBG Mobile सर्च करें इसके बाद एक न्य पेज खुलेगा जहाँ पर PUBG Mobile को डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा.

आप Download पर क्लिक करना है फिर कुछ ही सेकंड में PUBG Mobile की APK फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी. APK फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.

2. TapTap

TapTap एक फेमस APK Downloading App है. इस Website पर आप किसी भी App और गेम को डाउनलोड कर सकते हो. इसमें App और गेम को डाउनलोड करने के लिए पहले इस App को डाउनलोड करना पड़ेगा.

आप नीचे लिंक पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हो. लिंक पर क्लिक करने के बाद इसकी APK फाइल डाउनलोड हो जाएगी इसके बाद इस एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.

TapTap की मदद से किसी भी एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. जब आप इस एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेते हो तब आप किसी भी एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो.

इस एप से किसी भी एप को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करना है इसके बाद वो अप्प आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी.

3. Aptoide

इस एप का इश्तेमाल करके भी आप पब्जी को अपने फ़ोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. Aptoide से किसी भी एप और गेम को डाउनलोड करने के लिए पहले इस एप को डाउनलोड करना होता है.

नीचे लिंक पर क्लिक करके आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हो. Aptoide App, TapTap की तरह ही काम करता है इसमें आपको App की लेटेस्ट apk फाइल ही मिलेंगी इसके साथ ही इसमें App की जानकारी भी दी होती है जिससे आप App के बारे में भी जान पाएंगे की एप किस तरह से काम करती है.

Aptoide से पब्जी गेम को डाउनलोड करने के लिए App को ओपन करके PUBG Mobile सर्च करना है. इसके बाद एक न्य पेज खुलेगा जहाँ पर PUBG Mobile डाउनलोड करनेक का बटन दिया होगा

आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है इसके बाद पब्जी आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जायेगा. इस तरह से आप आसानी से पब्जी मोबाइल को डाउनलोड कर सकते हो.

यह भी पढ़ें

निष्कर्ष – यह हैं तो 3 अप्प्स जिनसे आप पब्जी को आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो. चूँकि पब्जी इंडिया में बैन है इसलिए इस गेम को खेलने के लिए VPN की जरूरत पड़ेगी. आप १११1 या quick VPN का इश्तेमाल करके गेम को खेल सकते हो. उम्मीद है PUBG Download karne Wala Apps पर लिखी यह पोस्ट आपके काम आई होगी इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें


Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *