Probo App Kya Hai ? 1 Lakh Rs/ Month कैसे कमाए ? (धांसू Trick)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों इन्टरनेट पर ओपिनियन देकर पैसे कमाने का कांसेप्ट लोगों के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हो रहा है। लोग अब Fantasy App पर टीम बनाने के बजाय ओपिनियन देकर देखकर पैसे कमाने में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं।

ओपिनियन देकर पैसे कमाने में Probo App सबसे आगे है यह भारत की पहली ऐसी एप है जिसने यह कांसेप्ट चालू किया है। अगर आप जानना चाहते हैं की Probo App kya hai ? और इसमें पैसे कैसे कमा सकते हैं तो पोस्ट को आखिरी तक पढ़ें

App NameProbo App
CategoryTrading
Referral Codepsmxvh
Signup bonus10 Rs.
DownloadProbo App Download
Per Refer200 Rs.
Minimum Withdrawal10 Rs.

ओपिनियन ट्रेडिंग क्या होता है ?

ओपिनियन ट्रेडिंग में किसी इवेंट पर आपको अपनी राय देनी होती है और पैसे लगाने होते हैं अगर आपकी राय सही निकलती है तो ज्यादा पैसे जीत जाते हो। उदाहरण के लिए मान लीजिये “भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा है? ” तो सवाल कुछ इस तरह से पूछा जायेगा

“भारत मैच जीतेगा ? (हाँ 5रूपए ) (नही 5रूपए)” अब अगर आप हाँ में जवाब देते हो तो 5 रूपए लगा देते हो फिर सच में भारत मैच जीत जाता है तो आप 5 रूपए और जीत जाओगे। अगर आप यहाँ पर “हाँ” की मात्रा बढाकर 100 की होती यानि 500 रूपए लगाये होते तो आप 500 रूपए और जीत जाते।

इस तरह से ओपिनियन ट्रेडिंग काम करता है। इसमें जिसकी राय गलत निकलती है उसका पैसा उसके पास आ जाता है जिसकी राय सही होती है तो अगर आपके पास किसी चीज की अच्छी खासी जानकारी है तो आप पहले ही अनुमान लगा लोगे की क्या होगा और क्या नही और फिर आप सही जगह पर पैसे लगाकर पैसे जीत जाओगे

ओपिनियन ट्रेडिंग में दो विपरीत लोगों का होना जरूरी होता है मतलब यह है की अगर आप हाँ में पैसे लगा रहे हो तो कोई और होगा जो नही में पैसे लगा रहा होगा फिर आप दोनों की मैचिंग हो जाती है।

अगर आपने किसी सवाल में हाँ में राय दी है और उस समय किसी ने नही में राय नह दी है तो आपकी मैचिंग नही हो पायेगी और फिर आपका आर्डर पेंडिंग में रहेगा और यह तब तक रहेगा जब तक आपकी मैचिंग न हो जाये यानि जब तक कोई नही में पैसे न लगा दें

Probo App Kya Hai ?

Probo App एक ओपिनियन ट्रेडिंग एप है। यह पहला ऐसा एप है जिसने ओपिनियन ट्रेडिंग की शुरुवात की है. इसमें रेफरल लिंक से डाउनलोड करके अकाउंट बनाने पर 10 रूपए sign up बोनस मिलता है जिसका इश्तेमाल ट्रेडिंग में कर सकते हो.

Probo App में ट्रेडिंग करना काफी आसान है। इसमें ट्रेड करने के लिए ढेरो टॉपिक मिल जाते हैं. आप इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, क्रिप्टो, मौसम, स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स etc टॉपिक पर ट्रेडिंग कर सकते हो।

Probo App प्रत्येक ट्रेडिंग पर platform Fees के नाम पर 10% चार्ज करता है यानि अगर आप 100 रूपए की ट्रेड करते हो तो यह 10 रूपए आपसे platform Fees ले लेता है इसके अलावा पैसे निकालने पर Flat 5 रूपए भी चार्ज करता है।

Probo app Referral Code : psmxvh

Probo App Download कैसे करें ?

  • लिंक पर क्लिक करें – Probo App Download
  • प्रोबो एप की website पर जाएँ
  • डाउनलोड पर क्लिक करें
  • बूम, Probo App डाउनलोड हो जाएगी
  • अब APK फाइल को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें

Probo App में अकाउंट कैसे बनाये ?

  • App को ओपन करें
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें
  • बूम, आपका अकाउंट बनाकर तैयर है।

Probo App में KYC कैसे करें ?

Probo App में पैसे निकालने और जमा करने के लिए KYC जरूरी है। आप आधार कार्ड या पैन कार्ड से KYC कम्पलीट कर सकते हो. KYC कम्पलीट करना बहुत ही आसान है आपको बस आई कार्ड का नंबर डालना है और वो आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा

Probo App में पैसे कैसे कमाए ?

1. ट्रेडिंग करके

पैसे कमाने के लिए ओपिनियन ट्रेडिंग करनी है। Opinion Trading करने के लिए किसी भी इवेंट के सवाल को चुनना है। मान लीजिये मैच हो रहा है तो मैच में किसी भी सवाल को चुनना है और उसका जवाब हाँ या न में देना है और पैसे लगा देने है।

मानलीजिये आपने हाँ की वैल्यू 7 रूपए है और आपने 10 मात्रा में हाँ पर पैसे लगा दिए तो इस तरह टोटल 70 रूपए हो जाते हैं। अब अगर आपका जवाब सही निकलता है तो आप 30 रूपए जीत जाओगे।

आप सोच रहे होंगे की मैंने 70 रूपए लगाये और सिर्फ बस 30 रूपए जीते तो मेरे भाई यहाँ पर ट्रेडिंग होती है और जब ज्यादातर लोगों की राय एक होती है तो उसके जीतने के चांसेस भी ज्यादा होते हैं।

मान लीजिये इंडिया और पाकिस्तान का मैच हो रहा है और मैच के दौरान पक्का हो जाता है की अब इंडिया ही जीतेगी तो हाँ की वैल्यू भी बढ़ने लगती है और अब ज्यादातर लोग भी हाँ में पैसे लगाने लग जायेंगे चूँकि हाँ की वैल्यू बढ़ रही है तो आपको कन्फर्म हो जायेगा की अब हाँ ही जीतेगा तो आप हाँ में पैसे लगा देते हो और जीत जाते हो।

तो यहाँ पर आपको ज्यादा म्हणत नही करनी पड़ी है। अगर ऐसा हो की आप बिलकुल उलटी दिशा में पैसे लगा दो और सच में वैसा हो जाये जिसको किसी की उम्मीद न हो तो आप उस समय बहुत ज्यादा पैसे कमाओगे उदाहरण के लिए

इंडिया और पाकिस्तान के मैच में ज्यादातर लोगों को यह लगे की इंडिया जीतेगी और हाँ की वैल्यू बढ़कर 8 रूपए हो जाये और न की वैल्यू कम हो कर 2 रूपए हो जाये अब यहाँ अगर आप 10 मात्रा में “नही” खरीद लेते हो यानि 20 रूपए लगाते हो और फिर सच में इंडिया नही जीतती है बल्कि पाकिस्तान जीत जाती है तो आपको 80 रूपए मिलेंगे

यानि 20 लगाए और 80 मिले और अगर आपने 200 लगाये होते तो आपको 800 मिलते तो इस तरह से आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हो क्योंकि इसमें किसी को उम्मीद ही नही थी की ऐसा हो जायेगा।

2. रेफरल प्रोग्राम से

  • Per Refer – Earn upto 200 Rs.

प्रोबो में रेफ़र and earn का प्रोग्राम दिया है जिसके अनुसार आप प्रत्येक रेफ़र पर 200 रूपए तक कमा सकते हो। इसमें जब आप किसी फ्रेंड को रेफ़र करते हो और आप की लिंक प्रोबो एप को डाउनलोड करके इश्तेमाल करता है तो आपको हर बार उसके प्रॉफिट का 1% मिलेगा

अगर आपका दोस्त 100 रूपए का प्रॉफिट करता है तो आपको 1 रूपए मिलेगा। वो जितनी बार प्रॉफिट बनाएगा आपको उसके प्रॉफिट का 1% मिलता रहेगा। इस तरह प्रत्येक रेफेर पर 200 रूपए तक कमा सकते हो।

Probo Earning App में ट्रेडिंग कैसे करें ?

1.App को ओपन करें फिर प्रशन को चुन उस पर क्लिक करें

Probo App kya hai

2. हाँ या न में क्लिक करें

3. प्राइस चुने और उस प्राइस की मात्रा चुने

5. इसके बाद Swipe for yes/No पर स्वाइप कर दें

आपका आर्डर प्लेस हो जायेगा. आर्डर प्लेस होने के बाद आप पोर्टफोलियो पर क्लिक करके आर्डर को देख सकते हो.

Probo Earning App में पैसे कैसे निकाले ?

  • Probo Minimum Withdrawal – 10 रूपए

पैसे निकालना बहुत ही आसान है.आप अपना पैसा UPI डालकर बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. पैसा तुरंत अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है. जीते हुए पैसे निकालने के लिए Withdrawal पर क्लिक करना है फिर जितना पैसा निकालना है वो Amount भरना है और आपका पैसा तुरंत ट्रान्सफर हो जायेगा. पैसे निकालने के लिए कम से कम 10 रूपए अकाउंट में होने चाहिए

Probo App Charges

  • Platform Fees – ट्रेडिंग का 10%
  • Withdrawal Charges – Flat 5 Rs.
  • 30% TDS

Probo App प्लेटफार्म फीस के नाम पर ट्रेडिंग का 10% फीस लेता है और पैसे निकालने पर Flat 5 Rs. चार्ज करता है। इसके अलावा सभी ओपिनियन ट्रेडिंग एप में नेट विन्निंग्स पर 30% TDS चार्ज भी लगता है।

नेट विन्निंग्स क्या होता है और इसमें 30% TDS किस तरह कैलकुलेट होता है इसका पूरा गणित मैंने पिछली पोस्ट में विस्तार से बताया हुआ है आप उस पोस्ट को नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो।

आपको बता दूँ लगभाग सभी एप Withdrawal Charges लेते हैं लेकिन Probo में Platform Fees के नाम पर ट्रेडिंग का 10% चार्ज लेता है जो की काफी ज्यादा है इसलिए अगर आप यह चार्ज बचाना चाहते हो तो Probo App की जगह Trago का इश्तेमाल कर सकते हो। Trago App भी बेहतरीन ओपिनियन ट्रेडिंग एप है. – Trago App Download

Related Post

👉Opinion Trading Net Winnings और TDS Charges की जानकारी
👉MPL Opinio App क्या है ? 8000 रूपए /Month कैसे कमाए ?
👉5 Best Opinion Trading App In India (50,000 Rs/Month)
👉Top 5 Prediction Apps Like Probo (25,000 Rs/Month)

Probo App की कमियां

1.Charges – यह एप ट्रेडिंग के लिए 10% प्लेटफार्म फीस लेता है जो की बहुत ही ज्यादा है अगर आप 100 रूपए लगाकर ट्रेडिंग करते हो तो आपको 10 रूपए प्लेटफार्म फीस देनी पड़ेगी। अगर आपको घाटा होता है तो टोटल 110 रूपए का नुकसान होता है.

इसके अलावा Probo App पैसे निकालने पर Flat रूपए चार्ज करता है यानि अगर आप 100 रूपए निकालने जाओगे तो 95 रूपए ही ट्रान्सफर कर पाओगे।

Probo App Real or Fake

Probo App पूरी तरह से रियल एप है और यह सच में पैसा देती है और इसमें आप सच में पैसे कमा सकते हो। हालाँकि इसके charges थोड़े ज्यादा है जिसके लिए आप Trago App को भी इश्तेमाल कर सकते हो वो भी बिलकुल प्रोबो एप की तरह है।

Is Probo App legal in india

हाँ, probo app india में पूरी तरह से लीगल है और यह भारतीय एप है।

निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Probo App kya hai ? और Probo App से पैसे कैसे कमाए ? इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी ब्लॉग पर विजिट करते रहें।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.