इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Price History apps किस काम आती है और ऑनलाइन शौपिंग में हमारी किस तरह मदद करती है।
ई कॉमर्स वेबसाइट पर किसी शौपिंग वेबसाइट जैसे अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर स्मार्टफोन के दाम कम ज्यादा होते रहते रहते हैं. जब इन शौपिंग वेबसाइट पर सेल आती है तो प्रोडक्ट के प्राइस को कम करके दिखाया जाता है।
सेल के दौरान शौपिंग वेबसाइट पर प्रोडक्ट का प्राइस में बड़ा बड़ा डिस्काउंट तो लिखा होता है लेकिन क्या सच में प्रोडक्ट का प्राइस कम हुआ होता है या फिर डिस्काउंट को बड़ा दिखा दिया है ?
जो लोग अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से शौपिंग करते हैं सेल के दौरान उनके दिमाग में प्रोडक्ट को लेकर इस तह के सवाल जरूर आता है की क्या सच में प्रोडक्ट का प्राइस कम हुआ है ?
गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसी एप है जिनसे आप किसी भी प्रोडक्ट की Price History जान सकते हो और यह भी पता लगा सकते हो की प्रोडक्ट का प्राइस कब कब कितना कम ज्यादा हुआ है।
यहाँ मै 3 Best Price History apps के बारे में बताऊंगा जिससे आप किसी भी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जान सकते हो तो आइये जानते हैं
1. Price History Apps
Price History App से Amazon, Flipkart, Tata Cliq, Myntra, Croma, Nykaafashion, Ajio, Nykaaman, Nykaa इत्यादि ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जान सकते हैं।
इस एप से किसी प्रोडक्ट के प्राइस के बारे में जान सकते हैं की कब उस प्रोडक्ट का प्राइस कम हुआ या ज्यादा हुआ था. इसके अलावा इसमें आप प्राइस अलेर्ट भी सेट कर सकते हो जिससे अगली बार प्रोडक्ट का प्राइस कम होने पर आपको नोटीफिकेसन मिल जायेगा।
इस एप से किसी प्रोडक्ट के प्राइस की हिस्ट्री जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करना है फिर ईमेल आई डी से अकाउंट बना लेना है। अब सर्च पर क्लिक करके प्रोडक्ट को सर्च करना है।
इसके बाद उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी आ जाएगी। मैंने इस एप में Samsung Galaxy S22 Ultra 5G को सर्च किया था जिसकी जानकारी आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।

एप में Price alert का विकल्प दिया है जिससे एक प्रोडक्ट का निश्चित प्राइस सेट किया जा सकता है अगर प्रोडक्ट आपके सेट किये हुए प्राइस पर या उससे नीचे आ जाता है तो आपको Alert मिल जाता है।
यह एप Amazon, Flipkart, Tata Cliq, Myntra, Croma, Nykaafashion, Ajio, Nykaaman, Nykaa इत्यादि साईट को सपोर्ट करता है तो इस साईट पर मौजूद प्रोडक्ट पर प्राइस अलर्ट सेट कर सकते हो।
2. Keepa
यह एप सिर्फ अमेज़न के प्रोडक्ट के प्राइस की हिस्ट्री को बताता है तो अगर आप Amazon से ही shopping करते हो तो इस एप का इश्तेमाल कर सकते हो।
इस एप से किसी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री देख सकते हो, ऑफर्स, करंट & अवेरेज प्राइस देख सकते हो, प्रोडक्ट के वेरिएशन देख सकते हो साथ ही किसी प्रोडक्ट के प्राइस को ट्रैक कर सकते हो।
एप को इश्तेमाल करने के लिए उसमे अकाउंट बनाना होता है जो की बहुत ही आसान है। अकाउंट बनाने के लिए अपना User Name, Password और Email ID डालना होता है जिसके बाद अकाउंट बन जाता है।
एप पर अमेज़न के किसी प्रोडक्ट की हिस्ट्री देखने के लिए सर्च पर क्लिक करना है फिर उस प्रोडक्ट का नाम डालना है आप लिंक भी पेस्ट कर सकते हो।
इसके बाद प्रोडक्ट की डिटेल सामने आ जाएगी साथ ही उसके प्राइस की हिस्ट्री भी दिखाई देगी. प्राइस हिस्ट्री को देखकर जान सकते हो की प्रोडक्ट का प्राइस कब कब कम या ज्यादा हुआ है।
निष्कर्ष – किसी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री को देखने के लिए मैंने दो Price History Apps के बारे में बताया है. दोनों ही एप काफी अच्छी है किसी का भी इश्तेमाल किया जा सकता है।
उम्मीद है पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें