बड़ी बड़ी ई कॉमर्स कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart सेल में अपने प्रोडक्ट में काफी अच्छी छूट देती है. इन कंपनियों में सेल के दौरान प्रोडक्ट पर काफी अच्छा डिस्काउंट लिखा होता है.
जिससे लोगो के मन में यह सवाल आता है की क्या सच में प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है या फिर प्रोडक्ट को प्राइस जो पहले था वही है और Discount को सिर्फ बढाकर दिखा दिया है.
अगर आपके मन में यह सवाल है की सेल में मिलने वाले प्रोडक्ट पर छूट मिली है या नही ? क्या सच में प्रोडक्ट का प्राइस कम हुआ है ? तो यहाँ मै जो तरीका बताने जा रहा हूँ उससे आप जवाब पा सकते हैं.
यहाँ हम आपको ऐसी एप के बारे बताएँगे जिससे आप बड़ी आसानी से किसी भी प्रोडक्ट का पिछला प्राइस पता कर सकते हैं और यह भी जान सकते हैं की कब कब उसका प्रोडक्ट का प्राइस कम या ज्यादा हुआ है.
इस एप का नाम Price History App है. Price History नाम से इसकी website भी है. आप एप और वेबसाइट दोनों का इश्तेमाल करके किसी भी प्रोडक्ट का पिछला प्राइस जान सकते हो.
Table of Contents
Price History App के बारे में
Price History App ऐसी एप है जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री को जान सकते हो. इस एप की मदद से किसी प्रोडक्ट के प्राइस में कब कब बढ़ोतरी और कमी हुई है जान सकते हो.
अगर किसी ई- कॉमर्स वेबसाइट पर सेल लगी हो और आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में यह जानना हो की इसमें वाकई में छूट दी जा रही है या नही तो उसकी प्राइस हिस्ट्री देखकर जान सकते हो
जानना हो की क्या सच में किसी
Price History App में Amazon, Flipkart, Tata Cliq, Myntra, Croma, Nykaafashion, Ajio, Nykaaman, Nykaa इत्यादि ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जान सकते हो.
Price History App Download करें ?
स्टेप 1 – दिए लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर Redirect हो जायेंगे
स्टेप 2 – अब Install Button पर क्लिक करके
स्टेप 3 – इसके बाद Price History App आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जाएगी
Price History App के फायदे
- किसी भी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जान सकते हो.
- बेस्ट डील में प्रोडक्ट को डिस्काउंट पर खरीद सकते हो.
Price History App का इश्तेमाल कैसे करें ?
इसको इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है इश्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अकाउंट बनाना होता है जो की ईमेल आई डी और पासवर्ड डालते ही बन जाता है.
इसके बाद जिस भी प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री जाननी हो उस प्रोडक्ट को सर्च करना होता है इसके बाद उस प्रोडक्ट को Amazon और फ्लिप्कार्ट पर उसकी प्राइस हिस्ट्री देख सकते हो.
इस तरह सी आप Price History App को इश्तेमाल आकर सकते हैं
Price History App से किसी मोबाइल की प्राइस हिस्ट्री कैसे निकालें ?
स्टेप 1 – सबसे पहले एप को डाउनलोड करके ओपन कर ले
स्टेप 2 – गूगल अकाउंट से लॉग इन कर लें.
स्टेप 3 – किन्ही तीन केटेगरी को चुने और ओके बटन प्रेस करें

स्टेप 4 – अब अपने सर्च परेफरेंस के हिसाब से कॉमर्स साईट को सेलेक्ट करें

स्टेप 5 – अब सर्च बटन पर क्लिक करें और मोबाइल का नाम डालें

स्टेप 6 – आप चाहे तो उस मोबाइल का लिंक पर सीधा कॉपी करके पेस्ट कर सकते हो.
स्टेप 7 – इसके बाद आपका स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 8- अब Track पर क्लिक करें जिसके बाद स्मार्टफोन की प्राइस हिस्ट्री सामने आ जाएगी.

इस तरह से आप किसी भी स्मार्टफोन की प्राइस हिस्ट्री को जान सकते हो.
निष्कर्ष – उम्मीद है आपको दी हुई जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे price history apps क्इया है ? इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
यह भी पढ़ें –
- Zerodha vs Upstox vs Groww vs Angel Broking किसमे अकाउंट खोलें ?
- Instagram में Mutual का मतलब क्या है ?
- A2 Motion Sir की Conker App से Free में Course कैसे लें ?
- Citymall App क्या है? Citymall से पैसे कैसे कमाए ?