Pokemon Unite Game क्या है ? कैसे खेलें ?

कार्टून नेटवर्क पर आने वाले Pokemon बहुत ही पोपुलर anime है बहुत से लोगों का बचपन इस एनीमेशन को देखकर बीता है लोगों की इससे गहरी यादें जुडी हैं.

अगर आपको Pokemon पसंद है और Pokemon जैसे गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको Pokemon Unite गेम क्या है व इसको कैसे खेलते हैं इस बारे में जानकार बहुत ख़ुशी होगी  

Pokemon Unite Pokemon का एक नया गेम है जिसमें आपको बहुत ही अच्छे ग्राफिक्स वा अच्छे-अच्छे टारगेट पूरा करने को मिलते हैं इस गेम का आनंद आप अपने एंड्रॉयड फोन, लैपटॉप वा आईफोन में ले सकते हैं। 

चलिए दोस्तों जानते हैं Pokemon Unite Game क्या है ? Pokemon Unite गेम कैसे खेले ? व Pokemon Unite गेम से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में

Pokemon Unite Game क्या है?

Game NamePokemon UNITE
Size 547 MB
Download10 M+
Released On21 Sept 2021

Pokemon Unite एक एक्शन गेम है जो कि हाल ही में लांच किया गया है इस गेम में आपको किन्ही पांच कैरेक्टर को लेकर दुश्मन को खत्म करना होता है

जब आप उन्हें खत्म करते हैं तो आपको पॉइंट मिलता है और इन पॉइंट के बढ़ने से ही आप इस गेम में लेवल को पार कर सकते हैं।

यह गेम एक रोमांचित गेम है लेकिन यह गेम आपको तभी पसंद आएगा जब आप Pokemon के कैरेक्टर्स को समझ पाएंगे।

Pokemon Unite Game किसके द्वारा बनाया गया है ? 

Pokemon Unite Game TiMi Studio ग्रुप द्वारा डिवेलप किया गया है वा इसे the Pokemon  कंपनी द्वारा पब्लिश किया गया है।

इस गेम को बनाने में Pokemon कंपनी ने काफी अधिक मेहनत की है और बहुत सालों के मेहनत के बाद इस गेम को लांच किया गया है।

Pokemon Unite Game को कब लांच किया गया था ?

Pokemon Unite गेम को 21 जुलाई 2021 में लांच किया गया। और इस गेम को एंड्राइड वर्जन में 22 सितंबर 2021 में लांच किया.

हाल ही में यह गेम बीटा वर्जन में उपलब्ध है और और यदि आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इससे आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्ले स्टोर से भी कर सकते हैं।

Pokemon Unite  डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तों Pokemon Unite बहुत से मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में शो हो रहा है लेकिन बहुत से मोबाइल के प्ले स्टोर में शो नहीं हो रहा है तो यदि आपके प्ले स्टोर में Pokemon Unite शो हो रहा है तो आप इसे  कुछ स्टेप के जरिए आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं

Step1-  सर्वप्रथम अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें और प्ले स्टोर में Pokemon Unite लिखकर सर्च करें

Step 2 – सर्च बॉक्स में Pokemon Unite गेम लिखते ही आपको Pokemon Unite गेम दिखाई देता है आप इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3 इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करते ही यह आपके मोबाइल में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाता है और अपने आप इंस्टाल भी हो जायेगा.

Pokemon unite game में Account कैसे बनाये ?

दोस्तो जब आपके मोबाइल फोन में Pokemon unite गेम इंस्टॉल हो जाता है तो इसे ओपन करें ओपन करने के बाद आप के सामने लगभग 700 एमबी का एक अपडेट आता है जिसे अपडेट करें। 

अपडेट करने के लिए आपके पास वाईफाई है तो यह काम बड़ी आसानी के साथ व जल्दी हो जाता है लेकिन यदि आप इस Update को मोबाइल से ही डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपका इंटरनेट बेहतर होना चाहिए। 

अपडेट करने के बाद आप इसमें अकाउंट बनाएं अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें –

Step 1. अपडेट करने के बाद यह सर्वप्रथम आपसे अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करने को कहेगा इससे आप अपना मन पसंदीदा लैंग्वेज सेलेक्ट करें।

Step 2. भाषा चुनने के बाद आपको इनके टर्म्स एंड कंडीशन व प्राइवेसी पॉलिसी वाले पेज को क्लिक करना है और आगे की ओर बढ़ रहा है।

Step 3. इन पेजस को एक्सेप्ट करने के बाद आपसे आपका डेट ऑफ बर्थ पूछा जाता है जिससे भरे।

Step 4 अब आपसे आपका नाम पूछा जाता है आप अपना एक यूनिक नाम  चुने।

Step 5  अब आपसे अपने Pokemon का face सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें आप अपने मनपसंद face लगा सकते हैं।

Step6  face वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद हेयर कलर का ऑप्शन दिया जाता है इसमें आप अपने मन पसन्द के हेयर कलर को चुने।

Step7 हेयर का ऑप्शन चुनने के बाद आपसे फैशन के बारे में सिलेक्ट करने को बोलता है। इस ऑप्शन के जरिए आप अपने फैशन को कर सकते हैं इसमें आपको तरह तरह के कपड़े मिलते हैं। उसे आप पहन सकते हैं। 

इस तरह से आप Pokemon unite गेम में अपना अकाउंट बना लेते हैं और आप गेम खेलने का मजा ले सकते हैं।

Pokemon unite गेम कैसे खेले ? 

Pokemon unite खेल को खेलने के लिए आपको इसके बेसिक नियम के बारे में समझना होगा बेसिक रूल समझने के लिए आपको यह गेम खुद-ब-खुद नीचे डायरेक्शन देता रहता है कि किस तरह से आपको इस गेम को खेलना है।

इस गेम को खेलने से पहले आप इसमें अपनी ट्रेनिंग भी कर सकते हैं। ट्रेनिंग में आपको इस गेम के हर एक rule के बारे में समझाया जाता है जब आप ट्रेनिंग पूरी करते हैं तब आप इस गेम को बड़े आसानी के साथ खेलते हुए इंजॉय कर सकते हैं।

इस गेम में 5 कैरक्टर्स आपको चूज करना होता है और पांच कैरेक्टर शत्रु की सेना में रहते हैं और दोनों के बीच युद्ध होता है और युद्ध में आपको जीतना होता है ।

जब आप युद्ध करने के दौरान घायल हो जाते हैं तो आपके लिए एक सीमा तय किया जाता है जब आप उस सीमा के अंदर आ जाते हैं तो आपका हेल्थ ठीक होने लगता है

जब आपका हेल्थ ठीक हो जाता है तो फिर से आप युद्ध में जा सकते हैं इस तरह से आप इस गेम के युद्ध में जीत सकते हैं व अपने लेवल को पार कर कर के गेम का आनंद ले सकते हैं।

Pokemon unite गेम क्यों खेले ? 

अपने पुराने दिनों को याद करने के लिए Pokemon Unite गेम खेल सकते हो. गेम में आपको लगभग सभी Pokemon देखने को मिलेंगे.

निष्कर्ष  (Conclusion )

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने Pokemon Unite गेम के बारे में जानकारी हासिल किया और जाना कि Pokemon Unite Game क्या है।  Pokemon Unite Game कैसे डाउनलोड करते हैं।

दोस्तों आशा करते हैं आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो है इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। और यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछे हम आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य देंगे ।

Leave a Comment