Physics Walla App इन दिनों लोगो के बीच बहुत पोपुलर हो रहा है यह App JEE/NEET की तयारी करने काफी अच्छी है. इस एप को अपने मोबाइल और कंप्यूटर में इश्तेमाल कर सकते हैं.
एप को मोबाइल में आसानी से इश्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कंप्यूटर में आप इसे सीधे डाउनलोड करके इश्तेमाल नही कर सकते हैं. Physics Wallah App को PC या लैपटॉप में इश्तेमाल करने के कई तरीके हैं.
यहाँ मै इस पोस्ट के माध्यम से Physics Wallah App को PC में इश्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा तो आइये जानते हैं.
Physics Wallah App के बारे में
App Name | Phaysics Wallah |
App Size | 25 MB |
Total Download | 5 Million |
Category | Education |
Download | Click Here |
Official Website | www.pw.live |
Physics Wallah एड टेक कंपनी है जो की कक्षा 6 से 12 तक बच्चे का पाठ्यक्रम कम्पलीट कराने में मदद करती है साथ ही JEE और NEET की तैयारी भी कराती है.
App में किसी भी पाठ्यक्रम को कम्पलीट करने के लिए कई सारी Batches लगती है जिसकी एक निश्चित फीस भी देनी होती है. सभी क्लासेज ऑनलाइन होती है जो की Physics Wallah App के माध्यम से ही होती है.
मान लीजिये आप NEET की तैयरी करना चाहते हैं तो NEET की Batches ले सकते हैं जिसके लिए आपको एक निश्चित फीस देनी होती है.
Batches लेने के बाद निश्चित टाइम से आपकी Batches स्टार्ट हो जाएगी जहाँ Live Classes के जरिये आपको NEET की तैयारी करायी जाएगी.
Physics Wallah App के फाउंडर अलख पाण्डेय सर है. उनकी कंपनी भारत में 101 वीं यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन कर उभरी है. उनकी कंपनी की वैल्यू 1.1 बिलियन Dollar की हो गयी है.
Physics Wallah App को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और गूगल प्ले स्टोर पर उनकी एप की रेटिंग 4.7 है जो की काफी अच्छी रेटिंग है.
Physics Wallah App में Refer and Earn program का भी सिस्टम दिया हुआ है जिससे आप किसी को यह एप रेफ़र करके कैशबैक कमा सकते हो
Physics Wallah App Refer And Earn
Physics Wallah App को PC में कैसे इश्तेमाल करें ?
Physics Wallah App PC के लिए मौजूद नही है लेकिन कई ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप इस एप को अपने PC में डाउनलोड करके इश्तेमाल कर सकते हो.
तो अगर आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं की How to use Physics Wallah App on PC तो नीचे बताइए हुए तरीके को देख सकते हैं.
1. Emulator का इश्तेमाल करके
Emulator के जरिये आप बड़ी आसानी से कोई भी एप PC में डाउनलोड करके इश्तेमाल कर सकते हैं. Bluestack एक बहुत ही पोपुलर एमुलेटर है इसके साथ ही आप NOX Player या LD प्लेयर का भी इश्तेमाल कर सकते हैं.
किसी भी एमुलेटर का इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है. एमुलेटर को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने PC में इनस्टॉल कर लेना है इसके बाद यह बिलकुल मोबाइल की तरह ही ओपन होगा

फिर आपको अपनी जी मेल आई डी से लॉग इन कर लेना है और फिर आप मोबाइल की तरह इसमें भी जिस एप को डाउनलोड करना चाहते हो उसे डाउनलोड करके इश्तेमाल कर सकते हो
Software Name | Bluestack |
File Size | 465 MB |
OS | Windows 7 up |
RAM | 4 GB |
CPU | Intel/AMD processor |
Download Link | Click Here |
2. Website के माध्यम से
Physics Wallah की Website के होने से आपको कोई भी सॉफ्टवेर अपने PC में इनस्टॉल नही करना पड़ता है. वेबसाइट पर आप उन सभी चीजों को एक्सेस कर सकते हो जो की Physics Wallah App में मौजूद होती है.
लाइव क्लासेज और batches को अटेंड करने के लिए आपको बस वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर लेना है इसके बाद आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हो.
आप फोटो में देख भी सकते हो की जब आप अपने अकाउंट को Physics Wallah की Website पर लॉग इन करते हो तो वो किस तरह दिखाई देती है.

Physics Wallah App की Website पर भी NCERT से सम्बंधित कक्षा 6 से 12/ IIT/JEE के Notes , Worksheet और स्टडी मटेरियल मौजूद है. आप इनकी website पर जाकर इन सभी चीजों को फ्री में एक्सेस कर सकते हो.
तो इस तरह सी आप बिना किसी सॉफ्टवेर को डाउनलोड किए Physics Wallah App को अपने PC में इश्तेमाल कर सकते हो वो भी बड़ी आसानी से.
अंतिम शब्द – Physics Wallah App का PC वर्शन अभी लांच नही किया गया है इसलिए आप इसको PC में सीधे तौर पर डाउनलोड नही कर सकते है.
हालाँकि website के माध्यम से आप Physics Wallah App में जो भी चीजें मौजूद है उनको इश्तेमाल कर सकते हो और यह तरीका फिजिक्सस वाला को इश्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका है.
उम्मीद करता हूँ आपको दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और Physics Wallah App For PC पर लिखी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
यह भी पढ़ें –
Physics Wallah App Refer and Earn प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए ?