दोस्तों हम सभी को किसी खास मौके पर Photo se Video Banane wala App की जरूरत पड़ जाती है अब चाहे किसी को खास मौके पर विश करना है या फिर खुद कोई फीलिंग ब्यान करना हो या फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर डालना हो
अगर आपके फ़ोन में आपकी बेहतरीन फोटो का collection है तो इसको वीडियो में कन्वर्ट करके लोगों को दिखाने का मजा कुछ और ही होता है, कम से कम खुद को तो ख़ुशी मिलती ही हैं.
अगर आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए किसी बेहतरीन अप्प्स की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ पर आपकी तलाश खत्म होती है. इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने 10 फोटो से वीडियो बनाने वाले अप्प के बारे में बताया है.
आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए App का चुनाव कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है आर्टिकल के माध्यम से आपको जरूर मदद मिलेगी.
यहाँ पर मै एक बात बता दूँ फोटो से वीडियो बनाने के लिए जितने भी अप्प्स मैंने यहाँ पर बताया है वो सभी बिलकुल फ्री हैं लेकिन इनको इश्तेमाल करने के लिए Advertisement देखना पड़ सकता है.
Table of Contents
Photo se Video Banane wala App
Rank | App | Name | Download | Ratings |
1 | ![]() | mAst | Click Here | 4.5/5 |
2 | ![]() | Mivi | Click Here | 4.4/5 |
3 | ![]() | Mivo | Click Here | 4.5/5 |
4 | ![]() | Beat.ly | Click Here | 4.2/5 |
5 | ![]() | MBit | Click Here | 4.4/5 |
6 | ![]() | Video Editior Glitch | Click Here | 4.4/5 |
7 | ![]() | VivaCut | Click Here | 4.5/5 |
8 | ![]() | Vidma | Click Here | 4.7/5 |
9 | ![]() | Lyrical.ly | Click Here | 4.5/5 |
10 | ![]() | Vido | Click Here | 4.7/5 |
1. mAst

यह एप फ्री में फोटो से वीडियो बनाने अप्प्स की लिस्ट में नंबर एक पर है. गूगल प्ले स्टोर पर इस App के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.
इस App में काफी सारे बने बनाये टेम्पलेट मौजूद है जिससे आप बड़ी आसानी से गाने के साथ फोटो से वीडियो बना सकते हो. इस एप में आप लोकल भाषा जैसे हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम, बंगाली, मराठी और कन्नड़ इत्यादि में वीडियो बना सकते हो.
App को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है आपको जो भी वीडियो पसंद है उस पर क्लिक करना है फिर Make A Video पर क्लिक करके अपनी फोटो लगाकर वीडियो बना लेनी है.
Mast App पर New year, Birthday, Love, Family, Friends, Anniversary, Picture, Attitude, Sad, Nature, Reels, VIP, God, FaceMagic, Funny, Greeting इत्यादि केटेगरी के वीडियो बना सकते हो.
2. Mivi

इस App से भी आप कुछ ही मिनटों में फोटो से वीडियो बना सकते हो. App में Film 3D, Parallax, Magic FX के साथ 100 unique templates मौजूद है.
इसके अलावा Cartoon filters, Magic Effects, Blur Effect जैसे फीचर भी मजूद है. इसमें आप आसानी से Text, fonts, colors, sizes, positions, alignments को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हो.
Mivi App पर New year, Festival, Skychange, APIPicute, AIFace, Swag, Nature, magic, Funny Face, Birthday, Love, Family इत्यादि केटेगरी के वीडियो बना सकते हो.
3. Mivo

इस App की मदद से आप AI जनरेटेड फेस टेम्पलेट के साथ अपनी वीडियो बना सकते हो. आसान शब्दों में कहे तो वीडियो टेम्पलेट में जो फेस रहेगा उसकी जगह आपका फेस आ जायेगा.
एप में Face Swap, Animated, Neon, 3D, और Cartoon Effects के साथ फोटो स्लाइड शो बना सकते हैं. इसके अलावा इस एप में वीडियो में म्यूजिक डालना, Text Add करना जैसे काम कर सकते हो और वीडियो को 720P HD में एक्सपोर्ट भी का सकते हो.
4. Beat.ly

Beat.ly एक influencers & vloggers के लिए Customized music video editor App है. इस एप की मदद से आसानी से वीडियो में मनपसंद म्यूजिक लगा सकते हो और फोटो के साथ वीडियो एडिट भी कर सकते हो.
इस एप वीडियो बनाने के लिए फेसिअल, कार्टून, फेस स्वैप जैसे इफ़ेक्ट दिए गये हैं. इस एप में फोटो को वीडियो को मर्ज कर सकते हो, वीडियो में म्यूजिक लगा सकते हो, फोटो स्लाइडशो बना सकते हो, ७२०प HD एल्बम बना सकते हो.
5. MBit

यह एप फोटो से वीडियो बनाने के साथ फोटो कोलाज बनाने, बेहतरीन हिंदी quotes डाउनलोड करने, HD वॉलपेपर डाउनलोड करने और मनपसन्द गाने के साथ रिंगटोन सेट करने की सुविधा भी देता है.
इस एप की खास बात इसमें Particle Effects के साथ मौजूद टेम्पलेट हैं जिसका इश्तेमाल करके वीडियो बनाने वीडियो बहुत ही अच्छे लगते हैं.
6. Video Editor Glitch

यह एप Glitch Effect के साथ वीडियो बनाने के लिए बहुत ही बढ़िया है. अगर आप Retro और Glitch effect के साथ वीडियो बनाना चाहते हो तो इस एप का इश्तेमाल कर सकते हो.
एप में 100 + VHS Glitch Effects मौजूद है. Video Editior Glitch एक वीडियो एडिटर भी है इसमें आप किसी वीडियो को एडिट भी कर सकते हो.
वीडियो को एडिट करने के लिए इसमें Trim और cut, filters जैसे टूल मौजूद है. इसमें आप वीडियो को 1:1 और 16:9 रेश्यो में एडिट कर सकते हो.
7. VivaCut

इस एप की मदद से आप खुद से या फिर टेम्पलेट के साथ वीडियो एडिट कर सकते हो. फोटो से वीडियो बनाने के लिए इस एप में अलग अलग कैटोगरी के 1000 से ज्यादा टेम्पलेट मौजूद है.
यह फोटो से वीडियो बनाने वाले एप के अलावा बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप भी है यानि आप किसी वीडियो को एडिट भी कर सकते हो.
एप में Visual Effects, In & Out Animation, Speed Control, Pro Keyframe, Cutout, Shockwave Effects, Filters जैसे फीचर मौजूद है.
यह एप पूरी तरह से फ्री नही है इसके प्रीमियम फीचर का इश्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है. 245रूपए /Month और 520रूपए/Month के हिसाब से है.
8. Vidma

Vidma फोटो से वीडियो बनाने वाला App और बेहतरीन वीडियो एडिटिंग App है. गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.7 की रेटिंग मिली है इससे आप इसकी परफोर्मेंस का अंदाजा लगा सकते हैं.
इस एप 70 + Video Effect, 500+ Popular Music और 30 + Cool Transitions मौजूद है इसके साथ ही video Overlay, Speed Ramping जैसे फीचर भी मौजूद है.
- वीडियो में म्यूजिक डालने के लिए 1000+ songs मौजूद है.
- Glitch, Neon, Beat, Zoom और Retro जैसे वीडियो इफ़ेक्ट मौजूद है
- App में वीडियो की brightness, contrast, saturation को एडजस्ट कर कर सकते हो.
- Intro text animation, templates और funny stickers
9. Lyrical.ly

Lyrical.ly App भी फोटो से वीडियो बनाने के लिए काफी अछ्छी है. इस एप में आप कन्नड़, तमिल, हिंदी, तेलगु, हरयाणवी, भोजपुरी, राजस्थानी, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओ में वीडियो बना सकते हो.
इस एप में न सिर्फ फोटो से वीडियो बनाने वाले टेम्पलेट मौजूद है बल्कि फोटोग्राफी लवर के लिए बेहतरीन फोटो टेम्पलेट और 4K वॉलपेपर भी मौजूद है.
इस एप में वेडिंग इवेंट के सारे टेम्पलेट मौजूद है साथ ही बर्थडे टेम्पलेट और लव टेम्पलेट भी मौजूद है. इन टेम्पलेट का इश्तेमाल करके गाने के साथ फोटो से बेहतरीन वीडियो बना सकते हो.
यह एप बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप भी है इसमें वीडियो को एडिट करने के लिए video Crop, Extract Audio, Video Mute, Video cutter, GIF Maker और Audio Cutter जैसे टूल भी मौजूद है.
इस एप की खास बात है की इसमें Advertisement भी बहुत ही कम देखने को मिलेंगे जो की बहुत ही अच्छी बात है लेकिन यह एप पूरी तरह से फ्री नही है प्रीमियम फीचर का इश्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें
- 5 Best Amoled Wallpapers App for Android
- Best App to Invest in Index Funds India Hindi
- Best App जिससे आप Mutual Fund में SIP कर सकते हैं ?
- 6 Best Online Shopping App With Low Price
10. Vido

फोटो से वीडियो बनाने के लिए इस एप में भी काफी सारे टेम्पलेट मौजूद है हालाँकि इसको इश्तेमाल करने के लिए काफी सारे Advertisement देखने को मिल सकते हैं.
इस एप में कन्नड़, तमिल, हिंदी, तेलगु, गुजराती, जैसी क्षेत्रीय भाषाओ में वीडियो बना सकते हो. इसके साथ ही इसमें वीडियो बनाने के लिए Marriage, Love, Sad, Devotional Lyrical, Birthday, Good Morning, Good Night, English, Crative, Magical, Particle, Beat, Female जैसी केटेगरी के टेम्पलेट मौजूद है.
Vido App में Whatsapp Status Saver का भी विकल्प है जिसका इश्तेमाल करके आप किसी का भी Whatsapp Status आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
अंतिम शब्द – उम्मीद है 10 Photo se Video Banane wala App के बारे में दी गयी जानकरी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी. वैसे आप कौन से App का इश्तेमाल करने की सोच रहे हैं कमेंट करके जरूर बताना.
0 Comments