क्या आप लूडो खेलने में माहिर हो और ऐसे एप की तलाश में हो जिसमे लूडो खेलकर पैसे कमा सको ? तो आप सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में मै 5 सबसे अच्छा पैसे कमाने वाला लूडो गेम के बारे में बताऊंगा
अगर आप लूडो खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इन एप का इश्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं वो पैसे कमाने वाला लूडो गेम डाउनलोड कैसे करें और इश्तेमाल कैसे करें ?
Paise Kamane Wala Ludo Game Download
यहाँ पर मैंने जितने भी Online ludo paise kamane wala app के बारे में बताया है. उन सभी एप में लूडो खेलकर पैसे कमाने का एक ही तरीका है और वो है कांटेस्ट में हिस्सा लेकर. सभी एप में लूडो कांटेस्ट होते हैं जिसकी एक निश्चित एंट्री फीस होती है
एंट्री फीस भरकर आप कांटेस्ट में ज्वाइन हो जाते हो और इसके बाद अगर आप कांटेस्ट जीतते हो तो जीते हुए पैसे आपको मिल जायेंगे. तो इस तरह से आप लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हो.
इसके अलावा यहाँ पर बताये गये सभी लूडो गेम में जीते हुए पैसे को तुरंत बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.
1. Rush App
यह एक बेस्ट लूडो से कमाई करने वाली एप है. इसमें आप लूडो खेलकर पैसे कमा सकते हो. इमसे लूडो के अलावा, Carrom, Call Break, Disc Football, Super Archery गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हो.
इस एप में अकाउंट बनाने पर 50 रूपए का Signup बोनस मिलता है जिसका इश्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते हो. इसमें 2 रूपए, 3 रूपए टूर्नामेंट से लेकर 5000 रूपए तक के टूर्नामेंट भी होते हैं.
इसमें 2 प्लेयर, 3 प्लेयर और 4 प्लेयर वाले टूर्नामेंट खेलने की सुविधा दी गयी है. यह सबसे बेस्ट लूडो खेलकर पैसे कमाने वाला एप है क्योंकि इसमें धोकेबजी की सम्भावना न के बराबर होती है.
इसमें जीते हुए पैसे को निकालने के लिए 25 रूपए होने चाहिए. पैसे को आप UPI या फिर सीधा बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.
2. MPL
यह एक गेमिंग एप है. इसमें खेलने के लिए ढेरों गेम दिए गये हैं. इस एप में आप लूडो, कार्ड गेम, रमी और कॉल ब्रेक गेम खेल सकते हो. इसमें कमाए हुए पैसे को UPI, Amazon Pay, Paytm या फिर सीधा बैंक डिटेल भरकर बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.
इसमें sign up करने पर 5 रूपए रियल कैश मिलता है जिसका इश्तेमाल गेम खेलने में कर सकते हो. कांटेस्ट की बात करें तो इसमें 1 रूपए, 2 रूपए, 6 रूपए, 50 रूपए, 100 रूपए से लेकर 11,000 रूपए तक के टूर्नामेंट खेल सकते हो.
इसमें पैसे निकालने की कोई न्यूनतम सीमा नही है आपके भी कम रूपए हो उनको बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. इसमें पैसे तुरंत बैंक में ट्रान्सफर हो जाते हैं.
3. Winzo
यह एक लार्जेस्ट गेमिंग प्लेटफार्म है. इसमें पैसे कमाने के बहुत से तरीके दिए गये हैं. यह एक बेस्ट रेफ़र एंड एअर्न मनी एप भी है. इसमें 70 से भी ज्यादा गेम मौजूद है.
इस एप में आप Ludo, bubble Shooter, Fruit Samurai, Metro Suffer, Carrom और Fantasy Cricket खेलकर पैसे कमा सकते हो. WinzoApp में अकाउंट बनाने पर 50 रूपए Signup बोनस मिलता है जिसका इश्तेमाल आप गेम खेलने में कर सकते हो.
इसमें लूडो टूर्नामेंट की बात करें तो इसमें आप 2 Rs, 5Rs, 10Rs, 25Rs, 50Rs से लेकर 2000Rs, 4000Rs, 5000Rs एंट्री फीस वाले टूर्नामेंट खेल सकते हो. जितना बड़ा टूर्नामेंट होगा इनाम की राशी भी उतनी बड़ी होगी.
4. Skkily
यह पूर्णता लूडो पर आधारित गेम है. इसमें लूडो के 4 अलग मोड दिए गये हैं. सभी मोड में लूडो खेलने के तरीकों में थोडा बदलाव है. आपको जो भी मोड पसंद आये उसको खेल सकते हो. चारो मोड इस प्रकार है
- Classic – इसमें बेसिक लूडो की तरह आप गेम खेलते हो यानि अंत में जिसकी चारो गोटिक अन्दर चली जाएगी वो जीत जायेगा ।
- Score Based – इसमें स्कोर के आधार पर लूडो खेला जाता है यानि अंत में जिसका स्कोर जायदा होगा वो जीत जायेगा
- Rapid – इस मोड को इस तरह से डिजाईन किया गया है जिससे प्लेयर जल्दी से गेम को जीत सके। इसमें एक ऐसा बटन दिया गया है जिससे आप अपना मनपसंद नंबर ला सकते हो और गेम जीत सकते हो हालाँकि इस बटन का उपयोग आप सिर्फ एक ही बार कर पाएंगे।
- Private – इस मोड में आप अपना रूम क्रिएट कर सकते हो और सिर्फ अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हो. रूम क्रिएट करने के बाद एक कोड मिलता है जिसको वो कोड पता होगा वो ही उस रूम में जा पायेगा और लूडो खेल पायेगा।
इसमें आप फ्री और पेड दोनों टूर्नामेंट खेल सकते हो. इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आप इसमें अपनी पसदीदा कलर का बोर्ड चुन सकते हो. इसमें आप 10रूपए से लेकर 500 रूपए तक के टूर्नामेंट खेल सकते हो. पैसे निकालने के लिए 30 रूपए होने चाहिए
5. Zupee
लूडो खेलकर पैसे कमाने वाली एप में इस एप का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. इस एप का प्रचार Youtube पर काफी ज्यादा होता है. यह भी एक गेमिंग प्लेटफार्म है.
Zupee में Ludo Supreme Gold, Ludo Ninja, Ludo Turbo, Snakers & Ladders Plus, Carrom Ninja, Trump Cards Mania जैसे गेम मौजूद है.
Zupee पर Ludo Supreme Gold बहुत ही फेमस लूडो गेम है. इसमें छोटे से लेकर काफी बड़े बड़े टूर्नामेंट होते हैं. आप इसमें 10 रूपए से भी कांटेस्ट खेल सकते हो और 5000 रूपए के कांटेस्ट में खेल सकते हो. पैसे को आप UPI के माध्यम से सीधा बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो
निष्कर्ष – आप इन 5 paise Kamane Wala Ludo Game Download कर सकते हो और लूडो टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते हो. उम्मीद है पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. अगर आपकी नज़र में कोई बेस्ट टूर्नामेंट App है तो कमेंट में बता सकते हैं.