Opinion Trading Net Winnings और TDS Charges की जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप Opinion Trading App जैसे Probo, Tradex, Trago, MPL, Better Opinion का इश्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा की इसमें Winning Amount पर 30% TDS Tax काटा जा रहा है. 30% TDS Tax Net Amount पर लिया जाता है हालाँकि बाद में आप TDS का पैसा वापिस भी ले सकते हो.

इस आर्टिकल में हम Opinion Trading app पर लगने वाले 30% TDS Tax के बारे में ही बात करेंगे और जानेगे की यह Tax Net Amount पर किस तरह कैलकुलेट होता है और यह Net Amount कैसे निकाला जाता है ? इसके अलावा हम Opinion Trading App (Probo, Tradex, Trago, MPL, Better Opinion) के charges के बारे में भी बात करेंगे

Net Amount या Net Winnings क्या है ?

जब हम किसी Opinion Trading App से जीते हुए पैसे निकालते है तो Net Winnings पर 30% TDS काटने के बाद जो पैसा बचता है उसे ही निकाल सकते हैं. Net Amount को कैलकुलेट करने का तरीका बहुत ही सरल है तो चलिए जान लेते हैं.

Net Winnings = Difference Between Your Gains And Spends

Net Winnings = Withdrawal – (Deposit+Previous Balance )

Net Winnings में आपने जो भी प्राप्त किया होगा और जो भी पैसा आपने लगाया होगा उसके बीच के अंतर ही Net Winnings है. उदाहरण से समझे मान लीजिये आपने किसी एप में 100 रूपए डाल दिए और उस रूपए से 200 रूपए आपने जीत लिए अब आप 200 रूपए निकालना चाहते हो तो यहाँ पर Net Winnings = 200 – 100 = 100 रूपए होगी

कुछ एप में पहले से ही 10 रूपए sign up bonus मिलता है इसके बाद अगर आप 100 रूपए उसमे डालते हो तो 200 रूपए जीतने पर फिर 200रूपए निकालने पर Net Winnings = Rs. 200 – Rs. 110 = 90 रूपए होगी.

इस तरह से आप Net Winnings को कैलकुलेट कर सकते हो. इसके बाद Net Winnings 30% पर TDS टैक्स लिया जाएगा. आइये जानते हैं 30% TDS कैसे कैलकुलेट होता है.

30% TDS Charges की जानकारी

30% TDS को निकालने के लिए उपर वाले उदाहरण से समझते हैं. Net Winnings 90 रूपए है तो इसका 30%, 27 रूपए होगा. इस तरह 200 रूपए निकालने पर 27 रूपए TDS Charges लिया जायेगा. तो आप समझ गये होंगे की Net Winning और 30% TDS चार्ज कैसे लिया जाता है.

Probo App Withdrawal Charges

Probo App Flat 5Rs. Withdrawal Amount चार्ज करता है. आपन नीचे फोटो में भी देख सकते हैं की Probo ने 100 रूपए Withdrawal पर कितना चार्ज काटा है ?

Trago App Withdrawal Charges

Trago App भी Flat 5Rs. Withdrawal Amount चार्ज करता है. इसमें भी अब Net Amount पर 30% TDS Tax लिया जा रहा है

Tradex App Charges

Tradex App भी Flat 5Rs. Withdrawal Amount चार्ज करता है. इसमें भी अब Net Amount पर 30% TDS Tax लिया जा रहा है . इसके अलावा यह अगर भविष्यवाणी सही है तो Tradex इवेंट सेटलमेंट पर ट्रेडिंग शुल्क के रूप में लाभ का 10% चार्ज करता है। गलत भविष्यवाणी के मामले में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको Opinion Trading Net Winnings और TDS Charges की जानकारी मिल गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Net Winnings क्या है ? कैसे कैलकुलेट करते हैं तथा 30% TDS Charges कैसे लगता है। Opinion Trading पर मैंने कई पोस्ट लिखी है आप उनको देख सकते हैं।

👉MPL Opinio App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ?
👉5 Best Opinion Trading App In India
👉5 Best Cricket Players Trading App

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.