onecode app kya hai ? ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए नई नई App लांच हो रही है. यहाँ मै ऐसी ही एक App के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की बहुत ही पोपुलर हो रही है
यह App उन लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगी जो Refer करके पैसे कमाते हैं. इस एप का नाम तो अपने टाइटल में देख ही लिया होगा, हाँ मै Onecode App के बारे में बात कर रहा हूँ
इस एप से आप रियल में पैसे कमा सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ता है।
Onecode App क्या है ?
दोस्तों, Onecode App एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप बहुत सारी Apps, Services और Product को Refer (शेयर) करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
हर एक कंपनी अपना खुद का अलग रेफरल प्रोग्राम चलाती है इसलिए सबका रेफरल लिंक और रेफरल कोड भी अलग अलग होता है।
एक तरह से यह एक एफिलिएट प्रोग्राम जैसा ही है, एफिलिएट प्रोग्राम में आपको प्रोडक्ट को सेल करके कमीशन मिलता है इसमें सर्विसेज को बेच कर पैसा मिलता है.
ऐसे समझिए, अगर आपको गूगल पे को रेफर करके पैसे कमाना है, तो पहले आपको खुद गूगल पे को डाउनलोड करके, उसपर अकाउंट बनाना होगा और फिर आप उसे रेफर कर पाएंगे।
इस तरह से आपको, हर एक एप को रेफर करने के लिए पहले उसमे अकाउंट बनाना होगा फिर आप उसे रेफ़र कर पाएंगे ।लेकिन, Onecode पर आपको, एक ही जगह बहुत सारे एप्स रेफर करने के लिए मिल जायेंगे।
यानी सभी एप के रेफ़र प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए उस पर अकाउंट बनाने की जरूर नही है और रेफ़र करने का कमीशन भी आपको मिलता है.
आप जिस App को इस्तेमाल नहीं भी करते हैं, उसे भी Onecode App के माध्यम से बड़ी आसानी से रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
Onecode App किस तरह से काम करता है ?
वनकोड एप Refer and Earn प्रोग्राम पर करता है। लेकिन यह App दूसरों से अलग इसलिए है, क्योंकि इससे रेफर करने पर अन्य Apps की तुलना में ज्यादा पैसे मिलते हैं।
जब आप Onecode App से एप या सर्विस को, लोगों को रेफर करते हैं और लोग आपके रेफरल लिंक से , उस एप या सर्विस को इस्तेमाल करने लगते हैं तो कंपनी आपको कमीशन दे देती है।
जैसे – अगर आपने Onecode App से कोई बैंक अकाउंट रेफर किया और आपके लिंक का इस्तेमाल करते हुए, सामने वाले इंसान ने उस बैंक में अपना ऑनलाइन अकाउंट खुलवा लिया तो आपको, रेफर के पैसे मिल जायेंगे।
फिर भले ही कुछ महीनों बाद वो व्यक्ति बैंक अकाउंट इस्तेमाल करना बंद कर दे, लेकिन आपकी कमाई नहीं रुकेगी। यानी इसमें ऐसा नहीं है कि जब सामने वाला व्यक्ति पूरी जिंदगी वो एप या सर्विस इस्तेमाल करेगा, तभी आपको पैसे मिलेंगे।
Onecode App की पार्टनर कंपनी और सर्विसेज
वर्तमान समय में, Onecode App पर refer करने के लिए आपको 13 कैटेगरी में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देखने को मिलेंगे, जिसमें शामिल है –
- रिचार्ज और बिल पेमेंट – इसमें रिचार्ज और बिल पेमेंट पर अच्छा ख़ासा कैशबैक दिया जा रहा है.
- डिजिटल गोल्ड या सिल्वर – इसमें 1% कमीशन है
- क्रेडिट कार्ड/EMI – Dhani, Indsuind Bank, Freecharge, Yes bank etc (कमीशन 3000 तक )
- लोन – कमीशन 2.5% तक कमीशन
- डीमैट एकाउंट – Paytm Money, Fisdom, Upstox etc (कमीशन 900 तक )
- बैंक अकाउंट – Axis Bank, Indusind Bank, Kotak 811, NiyoX, Future Generali etc
- इंश्योरेंस – Future Generali, Care Hospicash Insurance
- क्रेडिट बिल्डर – Redcarpet Reset Card
- पेमेंट गेटवे – Razorpay
- गोल्ड लोन – ICICI Gold Loan
- इन्वेस्टमेंट – Jar App, Siply, Axis Bank Mutual Fund
- उधार देने वाली ऐप (lending App) – SaveIN Money
- क्रिप्टो करेंसी – CoinDCX
ऊपर बताई गई सभी कैटेगरी में आपको पेटीएम, बजाज, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, जुपिटर, अपस्टॉक्स, जेस्ट मनी, फ्रीचार्ज, रेजर पे जैसी कई बड़ी-बड़ी पार्टनर कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विसेज देखने को मिलेंगे।
Onecode App के फीचर क्या है?
- इस एप का यूजर इंटरफेस काफी सरल है, इसलिए इस एप को कोई भी बड़ी आसानी से इश्तेमाल कर सकता है।
- इसमें “रिचार्ज और बिल पेमेंट” पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है जिससे आप अपने परिवार, दोस्तों आदि का रिचार्ज और बिल पेमेंट करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
- Onecode App में किसी एप या सर्विस की Terms and Conditions को वीडियो के माध्यम से समझाने की कोशिश की गयी है। वीडियो को देखकर App के बारे में सबकुछ जान सकते हैं।
- Onecode App में कमाए गए पैसे बहुत आसानी से withdrawal हो जाते हैं। इस ऐप पर दूसरे online earning apps की तुलना में refer के ज्यादा पैसे मिलते हैं।
Onecode App डाउनलोड कैसे करें ?
दोस्तों, एंड्रॉयड यूजर को Onecode App, गूगल प्ले स्टोर पर और iOS यूजर को यह App store पर मिल जायेगा। आप वहां से इसे सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप हमारे लिंक से Onecode App डाउनलोड करते हैं और हमारे रेफरल कोड [email protected] का इस्तेमाल करते हुए इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको 100 रुपए तक का साइन अप बोनस मिलेगा।
Onecode App पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
1. सबसे Onecode app को download करके Open करें और भाषा को सिलेक्ट करके तीर(→) पर तीन बार क्लिक करें।
2. अब ऊपर Sign up पर क्लिक करें। फिर सबसे पहले अपना पूरा नाम, उसके नीचे बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर, उसके नीचे अपना ईमेल अड्रेस और उसके नीचे Referral Code के बॉक्स में [email protected] भरें। छोटे बॉक्स को टिक(✓) करें और Sign up पर क्लिक करें।

3. अब मोबाइल नंबर पर आया OTP भरकर Confirm करें।
4. आप जहां रहते हैं, वहां का पिनकोड डालकर अपने एड्रेस को सिलेक्ट कर लें फिर Submit & Continue पर क्लिक करें ।

5. अगले पेज पर आपका खुद का Onecode app का रेफरल कोड आ जायेगा। उसे चाहे तो अपने हिसाब से बदलें या ऐसे ही रहने दें और Continue करें।
6. बस इतना करते ही आपका Onecode app पर अकाउंट open हो जायेगा और अब आपको इस ऐप के सभी सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए KYC पूरा करना होगा।

Onecode App की KYC कैसे करें ?
इस एप की KYC करने के लिए आपके पास आपका पैनकार्ड होना चाहिए।
- Onecode app पर अकाउंट open होने के तुरंत बाद, कुछ permissions मांगेगा, सभी को Allow कर दें।
- इसके बाद सबसे ऊपर बाएं तरफ अपने नाम पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में जाएं।
- फिर Verify Now पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी, पैनकार्ड नंबर, व्यवसाय आदि भरें। ध्यान रहे, ये जानकारी आपके पैनकार्ड की जानकारी से मेल खानी चाहिए।

- *Interested Category में सभी कैटेगरी को सिलेक्ट कर लें और Submit करें।
- फिर सबसे नीचे डिक्लेरेशन के बॉक्स को ✓ करने के बाद Save Details पर क्लिक करें।

- अब अगले पेज पर सभी permission को Allow करने के बाद अपनी एक से सेल्फी खीच कर अपलोड कर दें।

- फिर अपना सिग्नेचर करके submit करें।

- अगले पेज से आप अपना Id card और Office letter को डाउनलोड कर सकते है। वैसे ये कोई जरूरी नहीं है इसलिए आप सीधे Go to Home पर क्लिक करके होम पेज पर पहुंच जाएं।
- अब आप होम पेज से एप, प्रोडक्ट, सर्विसेज आदि को refer करके पैसे कमा सकते हैं।
OneCode App से Paise कैसे कमाए ?
Onecode app se paise kaise kamaye : OneCode app से पैसे कमाने के लिए आपके पास लोगों का नेटवर्क होना चाहिए यानी अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है, या ब्लॉग है या इंस्टाग्राम पेज या फेसबुक पेज या ग्रुप है तो आप वहां लोगों को बहुत सी सर्विसेज refer करके बड़ी आसानी से महीने के 50,000 से 1,00,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर आपके पास ज्यादा लोगों का नेटवर्क नहीं है तो भी आप दोस्तों, रिश्तेदारों को रेफर करके और उनका रिचार्ज और बिल पेमेंट करके पैसे कमा सकते हैं।
चलिए अब बात करते हैं कि OneCode app से पैसे कमाने के लिए किस तरह से प्रोडक्ट या सर्विस को refer करें –
OneCode App में प्रोडक्ट को रेफ़र कैसे करें ?
1. इसके लिए, आप सबसे पहले OneCode app को Open करके इसके होम पेज पर जाएं फिर अब कैटेगरी पर जाएं।
2. यहां से आपको जिस भी कैटेगरी के प्रोडक्ट या सर्विस को रेफर करना हो, उस पर क्लिक करके open करें।
3. उदाहरण के लिए, हम यहां Bank Account की कैटेगरी को Open करके Kotak bank को रेफर करना चाहते हैं।
4. इसके लिए Kotak bank पर क्लिक करेंगे। अब details पर क्लिक करके, इससे जुड़ी सारी terms & conditions पढ़ें। डिटेल्स ये भी लिखा होगा कि आपको, रेफर के पैसे कब तक मिलेंगे।
5. इसके बाद Share Now पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने ट्रेनिंग की एक वीडियो आ जायेगी। इसे ध्यान से देखें क्योंकि वीडियो के बाद, इससे जुड़े कई सवाल पूछे जायेंगे।
6. सवालों का सही जवाब चुनने के बाद आपको Congratulation लिख कर आ जायेगा। अब आप Share Now पर क्लिक करके इसे अपने व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर लोगों को जितनी चाहे उतनी बार शेयर कर सकते हैं।
7. यानी आपको इससे जुड़ी वीडियो बार-बार नहीं देखनी पड़ेगी और ना ही बार-बार सवालों के जवाब देने होंगे। प्रोडक्ट या सर्विस को शेयर करने के बाद सामने वाले व्यक्ति को उस प्रोडक्ट या सर्विस को इस्तेमाल करने के फायदों के बारे समझाएं।
8. अगर आप अपनी बात समझाने में सफल रहें, तो सामने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से वह प्रोडक्ट या सर्विस इस्तेमाल करेगा और आपकी Earning हो जायेगी।
One code App lifetime Unlimited पैसे कैसे कमाएं ?
Onecode App में Refer and Earn प्रोग्राम के जरिये lifetime unlimited पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आपको अपने रेफरल लिंक से दूसरे लोगों को Onecode app डाउनलोड करवाना होगा।
इसके बाद सामने वाला व्यक्ति अपने Onecode App से जो भी पैसे कमाएगा, उसका 10% आपको कमीशन के रूप में मिलेगा।
उदाहरण के तौर पर, अगर सामने वाला व्यक्ति आपके लिंक से डाउनलोड किए गए वनकोड ऐप से हर महीने 50,000 कमाता है, तो आपको हर महीने उसका 10% यानि 5,000 रुपए मिलते जायेंगे।
अपना रेफरल कोड चेक करने के लिए आप One Code App के होम पेज पर My Network के सेक्शन में जाएं।अगले पेज पर सबसे ऊपर ही आपका One Code का रेफरल कोड दिया होगा,
शेयर करने के लिए उसके सामने के शेयर के आइकन पर क्लिक करके इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें। लोगों को रेफरल लिंक के साथ Onecode का रेफरल कोड भेजना ना भूलें।
साथ ही उन्हें One Code के फायदे अच्छे से समझाने के लिए हमारा यह आर्टिकल भी भेजें ताकि लोगों को उनका Onecode App पर अकाउंट खोलने और इस्तेमाल में मदद हो सके।
दोस्तों, अबतक आप जान चूकें हैं कि Onecode App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए। चलिए अब बात करते हैं कि कमाए हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में कैसे भेजें।
OneCode App से पैसे Withdraw कैसे करें ?
दोस्तों, One code App से पैसे Withdraw करने के लिए बैंक अकाउंट और PayTM जैसे पेमेंट मेथड दिए गये हैं। आपकी कमाई के पैसे 15 दिन के अंदर ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाते हैं।
One code App पर पैसे Withdrawal के लिए अपना बैंक अकाउंट नंबर या पेटीएम नंबर डालने लिए नीचे दिए गये निम्न स्टेप फॉलो करें
- अपने वनकोड ऐप के प्रोफाइल के सेक्शन में जाएं।
- फिर Paytm Transfer पर क्लिक करें।
- फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर Save & Continue पर क्लिक करें
- या फिर पेटीएम पर क्लिक करके फिर नंबर डालकर Update PayTM Number पर क्लिक करें।
बस अब आपके पैसे अपने आप आपके चुने गए अकाउंट में आते रहेंगे।
Onecode App Real or Fake ?
दोस्तों, आपके मन में भी शायद यह सवाल आ रहा होगा कि Onecode App Real है या Fake. तो हम आपको बता दें, कि यह एप्लीकेशन बिलकुल real है।
आज के समय में लोग इससे अच्छे पैसे कमा रहें हैं और आप भी अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके इससे पैसे कमा सकते हैं।
अंतिम शब्द
Onecode app ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है। इसका इस्तेमाल करके आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
दोस्तों, आपको हमारा यह आर्टिकल “onecode app kya hai ? इससे पैसे कैसे कमाए | Real or Fake” कैसा लगा, कमेंट करके अपना फीडबैक जरूर दें, धन्यवाद।
OneCode App FAQ
Q. – onecode app referral code ?
Ans. onecode app referral code – [email protected] इसका इश्तेमाल आप अकाउंट बनाने में कर सकते हैं और signup बोनस प्राप्त कर सकते हैं.
Q. Onecode app real or fake in hindi ?
Ans. यह बिलकुल रियल App है और आप इससे रेफ़र करके पैसे कमा सकते है
Q. प्रोडक्ट सेल होने के कितने दिन बाद कमीशन मिलता है ?
Ans.7 दिन बाद
Q. OneCode से कम से कम कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते है ?
Ans. 5 रूपए (TDS के साथ )
Q. OneCode से पैसा निकालने का कितना चार्ज लगता है ?
Ans. OneCode से कमाए हुए पैसे को निकालने में 5% TDS देना होता है जो की आटोमेटिक काट लिया जाता है
ये भी पढ़ें –