App Review : Ocean: 2048 Link Up Real or Fake [Hindi]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप जानना चाहते हैं की Ocean: 2048 Link Up Real है या Fake है। इस पोस्ट में मै एक नई एअर्निंग App के बारे में बात करने जा रहा हूँ इस एप का नाम है Ocean: 2048 Link Up

कई लोगों का मानना है की यह एक रियल एप है तो कई लोगों का मानना है की यह एक फेक एप है। अगर आप भी जानना चाहते हैं की यह एप रियल है या फेक है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ।

Ocean: 2048 Link Up क्या है ?

यह एक गेमिंग एप है जिसमे आप गेम खेल सकते हो। यह एप अभी प्ले स्टोर पर Early Access Mode पर मौजूद है यानि यह एप अभी प्ले स्टोर पर ठीक से लांच नही हुई है।

जब आप इसमें गेम खेलते हो तो आपको पैसे मिलते हैं। पैसे आपके वॉलेट में Add हो जाते हैं। इस एप में गेम खेलना बहुत आसान है। जब आप इस गेम को डाउनलोड करके ओपन करते हो तो इसको खेलने के लिए Instruction दिए जाते हैं।

इसमें गेम में आपको सामान बल को आपस में मिलाना होता है। अगर 4 नंबर की 5 बल है तो इन सभी बॉल को आपस में मिलाना होगा जिससे एक नई बाल बन जाएगी। इस तरह गेम में सभी समान बॉल को आपस में मिलाते रहना होगा।

जब एक सामान नंबर की बॉल आपस में मिल जाएगी तो आपको कुछ रूपए मिल जाएँगे. यह रूपए आपके वॉलेट में जुड़ जायेंगे. इस तरह आप गेम खेलकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।

Ocean: 2048 Link Up real or fake

यह एक फेक Earning App है। यह एप गेम खेलने पर शुरू में बहुत ज्यादा पैसे देती है लेकिन धीरे धीरे यह पैसे देना कम कर देती है. अगर आप कैसे भी करके बहुत सारा पैसा जोड़ लेते हो तो उन पैसे को बाहर नही निकाल सकते हो ।

यह एप पैसे निकालने के लिए Tax मांगती है जब आप इसमें 350 रूपए टैक्स दे देते हो तो भी आपका पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर नही होता है क्योंकि यह एक फेक पैसे कमाने वाली एप है।

आप खुद सोच के देखिये कोई एप आपको गेम खेलने पर पैसा क्यों देगी ? क्या इसके पिताजी मुकेश अम्बानी है जो आपको फ्री में पैसा देगी ? गेम खेलने से इतनी आसानी से पैसा नही कमाया जा सकता है।

अगर गेम खेलने पर वाकई में पैसा कमाया जा सकता है तो आज कोई गरीब नही होता। यह एप अभी प्ले स्टोर पर ठीक तरह से लांच भी नही हुई है तो आप इस एप पर कैसे भरोसा कर सकते हैं।

इस तरह की एप पहले भी गूगल प्ले स्टोर पर लांच हो चुकी है और बहुत लोगो के साथ फ्रॉड हो चूका है. सीधे साधे भोले भाले लोग Youtuber की बातों में आकार इस तरह की एप में पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं फिर उनके साथ फ्रॉड हो जाता है।

निष्कर्ष – Ocean: 2048 Link Up एक फेक पैसे कमाने वाली एप है और कोई भी इस एप से पैसे नही कमा सकता है। फेक एप को पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है की अगर कोई एप आपसे पैसे कमाने के नाम पर पैसे मांगे तो वो एप 100% फेक एप है और आपको एक भी रूपए नही देना है।

अगर कोई एप सच में पैसा देना चाहती है तो वो टैक्स काटकर भी दे सकती थी लेकिन कोई भी फेक एप ऐसा नही करती है । फेक एप आपसे किसी न किसी बहाने पैसे निकालने की कोशिश करेंगी अगर आप इन अप्प्स में पैसे जमा कर देते हो तो आपके साथ सकाम हो जाता हैं।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.