Nira loan App Real or Fake in Hindi 2023

Nira loan App के बारे में आपने सुना होगा यह एप 5000 से 1 लाख तक का लोन देने का दावा करती है. अब सवाल यह है क्या App सच में लोन देती है क्या यह एप एक रियल एप है ?

इस स्टोरी में हम Nira Loan App के बारे में पूरी जानकारी देंगे साथ ही यह भी बताएँगे की यह Nira loan App Real or Fake है ? अगर आप जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें

Nira loan App क्या है ?

यह एक पर्सनल लोन एप है जो की 5000 से 1 लाख तक का लोन 24 से 36% के इंटरेस्ट रेट 91 दिन से 24 महीने के लिए देने का दावा करती है । Nira के लोन पार्टनर RBI रेगुलेटेड NBFCs है ।

लोन देने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 350 रूपए + GST या फिर लोन amount का 2 से 7 % + GST लिया जाता है। इसमें रीपेमेंट फीस भी ली जाती है जो 7 दिन के भीतर लोन न जमा करने पर लागु होती है और फीस लोन amount का 4% होती है।

इसके अलावा Nira loan late फीस भी चार्ज करता है जो 30 दिन के भीतर लोन न जमा करने पर 500 रूपए से 1000 रूपए तक होती है यदि लोन पेमेंट की अवधि 90 दिन से उपर हो जाती है तो बैंक आपसे Levy charges भी लेती है।

अगर आपने यहाँ तक पढ़ा है तो आप समझ चुके होंगे की यह एप कितना ज्यादा ब्याज लेती है यहाँ मै एक उदाहरण देकर भी बता देता हूँ की कितने लोन पर आपको कितने रूपए देने होंगे और फीस और charges क्या होंगे

Loan Amount Example

मान लीजिये आप 6 महीने के लिए 15,000 रूपए का लोन के लिए अप्लाई करते हो तो इसमें ब्याज (APR) 36% लिया जायेगा ।

  • जिसमे प्रोसेसिंग फीस (GST के साथ ) = 826 होगी

इसके बाद जो amount आपको मिलेगा वो होगा = 14,173 रूपए । तो 15,000 रूपए के लोन पर ८२६ रूपए का घाटा तो शुरुवात में ही हो जायेगा अब बात करते हैं इसके इंटरेस्ट की

  • 15,000 रूपए के लोन पर आपकी EMI बनेगी = 2769 रूपए
  • बाज बनेगा = 2769 रूपए x 6 महीने – 15,000 रूपए = 1614 रूपए

इस तरह अगर हम इसकी टोटल कास्ट देखें तो यह होगी = 826+1614 = 2440 रूपए । यानि 15,000 रूपए के लोन पर आपको 17,440 रूपए वापिस करने होंगे।

Nira loan के NBFCs पार्टनर

  • Mothoot Finance LTD
  • IIFL Finance Limited
  • HDB Financial Services Limited
  • Mamta Projects (P) LTD
  • NDX P2P PVT LTD (Nbfc – P2P)
  • Northern Arc Capital Limited

Nira loan Eligibility

इस एप से लोन लेने के लिए कम से कम 12,000/Month सैलरी होनी चाहिए इसके अलावा आपकी आयु 22 से 59 के बीच होनी चाहिए ।

Nira loan App Permission

यह एप आपके फ़ोन का पूरा एक्सेस मांग लेती है । यह एप आपके कैमरा, स्टोरेज, SMS, Contacts, फाइल मेनेजर, लोकेशन, ब्लूटूथ सेटिंग्स का पूरा एक्सेस मांग लेती है।

एक्सेस लेने के बाद यह आपके फ़ोन को पूरी तरह से कण्ट्रोल कर सकती है और आपके डाटा जैसे पर्सनल फोटो, वीडियो कांटेक्ट नंबर आसानी से देख सकती है और डाउनलोड भी कर सकती है।

Nira loan App Real or Fake

Nira loan जैसी बहुत सी एप प्ले स्टोर पर मौजूद है जो लोन देने के बहुत बड़े बड़े दावे करती है लेकिन असल में वो सिर्फ उन्ही लोगों को लोन देती है जिनकी सैलरी अच्छी हो और सिविल स्कोर भी अच्छा हो.

अगर बात करें करें की यह एप रियल हा या फेक है तो यह एप बेशक रियल है लेकिन यह रियल होकर भी रियल नही है यह आपके फ़ोन का पूरा एक्सेस ले लेती है और फिर यह इसके बाद आपके पर्सनल डाटा का चुरा लेती है.

कई बार इस तरह की लोन एप लोन चूका देने पर भी और पैसे की डिमांड करती है और आपके कांटेक्ट list से नंबर चुराकर आपके दोस्तों को रिश्तेदारों को कॉल औउर मैसेज करके आपको बदनाम करती है और उनसे पैसे की डिमांड भी करती है।

इस तरह की लोन अप्प्स ने बहुत लोगों का जीवन बर्बाद किया है कई ने तो इनके उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या भी कर ली है । इनका लोन रिकवर करने का तरीका बहुत ही गन्दा होता है।

तारिख आने के पहले ही यह लोन Apps आपको कॉल करना चालू कर देती है और तारिख आते आते बहुत सारे कॉल करके आपको परेशान कर देती है । कई लोन अप्प्स ने लोगों की फोटो को एडिट करके उनको बदनाम करने की भी कोशिश की है।

Related Post

👉MyFame.In Website Real or Fake
👉Smart Walk App Real or Fake
👉Shrinkme.io is Real or Fake
👉Workzly is Real or Fake in Hindi
👉Step Master App Real or Fake

Nira loan Harassment

Nira loan ने कई लोगों को लोन सही टाइम पर पेमेंट न करने पर Harassment किया है । बहुत सारे लोगों ने इसके खिलाफ consumercomplaintscourt में शिकायत भी दर्ज कराई है।

ज्यादातर Harassment के case में लोन चूका पाने में देरी होने पर लोगों के दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगे गये हैं और उनको Harass किया गया है।

Loan Apps से लोन लेना चाहिए ?

Loan Apps से बिलकुल भी लोन नही लेना चाहिए वरना आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हो । यह लोन 5000 से 10000 रूपए के लोन का लालच देकर माध्यम वर्ग और स्टूडेंट को लोन देती है और लोन चूका देने पर भी यह परेशान करती है और ज्यादा पैसे वसूलती है।

निषकर्ष – उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Nira loan App Real or Fake है । आपको किसी भी लोन अप्प्स से लोन नही लेना चाहिए वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हो।

अगर आपको 10,000 रूपए से 15,000 रूपए के बीच लोन लेना है तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से भी मांग सकते हो लेकिन इससे लोन नही लेना चाहिए

Leave a Comment