OTT प्लेटफार्म मनोरंजन का नया साधन बन चूका है लोग अब टीवी पर फ़िल्में और नाटक देखने के बजाय OTT प्लेटफार्म पर वेब सीरीज, original Content देखना पसंद करते हैं. भारत में OTT प्लेटफार्म जैसे Netflix, Amazon Prime, Hotstar, Zee5 और Sonyliv पोपुलर प्लेटफार्म हैं. सभी OTT प्लेटफार्म की अपनी अलग अलग सब्सक्रिप्शन फीस है.
इतने सारे OTT प्लेटफार्म होने से लोगों को यह समझ नही आता की वो कौन से OTT प्लेटफार्म सबसे बेस्ट है और किसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेने में सबसे ज्यादा फायदा है ?
यहाँ मै आपको सभी OTT प्लेटफार्म को Compare करके बताऊंगा जिससे आपको समझ आ जायेगा की आपको कौन से प्लेटफार्म का प्लान लेना चाहिए इसके बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी OTT प्लेटफार्म का प्लान ले सकते हैं.
Table of Contents
Netflix vs Amazon Prime vs Hotstar vs Zee5 vs Sony liv Subscription Plan
Netflix | Amazon Prime | Hotstar | Zee5 | Sony liv | |
Price | 199/Month, 2400/Year | 1499/Year | 499/Year | 599/Year | 599/Year |
Device | All | All | Only Mobile | 3 screen | Only Mobile |
Quality | 480p | 4K | 720p | Good | Good |
Netflix
Netflix एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है. इसमें भी आपको काफी अच्छी वेब सीरीज और टीवी प्रोग्राम देखने को मिलेंगे. Netflix ज्यादातर ओरिजिनल प्रोग्राम बनाने के लिए जाना जाता है.
इसमें कुछ फेमस वेब सीरीज है जो की आपको Netflix में ही देखने को मिलेंगी और कहीं नही. इन शोज को देखने के लिए Netflix का प्लान लेना ही पड़ेगा.
इसका प्लान सभी प्लेटफार्म से महंगा है. 199/Month का प्लान इसका बेसिक प्लान है इसका प्रीमियम प्लान 649/Month है. Netflix पर मौजूद फेमस शोज कुछ इस प्रकार है.-
- Money Heist
- Elite
- Squid Game
- Stranger Things
- Bridgetron
- Lucifer
- Sacred Games (Netflix India)
- Delhi Crime (Netflix India)
- Kota Factory (Netflix India)
- Delhi Crime
इस तरह अगर आप इन web सीरीज को देखना चाहते हो तो Netflix का प्लान ले सकते हो.
Amazon Prime
Amazon Prime, Amazon का ही प्रोडक्ट है जहाँ पर आप लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज देख सकते हैं. अमेज़न प्राइम में खुद की वेब सीरीज बनता है और इसकी वेब सीरीज मिर्ज़ापुर और फॅमिली मैन बहुत ही फेमस हुई है.
अमेज़न प्राइम में आप Documentaries, Animation, Suspenseful Shows, Sci-fi Shows, Comedies, Dramedies, Thrillers और 1990s shows देख सकते हो.
इसकी प्लान की खास बात यह है की इसको लेने के बाद इसमें Amazon Fast delivery, Amazon Prime Music (Ad Free 75 Million Song), Special Deals and Offers और गेमिंग के ऑफर भी मिल जाते हैं.
अमेज़न प्राइम में एक महीने, 3 महीने और साल भर के प्लान भी मौजूद है. इसमें आप Latest & exclusive Bollywood और Hollywood blockbusters मूवी देख सकते हो.
Amazon Prime के पोपुलर शोज इस प्रकार है.
- Mirzapur
- The Family Man
- KGF
- Pushpa
- Patal Lok
- Breathe
- Made In Heaven
- Panchayat
- Tandav
- The Last Hour
- Four More Shots Please
- Inside Edge
अगर आप इन वेब सीरीज और मूवी को देखना चाहते हो तो अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हो.
Amazon Prime Membership (30 Days Free Trail)
Disnep + Hotstar
Disnep + Hotstar इंडिया में नंबर एक पर सबसे बड़ा OTT प्लेटफार्म है इसके काफी बड़ी संख्या में यूजर हैं. इसमें आप लेटेस्ट मूवीज, टीवी शोज, आईपीएल और वेब सीरीज देख सकते हैं.
Disney Plus Hotstar App की खास बात यह की इसमें कुछ मूवी शोज और टीवी शोज को फ्री में देख सकते हैं बिना कोई प्लान लिए लेकिन बीच बीच में Ad भी देखने को मिलेंगे
Disnep Plus Hotstar आईपीएल देखने के लिए बहुत ही बढ़िया है इसमें आप लाइव आईपीएल देख सकते हो. इसके अलावा उन सभी की आने वाली मूवी देख सकते हो जो इनके पार्टनर हैं. इनके पार्टनर के नाम Disnep, Marvel, Pixxar, Star Wars और National Geographic इत्यादि है.
अगर आप Disnep, Marvel, Pixxar, Star की मूवीज के फैन है तो आप Disnep + Hotstar का प्लान ले सकते हो. इसमें Netflix और Amazon Prime में रिलीज़ मूवी और वेब सीरीज देखने को नही मिलेंगी. Disnep + Hotstar में पोपुलर शोज और मूवीज कुछ इस प्रकार है.-
- Avenger (all Movie)
- Iron Man (all Movie)
- Moonlight (web Series)
- Sanju
- Thor (all Movie)
- Deadpool (all Movie)
- Spiderman (All Old To New)
- Antman
- Captain America
- Xmen (all Movie)
- Avtar
- Pirates Of Caribbean
Zee5
अगर आप भारतीय फिल्मों के शौक़ीन है और लेटेस्ट बॉलीवुड और साउथ की मूवी देखना चाहते हैं तो आप Zee5 का प्लान ले सकते हैं.
Zee5 में Exclusive Hindi Movies, Bengali Movies, Kannada Movies, Malayalam Movies, Tamil Movies, Telugu Movies देख सकते हैं.
इस तरह लोकल भाषा में मूवी देखने के लिए Zee5 बेस्ट है इसमें आपको लोकल भाषा में लोकल मूवी देखने को मिल जाएगी. हालाँकि Disnep + Hotstar में कई भाषाओँ में मूवी देखने के विकल्प मौजूद हैं.
Zee5 टीवी सीरियल देखने के काफी अच्छा है इसमें टीवी पर आने Zee चैनल में आने वाले टीवी शोज को इसमें भी देख सकते हैं बड़ी आसानी से. इनके पोपुलर शोज इस प्रकार हैं.
- RRR
- The Kashmir Files
- Dhaakad
- The Broken News
- Attack (John Abraham)
- Jhund (amitabh Bachchan)
- Forensic (Zee5 Original)
Sony liv
Sony liv, Entertainment और लाइव स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, ओलिंपिक, Racing, WWE इत्यादि के लिए जानी जाती है. इसका सबसे पोपुलर शोज शार्क टैंक इंडिया लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
Sony liv पर ओरिजिनल, इंटरनेशनल शोज, मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स, टीवी शोज और भी कई सारी चीजें देख सकते हैं. यह अप्प कई भाषाओँ हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, तमिल, तेलगु, मलयालम, मराठी, कन्नड़ को सपोर्ट करती है.
इसमें स्थानीय भाषाओ के शोज और मूवीज देख सकते हो. हालाँकि इसमें पोपुलर शोज और ब्लॉकबस्टर मूवी शायद ही देखने को मिले क्योंकि इन सबके राईट दुसरे OTT प्लेटफार्म खरीद ले जाते हैं.
sonyliv 4 तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान देता है जिसमे सबसे कम कीमत का प्लान 599/Year है. यह प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर के लिए है. इस प्लान में आप अपने स्मार्टफोन में एक साल तक Sony liv पर मौजूद सभी वेब सीरीज, मूवी और टीवी शोज देख सकते हो वो भी 720P क्वालिटी में
इसका सबसे महंगा प्लान 299/month है तो अगर आप मंथली प्लान लेना चाहते हो तो यह sonyliv का एकमात्र मंथली प्लान ले सकते हो
Conclusion – यहाँ पर मैंने सभी OTT प्लेटफार्म के प्लान के बारे में बताया है लेकिन अब सवाल यह है की प्लान को लेने में सबसे ज्यादा फायदा रहेगा ? तो मै आपको बता दूँ अगर आप मूवी और वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो Amazon Prime और Disnip Plus Hotstar का प्लान लेने में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा
ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि Amazon Prime कम पैसे में कई सारी सुविधाए दे रहा है इसमें आप Ad Free Music म्यूजिक, Mini TV, Fast Delivery की सुविधा, Best Deal Or Offers की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
अंतिम शब्द – आर्टिकल में मैंने Netflix vs Amazon Prime vs Hotstar vs Zee5 vs Sony liv के बारे में बताया है. उम्मीद है आप सभी के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे
मेरी माने तो अमेज़न प्राइम और डिसनेप + हॉटस्टार सबसे बढ़िया OTT प्लेटफार्म है इनके प्लान लेकर आप बिना किसी Ad को देखे मूवी और वेब सीरीज का मजा ले सकते हो.
इसके अलावा आप MX Player डाउनलोड करके फ्री में प्रीमियम कंटेंट देख सकते हो. हालाँकि फ्री में देखने के लिए काफी सारे Ad को देखना पड़ेगा तो अगर आप Ad देख सकते हो तो MX प्लेयर ट्राई कर सकते हो.
यह भी पढ़ें –