My11Circle App एक फैंटसी क्रिकेट एप है जिसके ब्रांड अम्बेसडर सौरव गांगुली है. इस एप को इश्तेमाल करने से पहले इसके बारे में जान लेना ही फायदेमंद है.
इस पोस्ट के जरिये मै My11Circle App Review देने जा रहा हूँ. अगर आप इस एप को इश्तेमाल करने के सोच रहे हैं तो रिव्यु पढ़कर जान सकते हैं की यह एप बाकि Fantasy App से किस प्रकार अलग है.
Table of Contents
My11Circle App के बारे में ?
My11Circle App एक fantasy Cricket App है. Dream 11 की तरह ही इसमें भी क्रिकेट और फुटबॉल के टूर्नामेंट खेल सकते हैं.
My11Circle App में रमी खेलने का विकल्प भी दिया है इस वजह से आप क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ रमी भी खेल सकते हो. My11Circle App में मेगा मेगा कांटेस्ट इनाम जीतने की गारंटी होती है.
क्योंकि इसमें काफी नीचे रैंकिंग आने पर भी कुछ न कुछ इनामी राशी दे दी जाती है लेकिन ऐसा नही है Winners की संख्या बढाने से पहली रैंकिंग लाने वाले का प्राइज कम कर दिया जाता है.
आपको बता दें मेगा कांटेस्ट की इनामी राशी इतनी ज्यादा होती है की पहली रैंकिंग वाले को करोड़ो रूपए मिलते हैं भले ही विनर्स की रंख्या ज्यादा ही क्यों न हो.
Welcome Bonus
My11Circle App Review – My11Circle App में 1500 बोनस मिलता है. इसकी असलियत की बात करें तो 1500 बोनस आपको तभी मिलता है जब आप 1000 रूपए My11Circle App में जमा करते हैं.
जब आप पहली बार 1000 रूपए उसमे डालते हो तब आपको 1500 रूपए का वेलकम बोनस मिलता है. इसके अलावा 200 जमा करने पर 150 रूपए बोनस, 100 जमा करने पर 50 रूपए बोनस और 500 जमा करने पर 500 रूपए बोनस मिलता है.
पैसे जमा करने के लिए Credit Card, Debit Card, Net Banking, Paytm & Other Wallets, Google Pay और UPI Apps जैसे विकल्प दिए हैं.
Bonus का उपयोग
My11Circle App 1500 रूपए बोनस देने का दावा करता है लेकिन मैंने पहले ही बताया हूँ की 1500 रूपए बोनस आपको तभी मिलता है जब आप 1000 रूपए गेम खेलने के लिए जमा करेंगे
इसमें मिलते हुए बोनस का सिर्फ 10% ही गेम खेलने में इश्तेमाल कर सकते हो यानि जब आप 1000 रूपए गेम में लगाओगे तो इसमें से 10% यानि 100 रूपए बोनस से काट लेगा बाकि 900 रूपए आपसे लेगा
इसी तरह 50 रूपए के कांटेस्ट में हिस्सा लेने पर 45 रूपए आपके मुख्या अकाउंट से कटेगा बाकि 5 रूपए बोनस से कटेगा. इस तरह से आप सिर्फ 10% बोनस इश्तेमाल कर पाओगे
हालाँकि VIP होने पर 15% बोनस का इश्तेमाल कर सकते हो. VIP होने के बाद कई सारे और भी फायदे देखने को मिलते हैं. VIP बनने के लिए आपको कम से कम 1500 रूपए का गेम खेलना होगा.
अगर मिलने वाले फ्री के कैश बोनस को जोड़ ले तो आपको VIP होने के लिए 1350 रूपए खर्च करने होंगे इसके बाद VIP बन सकते हो. इसमें 150 रूपए बोनस से लेगा तो टोटल 1500 रूपए हो जायेंगे और आप आपका अकाउंट VIP हो जायेगा.
बोनस का एक और फायदा है की आप इससे 2x, 3x, 4x, 5x Booster रेडीम कर सकते हो और अपनी Winnings को Multiply कर सकते हो
यानि आप जो भी पैसे जीतोगे उसको दोगुना, तीनगुना, चार गुना और 5 गुना कर सकते हो. इन booster की कीमत 40, 60, 75 और 100 बोनस कॉइन होती है.
KYC Process
My11Circle App में जीते हुए पैसे को निकालने के लिए KYC कम्पलीट करना होता है. KYC प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर ID जैसे डॉक्यूमेंट की फोटो खींच कर अपलोड करनी होती है.
KYC कम्पलीट करने के विकल्प पैसे निकालने के समय आटोमेटिक आ जाता है जिस पर क्लिक करके KYC कम्पलीट कर सकते हो. KYC प्रोसेस होने में ज्यादा टाइम नही लगता है करीब दो से 3 मिनट या 3 से 4 घंटो में आपका KYC कम्पलीट हो जाता है.
इसके बाद एक और स्टेप करना होता है जिससे KYC प्रोसेस आपको थोडा सा मुश्किल लग सकता है. KYC कम्पलीट होने के बाद आपको अपने प्रोफाइल में जाके DOB भरकर KYC कम्पलीट करना होता है.
Tournament
My11Circle App Review – My11Circle App में काफी बड़े टूर्नामेंट खेले जाते हैं और पहला प्राइज वाले को भी करोड़ो रूपए इनाम रखा जाता है. टूर्नामेंट की राशी 7 करोड़ रूपए तक होती है.
सबसे बड़ा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की एंट्री फीस बहुत कम है आप मात्र 49 रूपए लगाकर इन टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हो. इसमें काफी नीचे तक रैंकिंग वालों को भी इनाम जीतने का मौका मिलता है.

अगर आपकी रैंकिंग 64551 – 882349 के बीच आती है तो भी आपको 49 रूपए मिलेंगे. इससे आपके द्वारा लगाये हुए पैसे तो वापिस आ ही जायेंगे
My11Circle App में काफी सारे अलग अलग प्रकार के टूर्नामेंट होते हैं. इसमें आप Head to Head Contest भी खेल सकते हो. इसके अलावा इसमें प्रैक्टिस टीम बनाकर भी खेल सकते हो.
Entry Fees
मेगा कांटेस्ट की एंट्री फीस 49 रूपए होती है. 49 रूपए एंट्री फीस देकर आप करोड़ो रूपए जीतने का सपना देख सकते हैं. इसके अलावा 33 रूपए , 99 रूपए और 200 रूपए एंट्री फीस देकर अच्छे Constests में हिस्सा ले सकते हो.
इन सभी कांटेस्ट में भी पहली रैंकिंग वाले को अच्छी इनामी राशी दी जाती है तथा विनर्स की list भी काफी लम्बी होती है जिससे आपके जीतने के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं.
Free Contest
Howzat की तरह इसमें भी आप पहला मैच फ्री में खेल सकते हो. इसमें मेगा कांटेस्ट आप सिर्फ 1 रूपए लगाकर खेल सकते हो हालाँकि इसमें 1 रूपए देना पड़ रहा है लेकिन यह फ्री के बराबर ही है.
फ्री में कांटेस्ट खेलने की शर्त यह है की आपको कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 1 रूपए देने होंगे और My11Circle App में कम से कम 50 रूपए ही जमा कर सकते हो.
यानि 1 रूपए खर्च करने के लिए 50 रूपए जमा करने होंगे, इसके अलावा 1 रूपए देकर मेगा कांटेस्ट में हिस्सा लेने का ऑफर कभी कभी आता है तो यह आपकी किस्मत पर भी निर्भर करता है.
Payment Withdrawal
जीते हुए पैसे को निकालने के लिए बैंक और UPI जैसे विकल्प दिए हैं जिसके जरिये आप अपना पैसा सीधे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो,.
पैसे निकालने के लिए कम से कम 100 रूपए होने चाहिए तभी आप अपना पैसा निकाल सकते हो इसके साथ ही KYC भी कम्पलीट होना चाहिए.
इसमें पैसे Withdrawal होने में ज्यादा समय नही लगता है और तुरन्त पैसे भी बैंक में ट्रान्सफर हो जाते है जो की काफी अच्छी बात है.
Referral Bonus
My11Circle App को रेफ़र करने पर काफी अच्छा पैसा दिया जा रहा है. इसमें रेफ़र करने पर टोटल 551 रूपए मिलते हैं. जब आपका दोस्त पहली बार मैच खेलता है तो 51 रूपए आपको तुरंत मिल जाते है
बाकि 500 रूपए आपको तब मिलेंगे जब तक आपका दोस्त मैच खेलता रहेगा. यहाँ पर आपको बाकि के 500 रूपए एक साथ नही मिलेंगे बल्कि 4 – 4 रूपए करके मिलेंगे
यानि जब आपका दोस्त 40 रूपए जमा करके गेम खेलेगा तब आपको 4 रूपए मिलेंगे. जब तक आपका दोस्त 40 रूपए से ज्यादा लगाकर गेम खेलता रहेगा तब आपको 4 रूपए मिलते रहेंगे
यह रूपए आपको तब तक मिलते रहेंगे जब तक टोटल रूपए 500 नही हो जाते हैं. इस तरह से आपको पर रेफ़र 551 रूपए मिलेंगे.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी और आपको My11Circle App Review जरूर समझ में आया होगा.
इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें. My11Circle App के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं.
ये भी पढ़ें –