MX Trade App क्या है ? MX Trade की असली सच्चाई जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

mx trade in hindi : आज के समय में ट्रेडिंग का क्रेज लोगों में बहुत ज्यादा है. लोग जल्द से जल्दी ट्रेडिंग करके अमीर बनना चाहते हैं. Youtube पर भी बहुत से इन्फ़्लुएन्सर ऐसे दिख जायेंगे जो यह दावा करते हैं की वो ट्रेडिंग करके मिनटों में पैसे कमा रहे हैं और लोग इन लोगों को देखकर ट्रेडिंग की तरफ आकर्षित होते हैं.

मार्किट में बहुत सी फेक App आ चुकी है जो ट्रेडिंग के नाम पर जुवा खिलवा रही है और भोले भाले लोग भी उनके झांसे में आ जा रहे हैं. उन्ही फेक एप में MX Trade App का नाम भी शामिल है. अगर आप यह जानना चाहते हैं MX Trade App क्या है ? mx trade real or fake है ? तो यहाँ मै mx trade का review करने जा रहा हूँ.

MX Trade App क्या है ?

MX Trade App लोगों के बीच बहुत तेज़ी से पोपुलर हो रही है और लोग भी इसका इश्तेमाल ट्रेडिंग के लिए कर रहे हैं. MX Trade App भी खुद को एक ट्रेडिंग App बताता है लेकिन क्या यह सच में ट्रेडिंग एप है ? क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

जवाब है “नही” MX Trade App भले ही खुद को एक ट्रेडिंग App बताता है लेकिन सच्चाई यह है की यह एप लोगों को लूटने के लिए ही बनाई गयी है. जब आप गूगल प्ले स्टोर पर इस एप का रिव्यु पड़ेंगे तो बहुत सारे लोगों ने इस एप से स्कैम होने के बारे में बताया है.

कई लोगों का तो पैसा बैंक से कटने के बाद भी इसमें जमा नही हुआ है वहीं जिन लोगों ने इसमें ट्रेड करके पैसा कमाया है उनका पैसा आज तक बैंक में ट्रान्सफर नही हुआ है. इस एप की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है लेकिन यह रेटिंग पूरी तरह से फेक है और कई लोगों ने इसको फेक रिव्यु दिए हैं जब आप इसके लेटेस्ट रिव्यु पढेंगे तब आपको पूरी सच्चाई मालूम चलेगी.

इस तरह से फंसते है लोग

MX Trade App जैसी कई एप प्ले स्टोर पर मौजूद है जो इस तरह से advertisement करवाती है जिससे लोगों को लगे की यह एकवास्तविक एप है. इनका लोगों को फंसाने का तरीका बहुत सरल है सबसे पहले यह आपको एक डेमो अकाउंट देंगी जिसमे बहुत सारे आभासी पैसे होंगे

जब आप उन पैसो से ट्रेड करोगे तो आपको प्रॉफिट ज्यादा दिखाया गायेगा और घाटा कम. इससे आपके अन्दर एक विशवास जग जाता है की आप भी ट्रेडिंग कर सकते हो और पैसे बना सकते हो. जब आप बार बार ट्रेड में पैसे जीतते हो और लाभ ज्यादा होता है और नुकसान कम तो आपको यही लगता है की अब आप ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बन चुके हो और पैसे कमा सकते हो.

इसके बाद आप रियल पैसे जमा करते हो और ट्रेड करते हो. हो सकता है की शुरू में आप थोडा बहुत प्रॉफिट कमा भी लो लेकिन अंत में सारा पैसा आप हार जाते हो या फिर यूँ कहें की जान बूझकर हरवा दिए जाते हो.

मान ले की आप थोड़े बहुत पैसे जीत भी जाते हो तो भी आप उन पैसों को निकाल नही सकते हो. इस तरह की App कोई न कोई बहाना बनाकर पैसे निकालें ही नही देंगी फिर अगर आप किसी तरह withdrawal लगा भी देते तो आपके पैसे बैंक में आयेंगे ही नही

RBI भी दे चुकी है चेतवानी

RBI ने कुछ समय पहले इस तरह की 48 एप की एक list जारी की है और चेतावनी दी थी की इस तरह से दूर रहे. उस list में फेमस एप Binomo, Octafx और Olymp Trade भी शामिल है.

आप लिंक पर क्लिक करके फाइनेंसियल एक्सप्रेस की वेबसाइट पर जाकर उस list को देख सकते हो. list में कुल 48 app के नाम और उनकी website के नाम की जानकारी दी गयी है.

इस तरह से करें फेक ट्रेडिंग एप की पहचान

इस तरह की फेक ट्रेडिंग एप की पहचान करना बहुत ही आसान है. अगर किसी ट्रेडिंग एप में नीचे दिए गये लक्षण दिखाई देते हैं तो वो पूरी तरह से फेक है और आपको ऐसी एप से दूर रहना है.

  • App फोरेक्स ट्रेडिंग या बाइनरी ट्रेडिंग से सम्न्बधित हो
  • App में डेमो अकाउंट दिया हुआ है और बार बार रियल मनी से ट्रेड करने का पॉपअप खुले
  • App में buy और sale (Call और PUT) के अलावा आप्शन उपलब्ध न हो.
  • App में इंडियन स्टॉक्स की list न दी हो
  • App का SEBI रजिस्ट्रेशन नंबर न हो
  • App में चल रहा ग्राफ असली ग्राफ से Match न खाता हो
  • अकाउंट ओपनिंग के लिए KYC वेरिफिकेशन न होना

निष्कर्ष – उम्मीद है आप समझ गये होंगे MX Trade App क्या है ? mx trade real or fake है ? अगर आप वाकई में ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हो तो इंडियन स्टॉक मार्किट में ट्रेड कर सकते हो. इसके लिए आपको इसी ब्रोकर के पास अकाउंट खोलना होता है.

Zerodha और Groww इंडिया के टॉप ब्रोकर है और SEBI रजिस्टर्ड भी है आप इनमे अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग कर सकते हो. इन ब्रोकर के बारे में जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.