इन दिनों Mx Taka Tak App लोगों के बीच काफी Popular हो रहा हैं काफी लोग इस बात से असमंजस में हैं की वीडियो बनाने बनाने और देखने इस एप्प का इश्तेमाल करें या न करें

यहाँ मै Mx Taka Tak App का हिंदी में Review ( Mx Taka Tak App Review In Hindi) देने जा रहा हूँ तो अगर आपने अभी तक Mx Taka Tak App Download नही किया है तो इस पोस्ट को पढ़कर Mx Taka Tak App की अच्छे और बुरी बातें जान सकेंगे

Mx Taka Tak App क्या है?

MX Taka Tak App एक Short Making App है. Tik Tok की तरह इस App में आप वीडियो बना सकते हो और दूसरों के बनाये हुए वीडियो को भी देख सकत हो.

Mx Taka Tak App के बारे में विस्तार्पुवक जानकारी चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं – Mx Taka Tak App के बारे में जानकारी हिंदी में

Mx Taka Tak App का इंटरफ़ेस और परफोर्मेंस

App का इंटरफ़ेस बाकी एप्प बाकि शोर्ट विडियो मेकिंग App की तरह है जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते हैं. App में नीचे की तरफ Home, Search, plus, Notification, Account के आप्शन देखने को मिलेंगे

उपर की तरफ बायीं साइड में 3 बार दिखाई देंगे जिस पर क्लिक करने पर आपको Game Centre, Downloads, Content Languages, Whatsapp Status Saver जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे.

Performance की बात करें तो Normal Jio नेटवर्क में वीडियो अच्छे स देख सकते हो और अपलोड भी कर सकते हो. वीडियो डाउनलोड और अपलोड करने में आपको ज्यादा परेशानी हो होगी. बाकी सारे फीचर काफी अच्छे तरीके से वर्क कर रहे हैं

Video Recording Feature

इसमें 15 से 60 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं. वीडियो बनाने के लिए Beauty, Flip, Speed Off, Timer, Audio Mix, Flash Off जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे.

Effects – Video Record करके के लिए ठीक ठाक इफ़ेक्ट मिल जायेंगे कुछ इफ़ेक्ट मुझे कुछ ज्यादा ही ख़ास लगे लेकिन ज्यादातर इफ़ेक्ट लड़कियों पर ही अच्छे लगेंगे या यु कहिये लड़कियों के लिए ही बने हैं.

Music – वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद बड़ी आसानी से म्यूजिक लगा सकते हैं और म्यूजिक को बीच में से ट्रिम करने, Volume Adjust aur music delete karne का भी आप्शन दिया गया हैं.

App के अन्दर काफी सारे Bollywood Music मिल जायेगे. आप किसी भी म्यूजिक को सर्च करके भी वीडियो में लगा सकते हो. अगर आपको अपना खुद का म्यूजिक लगाना हैं तो इसमें My Music का विकल्प दिया है.

Other Option – इसके अलावा Video Editing के दौरन इसमें Stickers, Subtitles, Effects, Speed और Filters के भी आप्शन दिए गये हैं. वीडियो एडिटिंग के दौरान Effects के आप्शन पर क्लिक करके पर आप जिस भी Effect को जितनी देर वीडियो के अन्दर Apply करना चाहते हो कर सकते हो

Post & Draft – वीडियो को बनाकर पब्लिश करने के दौरान इसमें Hashtag और Friend को टैग करने का भी विकल्प मजूद है. इसके अलावा आप वीडियो को ड्राफ्ट में भी डाल सकते हो.

Watching Video

App में आपको सभी तरह के वीडियो कॉमेडी, डांसिंग, एक्टिंग, Duet ,रिएक्शन इत्यादि देखने को मिलेंगे. इसकी सेटिंग में आपको डाटा Saver का विकल्प दिया है जिसको On करने पर आप मोबाइल डाटा की बचत कर पाएंगे. आप लिंक पर क्लिक करके मेरा वीडियो देख सकते हैं.

Game, Download और Other Option

इस एप्प में आप Game भी खेल सकते हो. गेम काफी अच्छे हैं और आप फुल स्क्रीन गेम भी खेल सकते हो. इसमें Whatsapp Status डाउनलोड करने का विकल्प तो दिया गया है लेकिन इसमें Business Whatsapp के स्टेटस को डाउनलोड करने के विकल्प नही है.

Mx Taka Tak App Profile

Mx Taka Tak App में किसी और की Id को लिंक करने का कोई भी विकल्प नही दिया गया है और न ही इसमें अबाउट का विकल्प दिया है जिससे न तो आप अपने बारे में कुछ लिंक सकते है और न ही कोई लिंक डाल सकते हैं

Mx Taka Tak App के बारे में मेरी राय

Mx Taka Tak App काफी अच्छे तरीके से काम करता है और जितने भी फीचर दिए गये हैं सभी काफी तेज़ी से वर्क कर रहे हैं. एप्प को बाकियों से अलग बनाने के लिए गेम और Whatsapp status saver जैसे विकल्प जरूर दिए गये हैं.

खैर मै अपनी बात करूँ तो मै इस एप्प को 10 में से 7 Star की रेटिंग दूंगा ऐसा इसलिए क्योंकि एप्प काफी अच्छे से work कर रहा है और परफोर्मेंस भी ठीक है

तो दोस्तों आपको Mx Taka Tak App का हिंदी में Review ( Mx Taka Tak App Review In Hindi) कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइयेगा. पोस्ट को सोशल मीडिया Facebook और Whatsapp पर शेयर करना न भूले. App को download नही किया है तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Categories: App Review

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *