Mo Investor kya hai ? Download, Account Opening, Charges ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्वेस्टिंग का क्रेज लोगो में बढ़ता ही जा रहा है. स्टॉक मार्किट ब्रोकर भी अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म का जोरो शोरो से प्रचार कर रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल भी उन्ही में से एक है.

इस पोस्ट में हम आपको Mo Investor kya hai ? Mo Investor App Download कैसे करें ? इश्तेमाल कैसे करें ? Mo Investor के फायदे क्या है ? Mo Investor Charges क्या है ? Mo Investor Refer & Earn क्या है? के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं.

App NameMo Investor
CategoryFinance
Total Download5 Million
Rating3.8/5
DownloadClick Here

Mo Investor kya hai ?

Mo Investor App, मोतीलाल ओसवाल फायनांशियल लिमिटेड की मोबाइल ट्रेडिंग एप है. इस एप के माध्यम से आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट कर सकते हो.

मोतीलाल ओसवाल भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म में से एक है। साथ ही, यह भारत में प्रमुख फुल-सर्विस स्टॉक ब्रोकर में से एक है. Mo Investor App के माध्यम से फुल-सर्विस ब्रोकर की सुविधा ले सकते हो.

Mo Investor App के माध्यम से आप स्टॉक्स, आईपीओ, स्टॉक SIP और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो साथ ही इंट्राडे और F&O में ट्रेडिंग कर सकते हो.

Mo Investor App में Free Demat Account Opening की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए आपको KYC process कम्पलीट करना होता है.

नोट – Mo Investor App का इश्तेमाल करने के लिए अकाउंट ओपन करने के बाद 10,000 रूपए सिक्यूरिटी डिपाजिट जमा करना पड़ता है इसके बाद ही एप को इश्तेमाल कर पाएंगे.

Mo Investor App डाउनलोड कैसे करें ?

  • लिंक पर क्लिक करें – क्लिक हियर, जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा
  • Mo Investor App को डाउनलोड करने के लिए इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें
  • App कुछ ही देर में आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जाएगी

Mo Investor Account Opening Documents

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
  • सेल्फी
  • सिग्नेचर

Mo Investor App में Demat Account खोलें ?

Mo Investor App में मात्र 3 स्टेप में Demat Account ओपन कर सकते हो.

  • link पर क्लिक करें जिसके बाद मोतीलाल ओसवाल की website खुल जाएगी
  • अपना नाम डालें फिर मोबाइल नंबर डालें और उसको OTP के माध्यम से वेरीफाई करें
  • DOB, PAN Details, Email Address और Bank Account की Details भरें
  • बाकि जानकारी भरें और सबमिट कर दें
  • 24 घंटे में मेल के माध्यम से Mo Investor में Demat Account ओपन की जानकारी दे दी जाएगी.

Mo Investor App Features

  1. Real-time Tracking
  2. SIPs:
  3. IPOs:
  4. Watchlist:
  5. Market Commentary:
  6. Stock Ideas:
  7. Stock Baskets:
  8. Theme-based Mutual Funds:
  9. Reports:
  10. Options Store
  11. Index View
  12. Margin Trading Facility
  13. Bulk Orders
  14. DP Pledge
  15. Bonds
  16. Buyback
  17. OFS

Mo Investor App इश्तेमाल करने के फायदे ?

  • ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने में आसान है
  • स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ और सभी तरह की इन्वेस्टिंग एक ही जगह से कर सकते हो
  • stock prices & market movements के लिए alert मिलता है.
  • stock investments के लिए रोज फ्री में एक्सपर्ट कॉल ले सकते हो.
  • अकाउंट ओपनिंग चार्ज 0 रूपए है.
  • पहले साल का AMC फ्री है.

Mo Investor App Charges

1. Demat & Trading Account Opening Charges – 0 RS

Demat & Trading Account खोलने पर कोई चार्ज नही देना है.

2. AMC Charges – 400 Rs (Ist year Free)

सालाना AMC Charges 400 रूपए है लेकिन पहले AMC Charges फ्री है.

3. Delivery Charges – 0.20%/ Order (100 रूपए के शेयर की खरीद पर 20 पैसा चार्ज )

शेयर खरीदने व बेचने पर 0.20%/ Order चार्ज लगेगा. मान लीजिये आप 1000 रूपए के शेयर खरीदते हैं तो 2 रूपए चार्ज पड़ेगा और 1000 रूपए के शेयर बेचने पर भी रूपए चार्ज पड़ेगा टोटल चार्ज 4 रूपए पड़ेगा

4. Intraday & Future Charges (Equity & Commodity) – 0.02% (5000 रूपए के शेयर की खरीद पर 2 रूपए चार्ज )

Intraday Trading करने पर 0.20%/ Order चार्ज लगेगा. मान लीजिये आप 5000 रूपए के शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं तो 2 रूपए चार्ज पड़ेगा.

5. Future & Options – 20 Rs Per Executed order

आप्शन ट्रेडिंग करने पर 20 Rs Per Executed order चार्ज पड़ेगा यानि स्टॉक खरीदने व बेचने पर टोटल 40 रूपए ब्रोकरेज चार्ज पड़ेगा

Mo Investor Refer & Earn

इस प्रोग्राम के अनुसार जब आप किसी को अपनी रेफरल लिंक से Mo Investor App में अकाउंट बनवाते हो तो आपको 500 रूपए मिलेंगे. इसको आप बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.

Mo Investor Refer & Earn Terms & Conditions की बात करें तो इसमें 300 रूपए तब मिलेंगे जब कोई आपकी लिंक से Mo Investor App में अकाउंट ओपन करके 1000 रूपए जमा करेगा

इसके बाद बाकि 200 रूपए तब मिलेंगे जब वो Mo Investor App में 60 दिन के भीतर ट्रेड करेगा. इस तरह से आप Mo Investor App को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो.

Mo Investor Real or Fake App है ?

Mo Investor App, मोतीलाल ओसवाल फायनांशियल लिमिटेड की मोबाइल ट्रेडिंग एप है जो की 30 साल पुरानी ब्रोकरेज फर्म है इसलिए इसको भरोसेमंद कम्पनी मान सकते हैं लेकिन अगर यूजर के रिव्यु को देखे तो कई लोगों ने इस एप पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया है साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.8 है और एप स्टोर पर इसको 3.6 की रेटिंग है.

रेटिंग की बात करें तो इस ब्रोकर को सबसे ख़राब रेटिंग मिली है और लोगों ने इसमें फ्रॉड होने की शिकायत भी की है अगर आप Mo Investor का इश्तेमाल करते हैं तो अपने एक्सपीरियंस जरूर समझा करें ताकि दूसरों को मदद हो सके. जहाँ तक मेरी राय है मै इस एप को इश्तेमाल न करने की सलाह दूंगा

अगर आपको डीमेट अकाउंट खोलके इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करनी है तो Zerodha और Groww में अकाउंट ओपन कर सकते हैं दोनों के बारे में जानकारी के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़कर जानकारी ले सकते हैं

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Mo Investor kya hai ? Mo Investor App Download कैसे करें ? इश्तेमाल कैसे करें ? Mo Investor के फायदे क्या है ? Mo Investor Charges क्या है ? Mo Investor Refer & Earn क्या है?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.