Mivi App Video Maker: Photo से Short Video बनाने वाला Best App

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फोटो से वीडियो बनाने वाले बहुत से एप प्ले स्टोर पर मौजूद है उनमे से Mivi App बहुत ही बेहतरीन फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप है. इस एप की मदद से आप कुछ ही सेकंडो में बेहतरीन इफ़ेक्ट के साथ Short Video या रील्स बना सकते हो।

Note – फोटो से वीडियो बनाने वाले App के बारे में मैंने अपनी नई पोस्ट में 10 best photo se video banane wala App के बारे में बताया है। पोस्ट का लिंक नीचे दिया हुआ है। लिंक पर क्लिक करके उसको पढ़ सकते हो।

भारत में टिकटोक के बाद से ही शोर्ट वीडियो बनाने का चलन तेज़ी से बढ़ा है और अब टिकटोक के बैन होने के बाद इन्त्सग्राम के रील्स ने उसकी जगह ले ली है.

रील्स में आपको बहुत ही बेहतरीन इफ़ेक्ट के साथ वीडियो देखने को मिलते होंगे लेकिन कई लोगों को नही पता की यह वीडियो बनते कैसे हैं और आप यह वीडियो कैसे बना सकते हैं ?

इस तरह के वीडियो आप Mivi App के जरिये आसानी से बना सकते हैं. इस पोस्ट में मै Mivi App के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आप समझ पाएंगे की आप इस एप के जरिये किस तरह के वीडियो बना सकते हैं.

Mivi App के बारे में

Mivi App

Mivi App एक बेहतरीन फोटो वीडियो एडिटिंग एप है. इस एप बहुत ही बेहतरीन VFX इफ़ेक्ट दिए हुए हैं जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकंडो में फोटो से वीडियो बना सकते हो.

इस एप से आप इन्स्ताग्राम रील्स, बर्थडे, सेड स्टोरी, फीलिंग, Attitude, Swag, Nature, फेस्टिवल, फनी फेस, फिल्म, फ्रेम और स्टीकर इत्यादि तरह के वीडियो बना सकते हैं.

एप को प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली हुई है और 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है. आप भी इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

इस एप को इश्तेमाल करने के लिए कई सारे Advertisement देखने को मिल सकते हैं क्योंकि यह एप फ्री नही है इसलिए फ्री में इश्तेमाल करने के लिए 15 से 25 सेकंड का Ads देखना पड़ सकता है.

Mivi App की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको अकाउंट बनाने की जरूरत नही पडती है बस डाउनलोड करो और तुरंत इश्तेमाल करो.

Mivi App download कैसे करें ?

Mivi app को download करना बहुत ही आसान है. एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर mivi app सर्च करें फिर इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें

इसके अलावा आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mivi App डाउनलोड कर सकते हो. – Download Now

Mivi App का इश्तेमाल कैसे करें ?

mivi app kaise use kare : Mivi App को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको अपने वीडियो के लिए बेहतरीन टेम्पलेट चुन लेना है. एप में काफी सारे अच्छे अच्छे टेम्पलेट दिए हुए हैं.

1. जो भी टेम्पलेट पसंद हो उस पर क्लिक करें

2. Free Unlock पर क्लिक करके Advertisement को देखे

3. इसके बाद फोटो चुने और कुछ देर इन्तेजार करें

4. कुछ देर प्रोसस्सिंग्ग होने के बाद आपका वीडियो तैयार हो जायेगा

वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Export पर क्लिक करें जिसके बाद आपका वीडियो डाउनलोड होक गैलरी में सेव हो जायेगा.

Mivi App में किस तरह के वीडियो बना सकते हैं ?

Instagram Reels के लिए – इसमें Reels के लिए टेम्पलेट मिल जाते हैं जिससे आप बड़ी आसानी से वीडियो बना सकते हैं.

Ai Face – इसमें आप किसी और के फेस की जगह अपना फेस लगाकर वीडियो बना सकते है.

Birthday – किसी को Birthday Wish करना हो तो उसी फोटो लगाकर बेहतरीन वीडियो बनाकर उसको विश कर्र सकते हैं.

Sad – दुःख या निराशा महसूश कर रहे हैं तो Sad वीडियो बना सकते हैं.

Felling – इसमें लड़कियों के लिए फीलिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन टेम्पलेट दिए हुए हैं

Attitude – अगर आपको Attitude वीडियो बनाना पसंद है तो इसमें काफी अच्छे वीडियो बना सकते है.

इसी तरह इसमें Swag, Nature, funny Face, Frame और स्टीकर के वीडियो बना सकते हैं.

Mivi App की ख़ास बातें

इसकी कुछ ख़ास बातें और जिससे आप इस एप को इश्तेमाल करने से पीछे नही हटोगे

1. बेहतरीन VFX – इसमें बेहतरीन VFX Effect के साथ टेम्पलेट दिए हुए है जिससे आप बेहतरीन वीडियो बना सकते हो.

2. फ़ास्ट प्रोसेसिंग – वीडियो बनाने की प्रोसेस काफी फ़ास्ट है और कुछ ही सेकंडो में आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाता है.

3. No Watermark – एक बार Ad देख लेने के बाद आप बिना Watermark के वीडियो डाउनलोड कर सकते हो जो की सबसे अच्छी बात है.

4. Music – इसमें आपको वीडियो बनाते समय अलग से म्यूजिक लगाने की जरूरत नही पडती है इफ़ेक्ट के साथ म्यूजिक आटोमेटिक दिया हुआ है.

5. 1 Click Editor – इसमें आप एक ही क्लिक में वीडियो बना सकते हो और आपकी वीडियो कुछ ही सेकंड में तैयार हो जाती है.

अंतिम शब्द – Mivi एक बेहतरीन Photo Video Editing App है. यह photo se video banane ka best app है इसमें बस एक दिक्कत है की इसमें आपको Ad देखने को मिल सकते हैं.

एप में हजारों की संख्या में टेम्पलेट दिए हुए हैं जिससे आप बेहतरीन VFX के साथ वीडियो बना सकते हो. इसके साथ ही एप को इश्तेमाल करने के लिए अकाउंट बनाने की जरूरत भी नही पडती है.

दोस्तों या थी mivi App के बारे में जानकारी मैंने अपनी नई पोस्ट में फोटो से वीडियो बनाने वाले 10 बेस्ट अप्प के बारे में बताया है आप उस पोस्ट को नीचे लिंक पर क्लिक कर्केक पढ़ सकते हैं.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.