पब्जी मोबाइल लाइट इंडिया में बैन है जिस वजह से BC खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. बैन के बाद BC खरीदने के लिए Midasbuy एक फेमस वेबसाइट हैं.
बहुत से लोग इस वेबसाइट के बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी Midasbuy से Pubg Mobile lite के लिए BC purchase नही कर पाते हैं.
अगर आप जानना चाहते हैं की Midasbuy से Pubg Mobile lite में BC कैसे purchase करें ? तो इस आर्टिकल में मै यही बताने जा रहा हूँ.
Note - Free में BC पाने के लिए यह एप डाउनलोड करें - क्लिक हियर

Table of Contents
Midasbuy से BC कैसे purchase करें ?
Midasbuy से Pubg Mobile lite के लिए अब BC purchase नही कर सकते हैं. काफी पहले Midasbuy पब्जी लाइट के लिए BC खरीदने का सबसे अच्छा माध्यम था
धीरे धीरे इसमें अलग अलग देशो से सर्वर बैन होने लगे और एक वक्त आ ही गया जब सारे सर्वर बैन हो गये. अब ऐसा क्यों हुआ ये तो वही कम्पनी बता सकती है.
खैर अब सारे सर्वर ब्लाक हो चुके हैं और अब आप Midasbuy से BC नही खरीद सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की लोग पहले BC कैसे खरीदते थे तो पोस्ट को आगे पढ़ सकते हैं.
BC purchase करने के लिए जरूरी चीजें
BC खरीदने करने के लिए सबसे पहले Razor Gold में अपना अकाउंट बना लेना है और पैसे भी Add कर देना है क्योंकि BC खरीदने के लिए जो हम पेमेंट करेंगे वो Razor Gold के जरिये ही करेंगे.
इसके अलावा Midasubuy में भी अकाउंट बना लेना है और अपने मोबाइल फोन में VPN Indonesia भी इनस्टॉल कर लेना है. BC खरीदने के लिए यह सब चीजें करनी जरूरी है.
Razor Gold में अकाउंट कैसे बनाये ?
Razor Gold में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.
1. सबसे पहले Razor Gold की वेबसाइट पर जाए. आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं – Razor Gold
2. Create Account पर क्लिक करें और इसके बाद Razer ID, Email Address तथा Password डाल दें
3. इसके बाद आपकी Email ID पर एक verification Link आयेगा जिस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा
4. अब आपको Razor gold में Sign In पर क्लिक करके Eamil ID और पासवर्ड डालकर अकाउंट लॉग इन कर लेना है.
5. इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल Icon पर क्लिक करना है फिर इसके बाद User Profile पर क्लिक कर लेना है
6. यहाँ आपको 2-STEP AUTHENTICATION आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक वेरिफिकेशन कोड आपकी Email ID पर आयेगा जिसको खली जगह पर भर देना है.
7. इसके बाद 2-STEP AUTHENTICATION के लिए Mobile Phone Method को choose करना है और उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही एक वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल पर जायेगा जिसको यहाँ भर देना है.
यह सब स्टेप करने के बाद आपका Razor gold में अकाउंट बन जायेगा और BC खरीदने के लिए 2-STEP AUTHENTICATION भी हो जायेगा
Razor Gold में पैसे कैसे Add करें ?
BC खरीदने के लिए सबसे पहले जितने रूपए का BC खरीदना चाहते हो उतने रूपए Razor Gold में डाल देना है. यहाँ मै आपको BC की Rate लिस्ट दिखा देता हूँ जो की Midasbuy में देखने को मिलेगी
36 rs – 30
72 rs – 96 bc
216 rs – 272
720rs – 976
उपर मैंने Rate List दिखा दी है आप जितने रूपए के BC खरीदना चाहते हैं उतने रूपए Razor Gold डालने हैं.मान लीजिये आप 272 BC खरीदना चाहते हो तो आपको 216 Rs Razor Gold में डालने होंगे
1. Razor Gold में पैसे डालने के लिए आपको Razor Gold की वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल पर क्लिक करके Reload पर क्लिक करना है.
2. इसके बाद Payment Method में UPI या फिर E Wallets सेलेक्ट करना है. इसके बाद Amount डालना है और Next बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक वेरिफिकेशन Code आपके मोबाइल नंबर पर जायेगा जिसे खाली जगह पर भर देना है
3. जब आप E Wallets सेलेक्ट करते हैं तो वहां पर Paytm का आप्शन आता है आप Paytm से पेमेंट कर सकते हैं लेकिन जब आप UPI सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करते हैं तो Email, Name और Pan Card भरने का कहा जायेगा
4. आपको यह सारी डिटेल भर देनी है और Continue बटन पर क्लिक करना है इसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपनी UPI ID भर देनी है और Payment कर देनी है.
5. Payment करते ही Amount, Razor Gold में Add हो जायेंगे जिससे हम BC खरीद पाएंगे. ज्यादा BC खरीदने के लिए आप ज्यादा रूपए Razor Gold में Add कर सकते हो.
Midasbuy में अकाउंट कैसे बनाये ?
1. सबसे पहले Midasbuy की वेबसाइट पर जाकर Create Account पर क्लिक करना है आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो – Midasbuy Website
2. इसके बाद अपनी Email ID, Password, Region, अपनी जन्मतिथि भरकर और Tick पर क्लिक करके Register पर क्लिक कर देना है.
3. इसके बाद एक वेरिफिकेशन कोड आपकी Email ID पर जायेगा जिसको खाली जगह पर भर देना है और फिर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा
इस तरह आपका अकाउंट Midasbuy और Razor gold में बन जायेगा अब जानते हैं की Midasbuy कैसे purchase करें ?
Midasbuy से Pubg Mobile lite में BC कैसे purchase करें ?
जब आप Razor Gold में पैसे Add कर लेते हो और Midasbuy में भी अकाउंट बना लेते हो तो इसके बाद BC Purchase करना काफी आसान हो जाता है. अब आपको BC खरीदने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.
1. सबसे पहले VPN Indonesia ओपन करें और Indonesia Server कनेक्ट करें
2. इसके बाद गूगल Chrome ओपन करें और Midasbuy PUBG Mobile lite सर्च करके पहली वेबसाइट पर क्लिक करें
3. इसके बाद झंडे पर क्लिक करके Indonesia Region सेलेक्ट करें.
4. इसके बाद उसी पेज पर PUBG Lite की ID भरें और OK बटन पर क्लिक करें
5. Payment Method में Razor Gold Select करें
6. इसके बाद BC सेलेक्ट करें जितने BC आप खरीदना चाहते हो. यहाँ पर Indonesia Region सेलेक्ट करने की वजह से आपको BC के प्राइस Indonesia की Currency में ही दिखाई देंगे.
7. Indonesia Price को indian रूपए में समझने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हो या फिर आप BC की लिस्ट देख सकते हो जो की मैंने उपर दी है.
8. BC सेलेक्ट करने के बाद Pay Now पर क्लिक करें ऐसा करने के बाद उनकी Term और Service पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें
8. इसके बाद आप Razor Gold के पेज पर Redirect हो जायोगे
9. BC खरीदने के लिए Proceed to Checkout पर क्लिक कर देना है
Proceed to Checkout पर क्लिक करते ही Razor gold से पैसे कट जायेंगे और BC आपकी PUBG Mobile Lite में Add हो जायेंगे
कभी कभी एक वेरिफिकेशन Code आपके मोबाइल पर आयेगा तो उसे भर देना है और पेमेंट सक्सेस फुल हो जाएगी तथा BC Add हो जायेगा.
तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी आसानी से midasbuy से BC purchase कर सकते हो. यहाँ पर मैंने शुरू से लेकर आखिरी तक जो भी स्टेप बताये हैं BC खरीदने के लिए इसी तरह ही स्टेप को फॉलो करना है.
अंतिम शब्द – यहाँ मैंने BC खरीदने के लिए सारी चीजें अच्छे से समझाने की पूरी कोशिश की है और मुझे उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Midasbuy से Pubg Mobile lite में BC कैसे purchase करें ?
Bro nhi hora recharge, another religion select krne bol rha h
Kat dad
All
Bhai cb chahiye
I am 54 leval hi bc 1000