भारत सरकार ने One नेशन one कार्ड के तहत mera Ration Card नाम से एक App लांच कर दी है. यह एप्प भारत सरकार ने One नेशन one कार्ड योजना को सुविधजनक बनाने हेतु लांच किया है.
इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की Mera Ration APP क्या है? और इसका आप कैसे यूज़ कर सकते हैं
Table of Contents
Mera Ration APP क्या है?

भारत में करोड़ो की संख्या में राशन कार्ड धारक मौजूद है. बहुत से लोग रोजगार की तलाश में दूसरी जगह चले जाते हैं जहाँ पर उनको राशन लेने में परेशानी होती है. यह एप्प उन लोगों के लिए काफी मदद करेगी.
One नेशन one कार्ड योजना के तहत भारत में सिर्फ एक ही राशन कार्ड से सभी जगह राशन मिल सके. यह एप्प से One नेशन one कार्ड योजना को सफल बनाने में मदद मिलेगी.
इस एप्प के जरिये उपयोगकर्ता निकटतम उचित मूल्य की दूकान का पता लगा सकेंगे. इसके अलावा उपयोगकर्ता हाल ही में लेनदेन के विवरण और उनके लिए उपलब्ध राशन की मात्र की पात्रता की जाँच कर सकते हैं.
यह एप्प हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ को सपोर्ट करती है. अभी यह APP अभी Android यूजर के लिए लांच की गयी है.
Mera Ration APP Download कैसे करें ?
Mera Ration APP Download करना बहुत ही आसान है. एप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और Mera Ration Card APP सर्च करना है और इंस्टाल बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इंस्टाल कर लेना है.
आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो. एप्प को दोव्न्लोड़ करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – क्लिक हियर
Mera Ration APP का यूज़ कैसे करें?
इस एप्प का यूज़ करना काफी आसान है. एप्प को यूज़ करने के लिए आपको इस एप्प को डाउनलोड होने के बाद ओपन करना है जहाँ आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे
अगर आप भाषा बदलना चाहते हैं तो भाषा को बदलने के लिए एप्प के उपर दायीं तरफ 3 डॉट पर क्लिक करना है इसके बाद आप हिंदी या इंग्लिश भाषा को सेलेक्ट कर सकते हो.
एप्प में काफी सरे विकल्प मौजूद हैं आइये जानते हैं अलग लग काम के लिए आपको अलग अलग विकल्प पर क्लिक करना होगा आइये जानते हैं इनके बारे में
1.Registration – इस पर क्लिक करके आप Registration कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने पर आपको कुछ जानकारी भरनी होती है.

जब आप एप्प में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने राशन कार्ड का नंबर डालना होगा इसके बाद आपको Migration Details डालनी होगी यानि आप कहाँ पर रह रहे हैं उसकी जानकारी
2. Know Your entitlement – इस आप्शन के जरिये आप अपने राशन कार्ड के बारे में जान सकते हो. यानि आपको कितने यूनिट राशन मिल रहा है और कितने लोगो के लिए राशन मिल रहा है.

3. Nearby Ration Shops – इस पर क्लिक करके आप अपनी लोकेशन के आस पास राशन शॉप्स के बारे में जानकारी ले सक्र्तेह हो
4. ONORC States – One Nation One Ration Card योजना के तहत आप इन राज्यों के बारे में जान सकते हो जो इस योजना से जुड़े हुए हैं.
5. MY Transactions – इस आप्शन पर क्लिक करके आप अपने 6 पिछले Transactions के बारे में जान सकते हो की आपने पिछली बार कब कितना राशन लिया था
6. Eligibility Criteria – इस आप्शन पर क्लिक करके और राशन कार्ड नंबर डालकर यह जान सकते हो की आप किन चीजों के लिए योग्यतापूर्ण हो

7. Aadhaar Seeding – यह आप्शन आधार कार्ड को लिंक करने के लिए हैं. यहाँ पर क्लिक करके आप जान सकते हो की आपका आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक है या नही
अंतिम शब्द -उम्मीद करता हूँ Mera Ration APP के बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसी तरह की पोस्ट को पढने के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
ये भी पढ़ें –