Marketwolf app Refer and earn के बारे में जानकरी

marketwolf app refer and earn
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां हमने Marketwolf app Refer and earn क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं और कमाए गए पैसों को Withdraw कैसे करें के बारे में जानकारी दी है।

Market wolf app एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिससे बड़ी आसानी से, बिना किसी ज्यादा trading knowledge के आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन दोस्तों, अगर आपको ट्रेडिंग करना risky लगता है, तो आप बिना ट्रेडिंग किए भी Market Wolf app refer and earn के जरिए पूरे lifetime पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही, MarketWolf की सबसे खास बात ये है कि इसमें account opening और account maintaining के कोई भी पैसे नहीं लगते है।

यानी आप बिल्कुल Free में MARKETWOLF में account खोलकर Refer and earn के जरिए पैसे कमा सकते हैं। Market wolf app refer and earn क्या है और refer and earn से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं, चलिए जानते हैं –

Market wolf app Refer and Earn क्या है?

Market wolf app का Refer and Earn प्रोग्राम 2 हिस्सों में बंटा हुआ है।

1. Self Earning

MarketWolf app पर आप 3 तरह से self earning कर सकते हैं।

1. चाहे आप किसी को Market wolf app रेफर करें या ना करें लेकिन फिर भी हर महीने 50 रुपए मुफ्त में कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक महीने में कम से कम 3 trade करनी होगी। 3 ट्रेड पूरा करते ही आपको तुरंत 50 रुपए मिल जायेंगे।

2. अगर आप एक महीने के 3 ट्रेड में से कोई 2 ट्रेड में 1% से ज्यादा का profit कर लेते हैं तब आपको ट्रेड का प्रॉफिट तो मिलेगा ही, साथ में 60 रुपए मुफ्त में भी मिलेंगे।

3. अगर आप तीनों ट्रेड में 1% से ज्यादा का profit कर लेते हैं, तब भी आपको ट्रेड का प्रॉफिट तो मिलेगा और साथ में 75 रुपए अलग से मुफ्त में भी मिलेंगे।

दोस्तों, शायद आप सोच रहे होंगे कि अगर ट्रेड में loss हो गया तब क्या होगा? तो इसका जवाब है कि आप मात्र 100 रुपए लगा कर ट्रेड कर भी सकते हैं। 

इसके साथ ही आप Follow the Trend फीचर की मदद से अपने loss के risk काफी ज्यादा कम कर सकते हैं। फिर भी अगर आपका तीनों ही trade loss में चला जाता है तब भी आपको 50 रुपए तो मिल ही जायेंगे और marketwolf में loss वाले trade का कोई Brokerage charge भी नहीं लगता है।

साथ ही में marketwolf के risk limit फीचर का इस्तेमाल करने पर 5 या 10 रुपए से ज्यादा का loss कभी भी नहीं होगा। यानी चाहे ट्रेड में loss हो या profit आपको Market wolf app के Refer and Earn प्रोग्राम के बदौलत सिर्फ फायदा ही होगा।

2. Reward

इसके लिए आपको खुद Trading करने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को Market wolf एप्प का लिंक refer (share) करना होगा। फिर जब वे लोग आपके लिंक से एप को इंस्टॉल करके आईडी बना लेंगे और एक महीने में कम से कम 3 ट्रेड पूरी करेंगे तो इस trade के बदले में उनको और आपको 50 – 50 रुपए मिलेंगे।

अगर उन लोगों का ट्रेड profit में जाता है तो ऊपर बताए गए terms के हिसाब से उन्हें 60 रूपये या 75 रुपए मिलेंगे। लेकिन अगर उन्हें trade में loss होता है तब भी उनको और आपको दोनों को ही 50-50 रुपए मिलेंगे।

इस तरह से अगर वे लोग हर महीने कम से कम 3 ट्रेड करते हैं तो आप और वे हर महीने 50-50 रुपए मुफ्त में कमाते जायेंगे।

Marketwolf app से Refer कैसे करें ?

मार्केटवुल्फ ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद ऐप को open करें।

  • अब left side ऊपर के 3 dots पर जाएं।
  • अब REFER AND EARN के विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद Share Now पर click करें।

यहां से आप Market Wolf app को download करने का लिंक ज्यादा से ज्यादा लोगों को share करें। REFER AND EARN के सेक्शन से आप Pending Refferal पर क्लिक करके देख सकते हैं कि अभी किन किन लोगों ने आपके लिंक से Market Wolf app को download नहीं किया है। 

MarketWolf app से कमाए गए पैसों को Withdraw कैसे करें

MarketWolf app से कमाए गए पैसों को Withdraw करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

  1. आप सबसे पहले app को open करें।
  2. फिर left side ऊपर के 3 dots पर क्लिक करें। फिर Funds पर क्लिक करें।
  3. अब Withdraw Funds पर क्लिक करें।

यहां से पढ़ सकते हैं कि अगर आप शाम 5 बजे से पहले पैसे Withdraw करते हैं तो वह रात के 11 बजे तक आपके अकाउंट में आ जायेगा। लेकिन अगर आप शाम 5 बजे के बाद पैसे Withdraw करते हैं तो वह अगले दिन आपके बैंक अकाउंट में पहुंचेगा।

इसके बाद Continue पर क्लिक करें।Ab आप जितने रुपए निकलना चाहते हैं उतनी रकम डालें और Withdraw Now पर क्लिक करें। अंत में Done कर दें। बस इतना करते ही कुछ घंटों के अंदर आपके पैसे bank account में ट्रांसफर हो जायेंगे।

अंतिम शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Marketwolf app refer and earn क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी। उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी.

अगर आप refer and earn प्रोग्राम के जरिये और ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो दूसरी एप्प के Refer & Earn प्रोग्राम के बारे में जरूर जानना चाहिए इसके लिए आप नेचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.