दोस्तों अगर आप इस पोस्ट पर आये हैं तो जरूर लूडो सुप्रीम गोल्ड के बारे में जानना चाहते होंगे. आखिर क्या है लूडो सुप्रीम गोल्ड ? ludo supreme gold download कैसे करें ? क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ? इस तरह के सवाल आपके मन में जरूर घूम रहे होंगे.
दोस्तों अगर आप Ludo खेलना पसंद करते हैं और लूडो खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो ludo supreme gold आपकी पैसा कमाने में मदद कर सकता है लेकिन इस गेमिंग एप्प को इश्तेमाल करने से पहले सब कुछ जान लेना जरूरी है ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े
इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि लूडो सुप्रीम गोल्ड क्या हैं ? लूडो सुप्रीम गोल्ड से पैसे कैसे कमाए ? लूडो सुप्रीम गोल्ड डाउनलोड कैसे करें ? ludo supreme gold Real or Fake है ? इत्यादि के बारे में सारी जानकारी देंगे तो आइये जानते हैं।
Ludo Supreme Gold क्या हैं ?
ludo supreme gold एक Online Ludo गेम है। यह गेम लोगों के बीच बहुत पोपुलर है। शुरू में यह गेम ludo supreme gold के नाम से लांच हुआ था लेकिन बाद में इसे Zupee App पर list कर दिया गया।
अब यह गेम Zupee App पर ही मिलेगा। अगर आपको यह गेम खेलना है तो आपको Zupee App Download करना पड़ेगा। इस गेम में छोटे टूर्नामेंट से लेकर बड़े बड़े टूर्नामेंट होते हैं आप अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह के टूर्नामेंट खेल सकते हो।

इस गेम में जीते हुए पैसे को निकालना बहुत ही आसान है पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट करनी होती है जो की आसानी से हो जाती है इसके बाद आप अपने पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो।
ludo supreme gold पर आज के समय में बहुत से लोग गेम खेलते हैं और इंजॉय करने के साथ-साथ इस गेम से पैसे भी कमाते हैं यह गेम पूर्णता लूडो पर आधारित है तो जो लोग भी लूडो खेलना पसंद करते हैं उनके लिए यह गेम काफी अच्छा है।
Zupee App कंपनी का नाम क्या है ?
इसकी पैरेंट कंपनी का नाम Cashgrail Private Limited है इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस गुडगाँव, हरियाणा, इंडिया में हैं.कंपनी के Founder & CEO “Dilsher Malhi” है
Ludo Supreme Gold Download
जैसा की मैंने पहले ही बताया हूँ Ludo Supreme Gold अब Zupee App पर मौजूद है इस तरह से आपको Zupee App Download करना होगा।
Zupee App प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह एक तरह से रियल पैसे कमाने वाला गेम है और गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी किसी भी प्रकार की रियल पैसे वाले गेम को सपोर्ट नहीं करता है।
इसलिए इस गेम को आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। गेम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गेम को डाउनलोड कर सकते हो।
- स्टेप 1 : दिए हुए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
- स्टेप 2 : Download अप्प पर क्लिक करें
- स्टेप 3 : अप्प को फ़ोन में इनस्टॉल करें
- स्टेप 4 : गेम खेलना शुरू करें
अगर आपके फ़ोन में Unkown Sources आप्शन चालू नही है तो एप्प इनस्टॉल करने के लिए इसको सेटिंग में जाकर चालू करना होगा तभी आप यह एप्प इनस्टॉल कर पाओगे.
ludo supreme gold में अकाउंट कैसे बनाये ?
जब आप इस ludo supreme gold गेम को डाउनलोड कर लेते हैं तो इस पर अकाउंट बनाना होता है तभी आप इस गेम को खेल सकते हैं इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।
- स्टेप 1 – अप्प को ओपन करें और मोबाइल नंबर डालें
- स्टेप 2 – SMS की परमिशन को Allow करें
- स्टेप 3 – मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को वेरीफाई करें
- स्टेप 4 – अपना नाम डालें और भाषा चुने फिर Continue पर क्लिक करें
जैसे ही आप गेम को ओपन करते हैं आपके सामने दो तरह के ऑप्शन दिखाई देते हैं एक मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन के लिए बोलता है और एक जीमेल से रजिस्ट्रेशन के लिए होता है।
यदि आप मोबाइल वाले विकल्प को चुनते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है. आये हुए OTP को खली जगह पर भर देना है और नाम तथा भाषा चुनने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा
यदि आप जीमेल से लॉगिन करते हैं तो जीमेल का यूजर आईडी डालते ही आपका अकाउंट खुद-ब-खुद लॉगिन हो जाता है और उसमें नाम जीमेल से ही ले लेता है।
Ludo Supreme Gold से पैसे कैसे कमाए ?
Ludo supreme gold में काफी सारे टूर्नामेंट होते रहते हैं आप उनमे हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हो. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको एंट्री फीस भी देनी पडती है.
जितने बड़ी एंट्री फीस वाला टूर्नामेंट होगा इनाम की राशी भी उतनी बड़ी होगी । इसमें छोटे टूर्नामेंट से लेकर बड़े बड़े टूर्नामेंट होते हैं आप 10 रूपए एंट्री फीस वाले टूर्नामेंट को खेल सकते हो और 10 हज़ार एंट्री फीस वाले टूर्नामेंट को भी खेल सकते हो ।
आपको बता दूँ आप Sign UP बोनस में मिले 10 रूपए को Entry फीस के रूप में इश्तेमाल कर सकते हो. अगर आप गेम जीतते हो तो उसे बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते हो.
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद आपको दुसरे लोगों के साथ Ludo गेम खेलनी होती है. अगर आप सभी को हराकर गेम जीत जाते हो तो इनाम की राशि आपको मिल जाती है.
Ludo Supreme Gold Tournament
गेम में सभी तरह के छोटे से लेकर बड़े टूर्नामेंट होते हैं।इसमें 10 रूपए से लेकर 10,000 रूपए तक टूर्नामेंट होते हैं। इसमें आप 2 Players और 1 विजेता, 4 Players और 1 विजेता, 4 Players और 2 विजेता, 4 Players और 3 विजेता गेम खेल सकते हो।

ज्यादातर लोग 2 Players और 1 विजेता गेम खेलते है यानि Head to Head मतलब पैसा इस पार या तो उस पार । 2 Players और 1 विजेता में या तो आप जीतते हो या फिर आप हारते हो अगर आप प्रो प्लेयर हो तो आप हर बार जीत जाओगे और सामने वाला हार जायेगा इस तरह से पैसे बना लोगे ।
Ludo supreme gold Game के नियम
गेम खेलने से पहले आपको इसके नियम जानना जरूरी है तो आइये जानते हैं.
- गेम में 15 सेकंड के अन्दर अपनी चाली चलनी होगी. 3 बार चाली न चलने पर आप गेम से बाहर हो जाओगे
- एक चालू चलने पर आपका स्कोर 1 होगा और जब Token अपने घर पहुँच जाता है तो आपके पॉइंट दुगने हो जायेंगे
- यदि कोई आपके टोकन को कट कर देता है तो वो अपने Start Point पर आ आ जायेगा
- दो token एक ही जगह पर होने से आप दोनों टोकन को पीट नही सकते
- 6 आने पर, Token के घर पहुँचने पर और Token को पीटने पर आपको दोबारा चाली मिलेगी
- 10 मिनट के अन्दर गेम खत्म हो जायेगा और Point के हिसाब से विनर घोषित कर दिए जायेंगे
Ludo Supreme Gold में Ludo कैसे खेले ?
ludo खेलना काफी आसान है आप ऑनलाइन लोगों के साथ Ludo खेल सकते हो। Online लोगों के साथ Ludo खेलने के लिए एप्प को ओपन करें और Play Online पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने काफी सारे कांटेस्ट दिखाई देंगे और इनाम के पैसे भी दिखाई देंगे।
किसी भी कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए Entry Fees देनी होती है. Entry Fees देने पर गेम तुरंत स्टार्ट हो जाता है और बाकि खिलाडी भी आपसे मुकाबले करने आ जाते हैं ।
Ludo Supreme Gold में पैसे कैसे Add करें ?
गेम खेलने के लिए पैसे Add करने पड़ते हैं। पैसे Add करने पर Coupon Code का इश्तेमाल करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हो। कूपन कोड पैसे करते समय ही दिखाई देंगे। जो भी कूपन कोड सही लगे उसको अप्लाई कर सकते हो और कैशबैक प्राप्त कर सकते हो।
कुछ Ludo supreme gold Coupon Code के नाम मै बता देता हूँ। 78XXXCPUNQ, WELCOME1, UPIOFFER10, DAILY2, MEGAUPI4, MEGAOFFER1, CASHBONUS । Referral Code : 78XXXCPUNQ का इश्तेमाल करके 100 रूपए Bonus प्राप्त कर सकते हो ।
पैसे Add करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
- स्टेप 1 – Setting पर क्लिक करें
- स्टेप 2 – My Balances पर क्लिक करें
- स्टेप 3 – Add पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – Amount भरे और Referral/Coupons पर क्लिक करें
- स्टेप 5 – Referral/Coupons में 78XXXCPUNQ भरें
- स्टेप 6 – Add Money पर क्लिक करें
- step 7 – Payment method चुने और पैसे Add करें
इस गेम में हर समय काफी बड़ी संख्या में कांटेस्ट चलते रहते हैं लेकिन आप नये है तो आपको या तो फ्री वाले कांटेस्ट को ज्वाइन करना चाहिए ।
जब आपको या भरोसा होने लगे कि हम इस लूडो गेम से पैसे जीत रहे हैं तभी आप बड़े बड़े कांटेस्ट को ज्वाइन करें फिर ज्वाइन करके इससे पैसे कमा सकते हैं।
Ludo Supreme Gold से पैसे कैसे Withdrawal करें?
Zupee App में आप ₹1 से लेकर ₹25,000 एक बार में निकाल सकते हो। जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या यूपीआई के माध्यम से तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं।
अधिक पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट करनी होती है। PAN Card, Driving Licence और Voter ID Card से अपनी KYC कम्पलीट कर सकते हो। पैसे withdrawal करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे
1. सर्प्रथम आप इस ऐप को ओपन करें और सबसे ऊपर मनी दिखाई देगा उस पर क्लिक करें । जिससे आप गेम के वॉलेट में चले जाते हैं।
2. इस वॉलेट में दूसरे नंबर पर आपको withdraw अमाउंट का ऑप्शन दिखाई देता है इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही नये पेज पर Amount डालना होता है और Withdraw Modes में UPI ID या Bank अकाउंट को चुनना है.
4. जब आप UPI ID को चुनते हो तो UPI Id डालकर पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो वहीं Bank अकाउंट चुनने पर Account Holder Name, IFSC Code , Account Number भरना होता है.
Zupee App में Bonus और Cashback क्या है ?
Bonus –इसका इश्तेमाल टूर्नामेंट में सिर्फ 1% ही कर सकते हो। उदाहरण के लिए मान लीजिये आप 100 रूपए का टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं तो 1 रूपए बोनस से कटेगा बाकि 99 रूपए आपके जमा किये हुए या जीते हुए रूपए से काटेंगे
Cashback – इसका इश्तेमाल भी आप टूर्नामेंट खेलने के लिए कर सकते हो। टूर्नामेंट की एंट्री फीस का कुछ हिस्सा Cashback से लिया जाता है कुछ हिस्सा Bonus से और बाकि हिस्सा जमा किये हुए या जीते हुए रूपए से लिया जाता है।
Ludo Supreme Gold Real or Fake ?
दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि ludo supreme gold Real or Fake है ? यह गेम क्या वास्तव में पैसे देता है? या फिर यह कोई फेक गेम है ? ।
तो दोस्तों मेरा जवाब है जी हां आप इस गेम के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस गेम में कुछ कमियां है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है नही तो आप अपने पैसे खो दोगे।
मैंने इस गेम का रिव्यु पोस्ट लिखा है जिसमे मैंने मुख्या टॉपिक को कवर किया है और गेम के बारे में सारी सच्चाई बताई है लोगों ने भी उस पोस्ट में अपना एक्सपीरियंस साझा किया है। पोस्ट का लिंक मैंने नीचे दिया है आप उसको पढ़ सकते हैं।
Ludo Supreme Gold Refer and Earn
दोस्तों जिस तरह से हर एक ऑनलाइन अर्निंग एप में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन होता है उसी तरह लूडो सुप्रीम गोल्ड एप्स में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन दिया गया है।
जिसके माध्यम से आप रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते हैं यदि आप इस गेम को अन्य लोगों से डाउनलोड करवाते हैं और वह आपके रेफर से इस गेम को डाउनलोड करते हैं तो आपको कैशबैक और बोनस मिलता हैं।
यदि आप इस गेम को अन्य दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो आपको एक रेफर पर १०५ रुपए तक मिलते हैं। इसमेंआपके दोस्त के sign up करने पर 5 रूपए बोनस और पैसे Add करने पर 100 रूपए तक कैशबैक मिलता हैं
ludo supreme gold customer care number?
ludo supreme का कोई customer care number नहीं है यदि आपको इस गेम में कोई समस्या हो रही है या कुछ पता करना है तो आप इस गेम में टिकट डालकर उन तक पहुंचा सकते हैं इस गेम में टिकट डालने का ऑप्शन आपको how to play के नीचे मिल जायेगा जोकि helpdisk के नाम से होगा।
अंतिम शब्द
दोस्तों आप इस गेम को तभी डाऊनलोड करें जब आप को लूडो गेम खेलने में इंटरेस्ट हो यदि आप लूडो गेम खेलना पसंद करते हैं तो आप इस गेम को खेल सकते हैं शुरुआती समय में आप इस गेम में फ्री में लीक्स को ज्वाइन करें और जब आपको इस गेम में रुचि आने लगे तभी आप इस गेम में पैसे लगाएं अन्यथा इस गेम में पैसे ना लगाएं।
आशा करते हैं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप समझ गये होंगे की लूडो सुप्रीम गोल्ड क्या है ? लूडो सुप्रीम गोल्ड से पैसे कैसे कमाए ? लूडो सुप्रीम गोल्ड डाउनलोड कैसे करें ? ludo supreme gold Real or Fake है ?
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर से जरूर कर तथा यदि आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछे हम आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे धन्यवाद…
Related Post
Aap agr free content khel khel ke paise jeet kar withdraw kr rhe hain to ye apke sath kuch game ke bad kabhi v aap paise lga ke kheloge to ye aapko haarna hi h maan ke chaliye ..qki isme ye paise ko recover kr lete hain….fir 1:70 paise wale content ko game se hta diya jata h taki aap jada paise wale content pe daw khele aur haare…..yhi same mere sath v yhi hua h…
अपनी बात रखने के लिए, थैंक्स
आपने लूडो गेम से पैसे कमाने का तरीका काफी अच्छे से समझाया है।
इस से लूडो खेले वालो को काफी फ़ायदा होगा।
thank You
Money kitne time ke baad account me aata h
Money kitne time ke baad account me aata h
Turant aa jaata h UPI PAYMENT SYSTEM DIYA H
कोई वेवसाइट नही