Ludo king में free Theme कैसे लें ?

Ludo king नये नये इवेंट या फेस्टिवल पर नई नई थीम लाता रहता है इन Theme के साथ लूडो खलने का मजा दुगना हो जाता है. यहाँ मै ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप ludo king theme फ्री में ले सकते हैं.

उससे पहले Ludo king के बारे में कुछ बातें जान लेते हैं जिससे जिनको इस गेम के बारे में जानकारी नही भी हो भी वो इसके बारे में जान जाये

Ludo king क्या है?

Ludo king एक ऐसा गेमिंग एप्प है जिसमे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने दोस्तों के साथ लूडो गेम खेल सकते हो. इस गेम को प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

इस गेम में आप ऑनलाइन 5 और 6 लोगों के साथ भी लूडो खेल सकते हो और लूडो खेलने के साथ ही उनसे ऑनलाइन बातें भी कर सकते हो. Ludo king के बारे में detail में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़ें

ludo king theme क्या है?

ludo king theme
ludo king theme

एक तरह से यह गेम का डिजाईन ही है जिसे अप्लाई करने पर गेम का डिजाईन बदल जाता है जिससे गेम देखने में और खेलने में काफी आकर्षक लगता है.

किसी भी थीम को अप्लाई करने पर Ludo board, गोटिक, गेम बैकग्राउंड आदि का डिजाईन आदि बदल जाता है. इसको इस तरह से समझिये मान लीजिये आपने Nature Theme को अप्लाई किया

तब ludo king में आपको Nature के होने का अहसास होगा और Ludo बोर्ड का डिजाईन इस तरह हो जायेगा जैसा आप Nature में होने पर महसूश करते हो.

ludo king में कई सारी थीम दी गयी है जैसे की Nature Theme, Egypt Theme, Disco Theme, Marble Theme, Candy Theme, Winter Theme, Penguin Theme, Battle Theme इत्यादि

इन सभी थीम को लेने के लिए पैसे देने पड़ते हैं या फिर Ad देखने पड़ते हैं सभी थीम की अपनी अपनी Requirement होती है किसी में कम ads देखने पड़ते हैं तो किसी में ज्यादा ads

कुछ थीम ऐसी भी हैं जिनको आप पैसे से खरीद सकते हो वहीं कुछ थीम ऐसी हैं जिनको लेने के लिए king pass या amazon Prime Membership लेनी पडती है.

Sui Dhaaga Theme ही ऐसी थीम हैं जो की वो लोग बिलकुल फ्री में ले सकते हैं जिन्होंने amazon Prime Membership ले रखी है इस थीम को लेने के लिए आपको Ludo गेम में अपने amazon अकाउंट से लॉग इन करना है.

Theme Name Requirement
Nature Theme 49 Ads
Egypt Theme149 Ads
Disco theme180 Rs
Marble ThemeKing Pass
Candy Theme 79 Ads
Winter Theme 129 Ads
Penguin Theme89 Ads
Battle Theme 99 Ads
Diwali Theme180 Rs
Pirate Theme99 Ads
Sui Dhaaga ThemeAmazon Prime Membership

Ludo king में free Theme कैसे लें ?

How to get Ludo King themes free : जैसा की अपने उपर थीम का चार्ट देखा होगा जिसमे लगभग सभी थीम ऐसी हैं जिनको advertisement देखकर ले सकते हो. एक तरह से यह सभी फ्री थीम ही है क्योंकि इसमें आपको कोई भी पैसा नही देना है.

थीम को पाने के लिए Ads देखना होगा जब आपके सभी ads पूरे हो जायेंगे यानि की जब आप किसी थीम के लिए सारे ads को देख लोगे तो वो थीम Unlock हो जाएगी

इसके बाद आप उस थीम को अप्लाई करके लूडो गेम खेल सकते हो. इसी तरह ही बाकि थीम को भी लेने के लिए Ads देखने होंगे और उनको भी इसी तरह ads देखकर ले सकते हो

Ludo king में Theme कैसे खरीदें ?

गेम में Disco थीम और Diwali थीम ही ऐसी दो थीम हैं जिनको पैसे से खरीदा जा सकता है इसके अलावा Marble थीम को लेने के लिए King pass होना चाहिए जिसको लेने के लिए 480 रूपए देने होते हैं.

किसी भी थीम को लेने के लिए उस पर क्लिक करना है इसके बाद 180 रूपए पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे Buy का बटन लिखा होगा आपको Buy बटन पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद पेमेंट कर देनी है अगर आपका UPI अकाउंट बना हुआ है तो वो आटोमेटिक UPI ID ले लेगा जिसके बाद आपको पेमेंट कर देनी है पेमेंट के बाद थीम Unlock हो जाएगी

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको ludo king theme के बारे में सारी बातें अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप “Ludo king में free Theme कैसे लें ?” ये भी समझ गये होंगे की

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page