Ludo king क्या है ? In hindi, कैसे जीतें ? कैसे खेलें ? ट्रिक ?

ludo king in hindi : दोस्तों क्या आप लूडो गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको लूडो किंग गेम के बारे में जरूर पता होना चाहिए इस पोस्ट में हम लूडो किंग के बारे में जानकारी हासिल करेंगे

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लूडो किंग गेम क्या है? कैसे खेलते हैं? लूडो किंग गेम में अकाउंट कैसे बनाएं ? लूडो किंग गेम को डाउनलोड कैसे करें? और लूडो किंग गेम में फ्रेंड के साथ ऑनलाइन गेम कैसे खेले ?

दोस्तों यदि आप लूडो किंग गेम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे

ludu kaise jite, ludo king kaise jite, ludo king game kaise jite, ludo kaise jeete, ludo kaise khele, ludo king trick, ludo king hack, how to win ludo in hindi etc

Ludo king information in hindi

लूडो किंग एक ऑनलाइन या ऑफलाइन लूडो खेलने वाला गेमिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप लूडो गेम खेलने का मजा ले सकते हैं.

इस एप्लीकेशन में आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो खेल सकते हो व कंप्यूटर के साथ लूडो खेलने का मजा ले सकते हैं। इस गेम ने बच्चों, बडो और बूढों को अपना दीवाना बनाया हुआ है.

Ludo king, Lockdown में लोगों का समय काटने के लिए सबसे पसंदीदा एप बनी शायद यही वजह से है इस लूडो एप के बाकि लूडो एप से सबसे ज्यादा डाउनलोड का रिकॉर्ड है.

ludo king को प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 4.4 स्टार इसकी रेटिंग है. साइज़ की बात करें तो इसका size 54 MB है.

यह एप्लीकेशन बहुत ही शानदार लूडो गेम खेलने वाला एप्लीकेशन है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी इसको डाउनलोड करके लूडो खेलने का मजा सकते हैं.

लूडो किंग कैसे डाउनलोड करें ?

ludo king in hindi : लूडो डाउनलोड कैसे करें? ऐसा करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा

Step 1- गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और उसमें लूडो किंग लिखकर सर्च करें।

Step 2- आपको लूडो किंग गेम का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके गेम को डाउनलोड करें।

Step 3 – गेम डाउनलोड होने के बाद यह अपने आप ही आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है।

लूडो किंग में अकाउंट कैसे बनाये

लूडो किंग में अकाउंट बनाना काफी आसान है अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

Step 1 – सर्वप्रथम लूडो किंग गेम को ओपन करें।

Step 2 – अपनी भाषा चुने और Next बटन पर क्लिक करें

Step 3 – अकाउंट बनाने के लिए Login with Facebook या फिर Play as Guest पर क्लिक करें ।

Step 4 – Facebook से लॉग इन करने के लिए ID और पास्वोर्ड डालकर लॉग इन कर लें

Step 5 – Guest अकाउंट बनाने के लिए Play as Guest पर क्लिक करें

स्टेप 6 – इसके बाद अपनी Country सेलेक्ट करें और अपनी प्रोफाइल सेलेक्ट करें फिर Continue पर क्लिक करें

इसके बाद Welcome मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आपने पहले कभी लूडो खेला है ? इस तरह से आप लूडो किंग पर अकाउंट बना सकते हैं और खेलना शुरू कर सकते हो

लूडो किंग कैसे खेले ?

ludo king in hindi : लूडो किंग में लूडो उसी तरह खेला जाता है जिस तरह असल लूडो खेला जाता है हालाँकि अलग अलग लूडो गेम में खेलने का नियम थोडा अलग होता है.

इस गेम में जब आप लूडो खेलेंगे तो नंबर आने पर गोटिक अपने आप चलेंगी बाकि लूडो किंग गेम खेलना काफी आसान है जिनको नही भी आता होगा वो भी सीख जायेंगे आसानी से

लूडो किंग में लूडो खेलने के लिए 4 मोड़ दिए गये हैं जो की इस प्रकार है.

प्ले ऑनलाइन – इसमें ऑनलाइन मौजूद लोगों के साथ लूडो खेल सकते हो. ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए इन्टरनेट ऑन होना चाहिए. इसमें भी 4 मोड दिए होते हैं.

  • Quick – जब आप Quick Mode खेलते हो तो इसमें पहली टोकन को home पर पहुंचना होता है जो यह पहले कर लेता है वो गेम जीत जाता है
  • Classic – इस मोड में गेम उसी तरह खेला जाता है जिस तरह असल लूडो गेम खेला जाता है यानि की जिसके चारो टोकन सबसे पहले होम पर पहुँच जायेंगे वो जीत जायेगा
  • Popular – इस मोड में Undo Feature दिया गया है जिसकी मदद से आप पासे को दोबारा से चल सकते हो. पासे को दोबारा चलने के लिए Diamond की जरूरत पडती है.
  • Mask Mode – यह काफी मजेदार मोड है इसमें लूडो बोर्ड के 8 खानों में वायरस होता है. Token को मास्क और sanitizer से बचाया जा सकता है.

प्ले विथ फ्रेंड्स – इसमें आप रूम बनाकर अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन घर बैठे खेल सकते हो. इसको खेलने के लिए इन्टरनेट चालू होना चाहिए.

इसमें एक साथ 5 और 6 लोगों के साथ लूडो खेलने का भी विकल्प दिया है साथ ही लूडो खेलते समय दोस्तों से वौइस् चैट कर सकते हो.

Computer – इसको खेलने के लिए इन्टरनेट की जरूरत नही है आप ऑफलाइन कंप्यूटर के साथ लूडो खेल सकते हो और समय व्यतीत कर सकते हो.

Pass N Play – इसमें भी आप अपने दोस्तों के साथ घर बैठे ऑफलाइन लूडो खेल सकते हो. यानि की जब आप अपनी चाली चलेंगे तब आटोमेटिक आपके दोस्त की चाली आ जाएगी.

लूडो किंग खेलने के नियम ?

लूडो खेलने के नियम काफी सिंपल है

  1. 6 आने पर ही गोटिक खुलेगी और इसके बाद आगे बढ़ेगी
  2. 6 आने पर आप दोबारा अपनी चाली चलेंगे
  3. 1 आने पर गोटिक नही खुलेगी और न आगे बढ़ेगी
  4. गोटिक के फिनिश लाइन पहुँचने पर भी आप दोबारा चाली चलेंगे
  5. 6 आने पर आप दोबारा चाली चलेंगे
  6. सभी गोटिक को घर पहुचना होगा
  7. अपने विरोधी टीम की गोटिक को पीटना होगा
  8. गोटिक को पीटने पर दोबारा चाली मिलेगी
  9. 3 बार 6 आने पर तीसरी बार 6 नही माना जायेगा
  10. दो गोटियों को एक साथ नही पीट सकते

लूडो किंग में कस्टम गेम कैसे खेले ?

बहुत से लोगों को पता नही होता की घर बैठे लूडो किंग में फ्रेंड के साथ ऑनलाइन कैसे खेले ? आपको बता दूँ आप Costom गेम बनाकर दोस्तों के साथ खेल सकते हो

कस्टम गेम में आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन घर बैठे लूडो खेल सकते हो. इसके लिए किसी को एक कस्टम रूम बनाना होता है जिसमे एक कोड मिलता है आप उस कोड को दोस्तों को देना होता है.

इसमें क्रिएट बटन के बगल में ज्वाइन का भी आप्शन दिया होता है जब आपका दोस्त उस कोड को डालता है तो वह भी आपके कस्टम वाले गेम में जुड़ जाता है

इसी तरह आप 2,3, 4,5 एवं 6 लोगों के साथ कस्टम गेम खेल सकते हैं बस आपको यह करना है कि कस्टम गेम के कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है जिससे कि वह उस कोड को डाल कर आप के गेम में एंटर हो सके।

लूडो किंग में बार-बार कैसे जीते ?

दोस्तों लूडो किंग गेम में यदि आप बार-बार मैच को जीतना चाहते हैं तो आपको लूडो किंग गेम के रूल को खूब अच्छे से फॉलो करना चाहिए और किस तरह से कौन सी गिट्टी कहां बड़ा बढ़ानी है इस को ध्यान पूर्वक समझना चाहिए जब आप अपने गिट्टी को बुद्धिमानी से बढ़ाते हैं तो आप इस गेम को ज्यादा से ज्यादा जीत सकते हैं।

लूडो किंग में फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजें ?

आप जिस किसी के साथ लूडो खेल रहे होते हो तब उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है इसके बाद उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिए Add As Buddy पर क्लिक करना है.

इसके बाद फ्रेंड रिक्वेस्ट उसके पास चली जाएगी इसके अलावा आप Theme के उपर Group वाले आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं जिसके बाद Buddies का विकल्प दिखाई देगा

Buddies पर क्लिक करते ही खेले ऑनलाइन लोगों की प्रोफाइल दिख जाएगी. जितने लोगों को अपने रिक्वेस्ट भेजी होगी वहां पर उनकी प्रोफाइल दिखाई देगी.

लूडो किंग में वौइस् चैट कैसे करें ?

लूडो किंग में अपने दोस्तों के साथ वौइस् चैट करने कभी आप्शन दिया है यानि गेम खेलते वक़्त आप उनसे बात भी कर सकते हो इसके लिए जब आप कस्टम रूम बनाने के लिए Play with Friends पर क्लिक करेंगे तभी Voice chat का विकल्प दिखाई देगा

आपको Voice chat पर टिक कर देना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है. जब आप रूम बना लेते हो और Room code से आपके दोस्त ज्वाइन हो जाते हैं तब आप उनसे voice चैट करके गेम खेल सकते हो .

लूडो किंग में 6 कैसे लाये


दोस्तों यदि लूडो किंग में आपको ज्यादा से ज्यादा 6 लाना है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ ट्रिक्स को फॉलो करना है जिसके मदद से अधिक संभावनाएं हैं कि 6 अधिक आये।

पहला जब भी आप लूडो गेम को खेलें तो रेड कलर वाली घर को ही चुने क्योंकि ऐसा देखा जाता है कि जो रेड कलर का घर होता है उसकी गोटी में इसलिए आप रेड कलर को ही सेलेक्ट करें

ट्रिक दो दोस्तों जब आप गोपी को चलते हैं तो आप गोटी चलने से पहले गोटी पर अपना पूरा अंगूठा रखकर प्रेस करें इससे ज्यादा संभावना है कि 6 अधिक बार आए

कृष 3 दोस्तों यदि आप अधिक बार चलाना चाहते हैं तो यह ट्रिक काफी पॉपुलर ट्रिक है आपको करना क्या है कि आपको कुछ सेकंड गोटी चलने से पहले उसे होल्ड करके चलना होगा तो ऐसा करने से है आने की संभावना काफी अधिक हो जाती है।

लूडो किंग में Coins क्या है कैसे बढ़ाये ?

1 लूडो गेम जेब में कॉइंस बढ़ाने के लिए आपको लूडो किंग में चल रहे हैं एडवर्टाइजमेंट को अधिक से अधिक देखना होगा जिससे आपको अधिक पॉइंट मिलता है।

लूडो किंग गेम में अधिक कॉइंस पाने के लिए आपको अधिक से अधिक मैच खेलना होगा जिससे आप को और अधिक पॉइंट मिलेंगे

लूडो किंग गेम आपको प्रतिदिन लॉगइन करना है क्योंकि लूडो किंग गेम प्रतिदिन लोगिन करने के लिए भी आपको रिवाज मिलता है इसलिए आप इस गेम को प्रतिदिन लॉगिन करें और अधिक से अधिक पॉइंट कमाए।

यदि आप इस जेल के अंदर से रिलेटेड गेम को इंस्टॉल करते हैं तो आपको लगभग एक गेम इंस्टॉल करने के 5000 पॉइंट देते हैं इस तरह से आप जी अन्य गेम को स्टार्ट कर के भी अधिक से अधिक पॉइंट्स कमा सकते हैं

लूडो किंग से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तो आप लूडो किंग गेम खेल कर पैसे नहीं कमा सकते हैं क्योंकि इसमें ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिया जाता है लेकिन यदि आप लूडो खेल कर पैसे कमाए जाते हैं तो मार्केट में आपको और भी कई सारे लूडो खेलने वाले गेम्स मिल जाएंगे यह के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन लूडो किंग गेम में आप केवल मनोरंजन ही कर सकते हैं और इस गेम से कोई भी पैसा नहीं कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द –

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि लूडो किंग गेम के बारे में जानकारी हासिल की और इस गेम से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में आपको बताया है

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा बताए गए यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

यदि आपके मन में ludo king in hindi पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछे हम आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य देंगे.

ये भी पढ़ें –

1 thought on “Ludo king क्या है ? In hindi, कैसे जीतें ? कैसे खेलें ? ट्रिक ?”

Leave a Comment