L & T Finance Loan Details, Status, Statement Check In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

L&T Finance एक लोन देने वाली कंपनी है. यह कंपनी बाइक, गाड़ी और कई तरह के लोन फाइनेंस करती है. Company ने कुछ समय पहले Planet By L & T Finance नाम से एक App लांच की है

जिसकी मदद से आप लोन अपने लोन को मैनेज कर सकते हो. आइये जानते हैं की इस एप का इश्तेमाल Loan की Details, उसका Status, उसका Statement और बाकि सारी चीजें कैसे पता करें ?

Planet By L & T Finance App क्या है ?

यह App L & T Finance कंपनी की App जिसके माध्यम से हम अपनी लोन से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस एप से हम अपनी Loan Details उसका Status, अकाउंट स्टेटमेंट और Loan Statement भी निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते हैं.

L & T Finance Loan Details कैसे चेक करें ?

लोन की डिटेल चेक करने के लिए सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके Planet By L & T Finance App को डाउनलोड करें लें औ उसमे अपना अकाउंट बना लें

अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए जब आप App को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो कुछ परमिशन मांगेगा जिसे Allow कर देना है फिर अपना भाषा चुनना है

फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और लॉग इन पर क्लिक करें इसके बाद OTP आयेगा जिसे भर दें और आगे का स्टेप फॉलो करके अकाउंट बना लें.

अकाउंट बनाने के बाद लोन की डिटेल कैसे चेक करें

L & T Finance Loan

जैसे ही आप अकाउंट बना लेंगे वैसे ही आपके लोन की डिटेल स्क्रीन पर शो होने लगेगी. लोन की फुल डिटेल देखने के लिए view Details पर क्लिक करें. जिसके बाद लोन की फुल डिटेल्स आपके सामने जाएगी

l & t finance लोन की EMI कैसे भरें ?

l & T finance लोन की EMI भरना काफी आसान है. L & T Finance लोन की EMI को Phonepe और Paytm के माध्यम से भर सकते हैं.

Planet By L & T Finance App से लोन की EMI भरने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

  • App को ओपन करें फिर उसमे लॉग इन कर लें
  • इसके बाद Quick Pay पर क्लिक करें
  • अपना पेमेंट मेथड चुने और और फिर पेमेंट कर दें

L & T finance Limited loan statement

l & t Finance Limited में loan statement निकालना काफी आसान है. इसके लिए नीचे बताइए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करे

  1. App को ओपन करें फिर उसमे लॉग इन कर लें
  2. इसके बाद View Details पर क्लिक करें
  3. अब नीचे स्क्रॉल करें फिर Download Statement पर क्लिक करें
  4. अब आपका Statement पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा
L & T Finance Loan

लोन स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में रहता है जिसे ओपन करने के लिए पहले अपनी Date of Birth फिर अपने मोबाइल नंबर के आखिरी के 4 डिजिट भरने है यानि Date of birth + Last 4 Digit Mobile Number

इतना भरने के बाद आपका Loan Statement ओपन हो जायेगा जिसे आप देख सकते हो.

उम्मीद करता हूँ L & T Finance Loan Details, Status, Statement कैसे Check करते हैं जानकारी मिल गयी होगी. इसी तरह की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.