Kuku FM Review : कितने काम की है ? सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहिए ? फायदा ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kuku FM Review : Kuku FM एक ऑडियो बुक है आपने Youtubers से इस App के बारे में बहुत सुना होगा और Youtube पर Advertisement भी देखा होगा. क्या वाकई में यह App काम की है ? क्या हमे इसका इश्तेमाल करना चाहिए ? क्या हमे इसका प्लान लेना चाहिए ?

अगर आप जानना चाहते हैं की Kuku FM कितने काम की App है ? क्या वाकई में इसके इश्तेमाल से कोई फायदा है ? तो यहाँ मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ इस आर्टिकल के जरिये हम Kuku FM का Review करने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

Kuku FM क्या है ?

Kuku FM एक ऑडियो बुक है जहाँ पर आप दुनिया की 10,000 से ज्यादा पोपुलर Books की समरी सुन सकते हैं और उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं. Kuku FM पर बेस्ट सेल्लिंग Books जैसे Rich Dad Poor Dad, The power of Habit, Think And Grow Rich, The Total Money Makerover, The Psychology of Money, Atomic Habit और गीता ज्ञान की समरी मौजूद है

अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं या फिर अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हैं तो इन किताबों को जरूर सुनना चाहिए. बड़े Youtuber और ब्लॉगर भी इन किताबों को पढने की सलाह देते हैं क्योंकि इनमे जीवन को जीने और अपने जीवन को खुशहाल बनाने के सभी रास्तों के बारे में बताया गया है.

टॉप सेल्लिंग बुक को पढने के लिए इसका प्रीमियम प्लान लेना पड़ता है. इसका मंथली प्लान 99 रूपए और सालाना प्लान 399 रूपए/15 Month है और 2 साल का प्लान ५९९ रूपए/24 month है लेकिन कूपन कोड : KUSAY2959 के इश्तेमाल से आप सब्सक्रिप्शन प्लान में 50% छूट प्राप्त कर सकते हैं यानि मंथली प्लान 49 रूपए और सालाना प्लान 199 रूपए में प्राप्त कर सकते हो.

Download Kuku FM

Kuku FM Review

Kuku FM का इश्तेमाल क्यों करना चाहिए ?

जैसा की हमने पहले ही बताया हूँ Kuku FM पर 10,000 से ज्यादा पोपुलर Books की समरी मौजूद है इनमे से कुछ books जिनके नाम Rich Dad Poor Dad, The power of Habit, Think And Grow Rich, The Total Money Makerover, The Psychology of Money, Atomic Habit, Geeta gyan है, बहुत ही ज्यादा पोपुलर है.

इन किताबों में जीवन की सभी परेशानी का समाधान मौजूद है. गीता ज्ञान के बारे में आपने जरूर सुना होगा की इसमें संसार की सभी परशानी का हल मौजूद है. इसी तरह ही The Psychology of Money हमे पैसे की पीछे की Psychology को बताती है जिससे आप समझ सकते हैं की आखिर पैसे की फितरत क्या है और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं ?

इसी तरह ही Automic Habit किताब हमे यह बताती है की हम अपनी छोटी छोटी आदतों में बदलाव करके कितना बड़ा बदलाव ला सकते हैं और Rich Dad Poor Dad के बारे में तो आपने जरूर सुना ही होगा जो की बिज़नस पर आधारित है और बहुत ही मजेदार किताब है. यह सारी किताबे आप मात्र 49 रूपए में सुन सकते हैं और अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं

आपको बता दूँ काफी बड़े Youtuber जैसे seeken, Invest Mindset, Mister Pitron, Great Ideas Great Life अपने वीडियो में इन्ही सब फेमस किताबों की लिखी बातों को ही बताते हैं और अभी तक न जाने कितने वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमाए हैं.

असल में आप किसी एक 10 मिनट की वीडियो को देखकर पूरी किताब में लिखी बातों को नही बताया जा सकता हैं लेकिन Kuku FM के माध्यम से इन किताबों की समरी को कभी भी कहीं भी काम करते हुए भी सुन सकते हैं. आप ट्रेवल करते समय ऑडियो को सुन सकते हैं या फिर आप काम करते समय में भी ऑडियो को सुन सकते हैं.

बस आपको एअरफोन लगाना है और सुनते जाना है. kuku FM पर नई नई लांच books की समरी को भी सुन सकते है. इस App पर शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके अश्नीर ग्रोवर द्वारा लिखी किताब दोगलापान और Super Shark Anupam Mittal की समरी सुन सकते हैं.

इस अप्प के माध्यम से चाणक्य नीति, अंकुर वारीको की Get Epic Shit Done, बुध निर्वाण की राह पर, How to Justify Your Own Salary, Power of Habit, The 5 AM Club, Sandeep Maheshwari : How the boy of Delhi Became a Source of Inspiration की किताबों की समरी सुन सकते हो.

इतनी सारी किताबों को समरी को आप मात्र 49 रूपए में सुन सकते हैं तो और क्या चाहिए ? अगर आप मार्किट में इनमे से किसी एक किताब को भी खरीदेंगे तो उसका प्राइस 200 रूपए से ज्यादा ही होगा और किताब भी आपको खुद पढकर समझना होगा तो इस हिसाब से यह बहुत ही फायदे का सौदा है जिसका जल्दी से जल्दी ऑफर खत्म होने से पहले लाभ ले लेना चाहिए

Books को Audio में सुनने से समझ आयेगा ?

कई लोग सोचते हैं की आज के समय में हमे youtube या Instagram पर वीडियो कंटेंट के जरिये कोई भी जानकारी ज्यादा अच्छे से समझ आ जाती है तो हम Kuku FM का इश्तेमाल क्यों करें ? तो मै ऐसे लोगों को कहना चाहूँगा की या तो आपने इसका इश्तेमाल किया नही है और अगर आपने किया होता तो ऐसा नही सोचते

आज के समय में लोग कंटेंट को वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट के फॉर्म में उपभोग करते हैं जिसमे से वीडियो के फॉर्म में कंटेंट को उपभोग करना ज्यादा entertaining होता है लेकिन इसका मतलब यह नही है की ऑडियो और टेक्स्ट फॉर्मेट में कंटेंट को उपभोग किया ही नही जा सकता है

Kuku FM पर Books की समरी को काफी अच्छे तरीके से सुनाया जाता है जिससे आपको सारी चीजें अछ्छे से समझ आ जाती है और आप सुनते चले जाते हो. असल में इस एप में किताबों की समरी को श्रोता के हिसाब से ही रिकॉर्ड किया गया है तो अगर आप एक बार इसको सुनने लगोगे तो शायद ही इसको छोड़ पाओगे

सम्बंधित पोस्ट

👉Kuku FM Free subscription coupon code : GVDXO3524, Get 100% Discount ?
👉KUKU FM Audiobook vs Youtube : कौन बेस्ट है ?

अंतिम शब्द – जिंदगी में आगे बढ़ने हमे सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है अगर हम सही मार्ग पर चलते हैं तो हमारा जीवन जरूर सफल होता है और जीवन में कोई परेशानी भी नही आती है. बड़े बड़े लेखको ने अपनी किताबों में ज्ञान से भरपूर चीजों को बताया है जिनको आप Kuku FM पर सुन सकते हो और अमल में ला सकते हो.

मेरी सलाह है की आप इन किताबों को जरूर से जरूर पढ़ें ताकि आप काफी स्मार्ट बने और अपने अंदर समझदारी लाये. अगर आप एक लड़की है तो मै गीता ज्ञान को सुनने की सलाह जरूर दूंगा वहीं लड़के लोगों को औतोमिक हैबिट, रिच डैड पूर डैड और साइकोलोजी ऑफ़ मनी को सुनने की सलाह दूंगा.

Download Kuku FM

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.