KUKU FM Audiobook vs Youtube : कौन बेस्ट है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आपने KUKU FM Audiobook के बारे में जरूर सुना होगा। इस App में 10,000 से ज्यादा Audiobook मौजूद है। इस एप में आपको सभी तरह की ऑडियोबुक जैसे Funny, Motivational, Inspiration, Success etc सुन सकते हैं.

KUKU FM पूरी तरह से फ्री नही है, इसमें बेस्ट सेल्लिंग बुक को पढने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है जो की मंथली 99 रूपए और सालाना 999 रूपए होता है।

बहुत से लोगों का यह सोचना है जब हम Youtube पर Books सुमरी को देखकर ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं तो KUKU FM App का इश्तेमाल क्यों करें ? आखिर हमे KUKU FM का प्लान लेने से फायदा क्या है ?

अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो यहाँ मै आपको ऐसे रीज़न दूंगा जिससे आपको समझ आ जायेगा की ऑडियो बुक के लिए Youtube से बेस्ट KUKU FM है तो चलिए जान लेते हैं।

KUKU FM Audiobook vs Youtube

1.Youtube पर ऑडियोबुक के बहुत से चैनल है जो Books की सुमरी को वीडियो फॉर्मेट में स्टोरी के साथ दिखाते हैं जिससे चीजें ज्यादा अच्छे से समझ आती है लेकिन Youtube पर वीडियो 10 से 15 मिनट के ही होते हैं और उन वीडियो में बुक की पूरा सार नही बताया जा सकता है।

2.जब हम Youtube पर किसी बुक की सुमरी को सुनते हैं तो चीजों को उपर उपर से ही बताया जाता है जिससे हम उसकी गहराई तक नही पहुँच पाते हैं और बातों का मतलब कुछ और समझ लेते हैं। KUKU FM में किसी भी Audiobook के कई सारे एपिसोड होते हैं जिसमे टॉपिक को विस्तार से बताया जाता है

और हर एक बात को कहानी के माध्यम से समझाया जाता है जिससे हमारे दिमाग में हर एक बात अच्छे से बैठ जाती है. Youtube पर आपको वीडियो को समझने के लिए देखना जरूरी है तो अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हो या फिर घर पर लेटे हुए हो तो आपको वीडियो को देखना ही पड़ेगा।

अगर गलती से भी स्क्रीन बंद हो गयी तो वीडियो बंद हो जायेगा या फिर अगर वीडियो के बीच में Ads आ गया तो उसे काटने के लिए हाथ को बढ़ाना ही पड़ेगा वहीं अगर हम बात करें KUKU FM की तो आपको बस अपने कानो में इयरफोन लगाना है और सुनते जाना है।

3. KUKU FM में 10,000 ऑडियो बुक का संग्रह है आप इसमें Self Help, Love, Drama, Personal Finance, Horror, Historical, Religion etc केटेगरी की ऑडियोबुक को सुन सकते हो जबकि Youtube में आपको किसी भी केटेगरी की बुक को सुनने के लिए सर्च करना पड़ेगा

और आपको यह भी नही पता होता की कौन सी बुक अच्छी है और कौन सी नही इसके अलावा उस Youtuber ने ऑडियोबुक को अच्छे से एक्सप्लेन किया है या नही। ऐसे हमारे मन बहुत सारी confusion रहती है और फिर हम बिना कुछ सुने ही Youtube छोड़ देते हैं.

4.KUKU FM को सिर्फ Audiobook के लिए ही डिजाईन किया गया है जिससे आपका मन कभी भटकता नही है और जल्दी से निर्णय लेकर अच्छी ऑडियोबुक चुन लेता है फिर सुनने लगता है जबकि Youtube पर वीडियो की भरमार है और आपका ध्यान कब अपने काम से भटकर किसी दुसरे वीडियो पर चला जायेगा आपको पता भी नही चलेगा।

5.KUKU FM में Best Selling book को एक अलग केटेगरी में रखा गया है जिसमे Rich Dad Poor Dad, Chanakya Neeti, Power of Subconscious Mind, Trading Psychology, Improve Your Memory Power, Rich Nhi Wealthy Bano जैसी ढेरो बुक मौजूद है जिसको सुनकर आप अपनी जिन्दगी बदल सकते हो ।

जबकि Youtube में ऐसा कुछ नही है और आपको यह भी नही पता की कौन सा वीडियो अच्छा है और कौन सा ख़राब, किस वीडियो में काम की बात बताई गयी है किसमे नही, किस वीडियो को देखना चाहिए किस वीडियो को नही और ऐसे में आप कोई निर्णय नही ले पाते हो और अपना समय बर्बाद कर देते हो और न ही कुछ सीख पाते हो।

जिंदगी बदलने के लिए इन Books को जरूर पढ़ें

आज के समय में हर कोई दुखी है खासकर युवा जिनको आगे बढ़ने के लिए एक अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है। ऐसे युवा मोटिवेशन वीडियो देखकर कुछ समय के लिए मोटीवेट तो हो जाते हैं लेकिन उनको वास्तव में पता नही होता है की उनको करना क्या है और कैसे करना है।

अपनी परेशानी को दूर करने के लिए आपको उन रास्तो को पता होना चाहिए जो आपको एक मंजिल की तरफ ले जा सके साथ ह यह बता सके की आप कहाँ गलती कर रहे हो क्योंकि जब तक हमे यह पता नही चलेगा की हम कहाँ गलती कर रहे हैं तो उसको सुधार कर हम आगे भी नही बढ़ पाएंगे।

Kuku FM पर Top Writer द्वारा जो जिंदगी में अच्छे मुकाम हाशिल कर चुके हैं उनकी लिखी हुई books की ऑडियो समरी मौजूद है जिनको सुनकर आप अपनी जिदगी बदल सकते हो। जैसे जैसे आप किताब को सुनते जायेंगे आपको जिंदगी के वो राज पता चलेंगे बहुत से लोगों को नही पता होते।

KUKU FM Subscription Plan क्यों लेना चाहिए ?

इन्टरनेट पर आज सभी को फ्री की लत लग चुकी है वो किसी भी चीज के लिए एक पैसे खर्च नही करना चाहते. लोगों के दिमाग में यह बात घुस चुकी है की जब हमे सब फ्री का मिल रहा है तो उसके लिए पैसे क्यों दें।

जबकि शायद उनको पता नही है की इन्टरनेट पर कोई भी चीज वास्तव में फ्री नही है अगर कोई कंपनी आपको कोई चीज फ्री में दे रही है जैसे Youtube तो उनके लिए आप खुद एक प्रोडक्ट है जिसको बेचकर पैसे कमा रहे हैं और वो भी बार बार

बात करें KUKU FM Subscription Plan की तो इसका मंथली प्लान 99 रूपए है लेकिन अगर आप कूपन कोड GVDXO3524 का इश्तेमाल करते हो तो 50% छूट मिलेगी जिसके बाद Monthly Plan 49 रूपए का हो जायेगा।

आप मात्र 49 रूपए / Monthly देकर 10,000 ऑडियो बुक की समरी सुन सकते हो और बाकि लोगों से एक कदम आगे बढ़ सकते हो। KUKU FM Audiobook डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Related Post

👉Kuku FM Review : कितने काम की है ?
👉Kuku FM Coupon Code: GVDXO3524 , 50% off Guaranteed

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.